मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 05 अप्रेल। बुधवार 6 अप्रेल को 33 केवी रीको एवं महावीर नगर उपचौकी से निकलने वाले 11 केवी शिव नगर फिडर एवं बलदेव नगर फिडर की लाईनों को दुरूस्त करने एवं लाईनों का मैन्टेनेंस करने हेतु प्रातः 7 से 10 बजे तक विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।

जोविविनिलि के सहायक अभियन्ता ने बताया कि उक्त मैन्टेनेंस कार्य के दौरान बुधवार प्रातः 7 से 10 बजे तक सदर थाने के पास सामने से सन्तोषी टॉवर तक शास्त्री नगर, परमार डेकोरेशन के पास वाली डीपी, बलदेव नगर, आंचल सिनेमा, बीएनसी चौराहा, कन्या छात्रावास एवं आसपास का क्षेत्र तथा इस फिडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
-0-

मदिरा कम्पोजित दुकानों की ई निलामी 8, 11 एवं 12 अप्रेल को

बाड़मेर, 05 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा आबकारी बन्दोबस्त वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 हेतु राज्य सरकार की नई आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 जारी की गई है। बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों में से 97 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों का सफल बन्दोबस्त हो चुका है।

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि आबकारी जिला बाडमेर में बन्दोबस्त से शेष रही 101 मदिरा दुकाने जिसमें बाड़मेर, बालोतरा एवं चौहटन में क्रमशः 27, 47 एवं 27 दुकाने है। उन्होने बताया कि आबकारी जिला बाड़मेर की निर्धारित वार्षिक गारंटी राशि को राज्य सरकार द्वारा औसतन 20 प्रतिशत कम किया गया है। बन्दोबस्त से शेष रही 101 मदिरा दुकानों का आवंटन ई निलामी से 8, 11 एवं 12 अप्रेल को क्रमशः तीन चरणों में भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से कियो जाएगा। सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को एमएसटीसी की साईट पर जाकर वन टाईम रजिस्टेªशन करवाना आवश्यक होगा। प्रत्येक दुकान के लिए एक न्यूनतम रिजर्व प्राईज निर्धारित की गई है जिस पर बोलीदाता अपनी बोली लगा सकता है जिसमें से उच्चतम बोलीदाता को मदिरा दुकान आवंटित की जाएगी। बोलीदाता को पिछली बोली राशि से कम से कम 10000 रूपये बढाकर बोली लगानी होगी। आबकारी विभाग की वेबसाईट https://rajexcise.gov.in पर बाड़मेर जिले की 101 मदिरा दुकानों की सूची प्रदर्शित है।
-0-

नेहरू नगर ओवर ब्रिज 16 अप्रेल तक बन्द रहेगा

बाड़मेर, 05 अप्रेल। नेहरू नगर रेलवे ओवर ब्रिज पर स्थित सड़क मरम्मत कार्य के मद्देनजर उक्त ब्रिज पर वाहन एवं पैदल आवागमन 16 अप्रेल प्रातः तक बन्द रहेगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि नेहरू नगर रेल्वे ब्रिज पर स्थित सड़क मरम्मत कार्य बिटुमिनस कांक्रिट व मेस्टीक अस्फाल्ट से करवाया जाना है, जिस हेतु उक्त ब्रिज पर वाहन एवं पैदल आवागमन 16 अप्रेल, 2022 सुबह तक बन्द रहेगा।
-0-

