रविवार, 26 नवंबर 2023

विधानसभा आम चुनाव 2023 - विधानसभा आम चुनाव में संतोषपूर्ण कार्य नहीं करने पर निलंबन के आदेश

बाड़मेर, 26 नवंबर। बालोतरा रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार (एसडीएम) की रिपोर्ट अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में कर्तव्य निर्वहन असंतोषजनक पाये जाने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लूखू ब्लॉक धोरीमन्ना के वरिष्ठ शिक्षक पूनमाराम के निलंबन के आदेश जारी किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लूखू ब्लॉक धोरीमन्ना के वरिष्ठ शिक्षक पूनमाराम, पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र संख्या 84 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सं. 137, पचपदरा के मतदान दल संख्या 1160 के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में कर्तव्य निर्वहन असंतोषजनक पाया गया है। कार्मिक पूनमाराम के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही विचाराधीन होने से राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के द्वारा प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका निलम्बन काल में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर रहेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...