गुरुवार, 8 जून 2017

नौ स्थानांे पर 9 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

       बाड़मेर, 08 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र भूरटिया, शिव उपखंड मंे ताणूमानजी एवं फोगेरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ताणूमानजी, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र पनावडा, सिणधरी उपखण्ड में भूंका भगतसिंह एवं लोहिडी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भूंका भगतसिंह, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र मीठडा खुर्द, चौहटन उपखंड मंे बामणोर एवं अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामणोर, सिवाना उपखंड मंे अजीत एवं खेजडियाली के लिए ग्राम पंचायत अजीत तथा बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र बडनावा एवं भगवानपुरा मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

आमजन को राहत के साथ विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करें : गोयल

प्रभारी मंत्री गोयल ने जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा कर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
                बाड़मेर, 08 जून। आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान समेत विभिन्न योजनाआंे के तहत होने वाले विकास कार्याें मंे अगर गुणवत्ता संबंधित खामी पाई जाती है तो उनको व्यक्तिशः अवगत करवाए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से 30 जून तक पूरा करवाएं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के सर्वे मंे कोई भी परिवार वंचित नहीं रहे, इसके लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि पेयजल योजनाआंे के अंतिम छोर तक पानी पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के साथ अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्हांेने कहा कि अवैध कनेक्शन हटवाने मंे जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के प्रस्तावांे मंे राज्य सरकार के निर्देशांे की पालना करते हुए जन प्रतिनिधियांे के सुझावांे को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को केयर्न इंडिया की ओर से आरओ प्लांट लगाने से पूर्व टयूबवैल खुदाई का कार्य भी पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
                संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे टयूबवैल खुदवाने एवं प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही। जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियांे को खाद्य सामग्री का वितरण एवं प्राप्ति रसीद दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालित करने की बात कही। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सिवाना के पहाड़ी क्षेत्र मंे जल संरक्षण संरचनाआंे के निर्माण, पेयजल परियोजनाआंे एवं जन हित से जुड़े कई मुददे उठाए। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिले मंे क्षतिग्रस्त होदियों की मरम्मत करवाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिले मंे पशु शिविरांे के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने कहा कि जहां से मांग प्राप्त हो रही है वहां पशु शिविर एवं टैंकरांे से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी की जा रही है। उन्हांेने 1 जून से शुरू हुए दिव्यांगांे के चिन्हिकरण एवं पंजीकरण संबंधित अभियान की जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे से इसमंे सहयोग करने की अपील की। ताकि अधिकाधिक दिव्यांगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जा सके।

                सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने अवैध जल कनेक्शन हटवाने, पशुधन संरक्षण के लिए सेवण घास लगाने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणसिंह सोलंकी को बाड़मेर जिले मंे अकाल के परिपेक्ष्य मंे पशुधन के लिए चारे की आवश्यकता एवं उपलब्धता संबंधित रिपोर्ट सोमवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी ने चिकित्सा विभाग तथा डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल चौधरी ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की अब तक की प्रगति संबंधित जानकारी दी। बैठक मंे विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जल स्वावलंबन अभियान जन आंदोलन, सबकी भागीदारी जरूरी : गोयल

