शनिवार, 11 अगस्त 2018

ग्राम सभाआंे मंे पहुंचे जिला कलक्टर,मतदान सूचियांे का हुआ पठन


पात्र व्यक्तियांे से मतदाता सूचियांे मंे नाम जुड़वाने की अपील

                बाड़मेर, 11 अगस्त। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले मंे शनिवार को ग्राम सभाआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान मतदाता सूचियांे का पठन एवं सत्यापन किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्राम सभाआंे मंे शामिल होकर पात्र व्यक्तियांे से मतदाता सूचियांे मंे नाम जुड़वाने की अपील की।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शनिवार को सरवड़ी एवं अराबा ग्राम पंचायत मंे आयोजित ग्राम सभाआंे मंे शामिल हुए। उन्हांेने संबंधित बीएलओ एवं अन्य कार्मिकांे से निर्वाचन संबंधित संपादित किए गए कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर की मौजूदगी मंे यहां मतदाता सूचियांे का पठन किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि 12 एवं 19 अगस्त को संबंधित मतदान केन्द्रांे पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने मतदान केन्द्र संबंधित जानकारी ले सकता है। इसके अलावा नाम जुड़वाया एवं संशोधित कराया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा कराना होगा। उन्हांेने समस्त मतदाताआंे से आगामी विधानसभा चुनाव मंे आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल मेहला, विकास अधिकारी सांवलराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आगामी दिनांे मंे पचपदरा मंे प्रस्तावित राजस्थान गौरव यात्रा के मददेनजर सभा स्थल एवं अन्य व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने अब तक की गई तैयारियांे की जानकारी लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।










मतदान केन्द्रांे पर 12 एवं 19 अगस्त को बीएलओ उपस्थित रहेंगे


               बाड़मेर,11 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के मददेनजर बाड़मेर जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विशेष अभियान के तहत निर्धारित तिथि 12 एवं 19 अगस्त को संबंधित बीएलओ सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। उन्हांेने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष अभियान की तिथि 12 एवं 19 अगस्त को संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अंकित होने की पुष्टि कर लें और कोई संशोधन की जरूरत लगे तो अंतिम प्रकाशन से पूर्व वह भी करवा लें।

शहादत को सलाम मानव श्रृंखला 14 को


सरहदी जिलांे मंे मानव श्रृंखला के जरिए देंगे देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश

                बाड़मेर,11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे 14 अगस्त को बाड़मेर समेत सरहदी चार जिलांे मंे शहादत को सलाम कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान 650 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल एवं सेना के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मंे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे भी शामिल होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है। प्रस्तावित मानव श्रृंखला स्थल पर तिरंगे एवं गुब्बारे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम का समग्र प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को सहायक प्रभारी बनाया गया है। उपखंड क्षेत्र मंे बाड़मेर एवं शिव उपखंड अधिकारी प्रभारी होंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की ओर से पुख्ता यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम मंे शामिल होने के लिए 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे पहुंचना होगा। यह मानव श्रृंखला जैसलमेर जिले से सटे बरियाड़ा गांव से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस तक बनाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने की अपील की है।
पहली मर्तबा होगा ऐसा आयोजनः देश के इतिहास में राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने का यह पहला कार्यक्रम होगा। इसके माध्यम से अपनी जान की परवाह किए बगैर सीमा पर तैनात जांबाज सपूतों का आभार जताने के साथ उनकी हौसला अफजाई की जाएगी। जांबाज सैनिकों को इसके जरिए संदेश दिया जाएगा कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...