नेवरी ग्राम पंचायत के तिरसिंगड़ी गांव के मोलप तालाब मंे हुए श्रमदान मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ ग्रामीण शामिल हुए।
                बाड़मेर, 08 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सरकारी अभियान नहीं है, यह जन आंदोलन है। इसमंे सबकी भागीदारी जरूरी है। इसके जरिए हम आने वाले कल को संवार सकते हैं। हमारे पूर्वजांे ने तालाब बनाने के साथ इनका संरक्षण किया है। इसको परंपरा को बनाए रखना है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की नेवरी ग्राम पंचायत के तिरसिंगड़ी गांव के मोलप तालाब मंे श्रमदान के उपरांत ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि श्रमदान मंे आमजन की भागीदारी के जरिए जल संरक्षण का प्रयास सार्थक होगा। साथ ही यह आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण बेहद सफल रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का ही सुखद परिणाम है कि पहले चरण के कार्यों से प्रदेश के कुल 295 ब्लॉकों में से अब 50 ब्लॉक सुरक्षित जोन की श्रेणी मे आ चुके हैं। गोयल ने कहा कि पूरे देश की तुलना में राजस्थान में 1.47 प्रतिशत भूजल और 1.1 प्रतिशत सतही जल है। प्रदेश में उपलब्ध जल का 93 प्रतिशत लवणीय, 50 प्रतिशत फलोराइड युक्त और 53 प्रतिशत नाइट्रेट युक्त है। ऐसे में जल को सुरक्षित करके ही आने वाले कल को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए लोगांें को पानी को बचाने के लिए भी जागरूकता भी लानी होगी। प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा के जरिए भूमि सुधार के कार्य करवाने एवं श्रमिक कार्ड बनाकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इससे पहले तिरसिंगड़ी मंे जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बलराजसिंह, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, नायब तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे एवं सैकड़ांे ग्रामीणांे ने श्रमदान किया।

                जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति इस पुनीत कार्य मंे सहभागिता निभाएगा तो बारिश के जल संरक्षण के साथ पेयजल संकट से निपटना आसान हो जाएगा। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे श्रमदान, सामग्री एवं धनराशि के माध्यम से जनता ने अपना योगदान दिया है। इसकी बदौलत जल संरक्षण में नए आयाम स्थापित हुए है। उन्हांेने जल संरक्षण कार्याें के लिए ग्रामीणांे का आभार जताया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि तिरसिंगड़ी के ग्रामीणांे ने श्रमदान के जरिए मिसाल कायम की है। उन्हांेने तालाब एवं स्थानीय मठ के पुरातन महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीणांे के लगातार प्रयासांे की बदौलत भीषण गर्मी मंे भी इस तालाब मंे पानी उपलब्ध है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले की जनता पशुधन पर निर्भर रही है। स्थानीय लोग पानी की कीमत को बखूबी जानते है, ऐसे मंे जल संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। तालाबांे को जीवित रखने मंे ग्रामीणांे ने सराहनीय भूमिका निभाई है। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करीब 6 हजार कार्याें मंे से 2600 कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्हांेने ग्रामीणांे के साथ विशेषकर महिलाआंे को इसको जन आंदोलन बनाने के लिए बधाई दी। इस दौरान उम्मेदसिंह अराबा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को अपने गांव एवं विकास का कार्य समझकर करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सबके सहयोग से बेहतर कार्य किया जाए, ताकि अधिकाधिक लोगांे को इसका फायदा मिल सके। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, उप प्रधान करनाराम, मुल्तानसिंह, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य रेखा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पहले मोलप तालाब पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे तथा अधिकारियांे ने पौधारोपण किया।













जिला स्तरीय जन सुनवाई में हुआ आम जन की समस्याओं का समाधान

बाड़मेर, 8 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आम जन की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले के विभिन्न स्थानों से विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की सुनवाई की। इस दौरान 186 प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भिजवाए गए। साथ ही कई प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को देते हुए मौके पर ही निस्तारण किया गया। जन सुनवाई के दौरान लाखाराम पुत्र वनाराम निवासी मिठडाऊ तहसील चौहटन द्वारा गलत खाता नम्बर में पेंशन जमा होने की शिकायत पर हाथो हाथ खाता संख्या सही दर्ज करवाकर राहत पहुंचाई गई। मिरे खां पुत्र उस्मान खां निवासी राजपुरा पंचायत समिति कल्याणपुर द्वारा जलग्रहण में टांका निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने संबंधी परिवेदना पर तथ्यात्मक जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किशनसिंह पुत्र केसरसिंह निवासी नीम्बला द्वारा परिवेदना प्रस्तुत की गई कि पंचायत समिति शिव की सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों के लिए टेण्डर ठेका दिया गया जो न्यूनतम मजदूरी से कम है, इस संबंध में विकास अधिकारी शिव से टेलीफोन पर वार्तानुसार बताया गया कि इस बारे में पुनः परीक्षण करवाकर शीध्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार जसोदा पत्नी शंकरलाल निवासी सदर थाने के पीछे न्यू भार्गव कालोनी बाडमेर द्वारा मकान निर्माण हेतु ऋण दिलाने बाबत प्रार्थना पत्र पर नगर परिषद आयुक्त को पात्रता की जांच कर प्रधानमंत्री जन आवास योजना शहरी द्वितीय चरण में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आसूदेवी पत्नी गोरधनाराम बिश्नोई आंगनवाडी कार्यकर्ता निवासी उपरला तहसील चौहटन द्वारा बकाया भुगतान दिलाने बाबत परिवेदना पर सीडीपीओ चौहटन से जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मांगीलाल बोथरा निवासी बाडमेर द्वारा खांचा भूमि दिलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर मूल भूखण्ड स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत कर खांचा भूमि के लिए आवेदन करने को कहा गया। बालाराम चौधरी पंचायत समिति सदस्य मालपुरा द्वारा मालपुरा गांव से राणासर खुर्द सडक की मरम्मत कराने संबंधी परिवेदना पर अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड बाडमेर द्वारा सडक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना द्वितीय में प्रस्तावित होना तथा स्वीकृति प्राप्त होने पर अपग्रडेशन का कार्य करवाया जाना बताया। ग्रामवासी राजस्व गांव जालीपा द्वारा एनएच 15 जालीपा तालाब से चक धोलका कटान रास्ता खोलने की परिवेदना पर तहसीलदार बाडमेर को रास्ते का नाप करवाकर बन्द रास्ता खोलने के निर्देश दिए।   
जन सुनवाई के दौरान सांगसिंह निवासी लूणू द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने, सफी मोहम्मद पुत्र नजर मोहम्मद निवासी बाडमेर द्वारा शौचालय राशि देने बाबत परिवाद पर पुर्नविलोकन करने, वीराराम पुत्र देदाराम निवासी बेरडों की ढाणी बलाऊ द्वारा खाद एवं बीज के लिए सरकारी मदद दिलाने, आईदानराम द्वारा बाडमेर चौहटन मार्ग पर लोक परिवहन सेवा की बसों को चौहटन चौराहे से रेल्वे स्टेशन होते हुए सिणधरी चौराहे तक प्रवेश देने, ग्रामवासी बैरडों की बस्ती ग्राम पंचायत सारला द्वारा पेयजल समस्या
के समाधान हेतु टयुबवेल स्वीकृत करवाने, नाथाराम पुत्र प्रभूराम मेघवाल निवासी घडोई नाडी जानीयाना द्वारा खातेदारी भूमि व ढाणी को षडयन्त्र पूर्वक हडप करने, आमजन वार्ड वासी 33 व 40 बाडमेर द्वारा सुचारू जलापूर्ति कराने, उमराव मोहम्मद पुत्र हबीब मोहम्मद निवासी बाडमेर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना दिलाने, बाबूलाल गोदारा निवासी बलदेव नगर बाडमेर द्वारा बिजली वोल्टेज अप डाउन होने, रेवंतसिंह पुत्र बागसिंह निवासी अलाणियों की ढाणी बान्दरा, सोहनलाल पुत्र भूराराम, हस्ताराम पुत्र पूनाराम, चेतन कुमार पुत्र पूनाराम, मोतीलाल पुत्र गोपाराम निवासी फागलिया द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडने, जरणानाथ मठ एवं ग्रामवासी भाडखा द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने, चिम्माराम निवासी बागावास द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये गये शौचालयों का भुगतान दिलाने, लूणकरण पुत्र भारताराम निवासी भीमडा द्वारा अल्पकालीन कृषि ऋण दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान विधायक मेवाराम जैन, सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
दिव्यांगों को हाथो हाथ पंजीयन स्लीप उपलब्ध कराई - जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के प्रथम चरण के तहत पांच दिव्यांगों का हाथो हाथ पंजीकरण करवाया जाकर पंजीयन स्लीप उपलब्ध कराई गई।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...