तेरह हजार पशुओं के संरक्षण हेतु चारा शिविर खुलेंगे

बाड़मेर, 05 अप्रेल। अभाव संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे़ गये पशुओं के संरक्षण हेतु विभिन्न स्थानों पर कुल 85 पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इन पशु शिविरों में 11413 बड़े एवं 1732 छोटे पशुओं सहित कुल 13145 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले में शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम राजबेरा, धीरजी की ढाणी, स्वामी का गांव, सुजानियों की ढाणी, मतुओं की ढाणी, काने का गांव, बरसिंगा, आन्तरा, राणेजी की बस्ती, मेहरों की ढाणी, तालों का गांव, तालों का पार, बलाई, सुआवाला आगोर, रूघानाड़ा, माणिणी गांव, लीकडी, सुवाला, जसे का गांव, मेगे का गांव, हाथीसिंह का गांव, रावत का गांव, काश्मीर, गोरसियों का तला, ऐड की बस्ती, रतकुडिया, रामदेवपुरा, नागाणा, मंगलसर, देवलपुरा, आरंग, माधा का तला, पौशाल, अर्जुन का तला, मोतीनाडा, शिव, नीम्बासर, अम्बावाडी, उण्डू, पन्नावास, मूढणों की ढाणी, जाटावास, प्रहलादपुरा, बिसूकला, बिसू खुर्द, मुहडों की ढाणी, मणिहारी, हडवेचा, हडवा, भैरूपुरा, रतनुओं की ढाणी, कोटडियों की ढाणी, भीयाड़, थूम्बली, आकली, गिरल, खेजडली, करानीपुरा, सवाईपुरा, स्वरूप नगर, नेतड़ों की ढाणी, लखावसर, धारवी खुर्द, सरगीलापार, धोलकिया, झरी, जुणेजों की बस्ती, उचावडा, रामदेरिया, चिबरा मगरा, लक्ष्मीपुरा, मण्डालिया, भिमडा, नेगरड़ा, करणी नगर, कालीजाट, भंवरीसर तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में झणकली ग्राम में पशु शिविर खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

राज्य निर्यात पुरस्कार योजना वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 05 अप्रेल। राज्य के उत्कृष्ठ निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफोरमेंस के आधार पर चयनित कर पुरस्कृत करने के उद्देश्य से राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना 2019 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 23 अप्रेल, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक ने बताया कियोजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट http%//@industries-rajasthan.gov.in/content/industries/doi/html पर उपलब्ध है। आवेदनकर्ता इकाई आवेदन पत्र ई मेल आईडी dicbarmer@rajasthan.gov.in या संयुक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य (निर्यात) की ई मेल आईडी indrajfo16@rajasthan.gov.in पर ई मेल कर सकते है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की वर्चुअल बैठक 9 को

  बाड़मेर, 05 अप्रेल। राजस्व अधिकारियों की बैठक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 9 अप्रेल को प्रातः 9 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त वीडियों कांफ्रेसिंग में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार आवश्यक सूचनाओं के साथ उक्त वीडियों कांफ्रेसिंग में अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।    
-0-

राजकीय कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आवंटित

फागलिया में आयुष अस्पताल, सीबीईओ, बीसीएमएचओ व आईसीडीएस ऑफिस के लिए जमीन आवंटित


बाड़मेर, 05 अप्रेल। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओ एवं सरकारी संशाधनो के निर्माण हेतु जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विभिन्न प्रयोजनों के लिए भूमि आवंटन किए हैं।
  जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के क्रम में ग्राम फागलिया में आयुष चिकित्सालय फागलिया हेतु 3-15 बीघा, नवीन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फागलिया हेतु 2-00 बीघा, नवीन मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फागलिया हेतु 5-00 बीघा, नवीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय फागलिया हेतु 2-00 बीघा, ग्राम सालारिया में नवीन मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सेड़वा हेतु 5-00 बीघा, नवीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सेड़वा हेतु 1-16 बीघा एवं ग्राम धनाउ में तहसील धनाउ के मॉडन रेकर्ड रूम तथा उपखण्ड कार्यालय हेतु 3-00 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सेड़वा तहसील के ग्राम फागलिया के खसरा नम्बर 130 रकबा 71 बीघा किस्म गे.मु.गोचर मे से रकबा 3-15 बीघा भूमि की आयुष चिकित्सालय फागलिया, रकबा 2-00 बीघा भूमि की नवीन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फागलिया, रकबा 5-00 बीघा भूमि की नवीन मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फागलिया, रकबा 2-00 बीघा भूमि की नवीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय फागलिया के भवन निर्माण हेतु मॉग करने तथा उपखण्ड अधिकारी सेडवा एवं तहसीलदार सेडवा द्वारा उक्तानुसार चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन कर भूमि आवंटन करने एवं उक्त चारागाह भूमि के वर्ग परिवर्तन के फलस्वरूप चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु ग्राम पंचायत फागलिया के राजस्व ग्राम फागलिया के खसरा नम्बर 53 मे से क्रमशः रकबा 3-15 बीघा, रकबा 2-00 बीघा, रकबा 5-00 बीघा एवं रकबा 2-00 बीघा भूमि चारागाह में परिवर्तित करने की अभिशंषा करने पर राजस्थान काश्तकारी (सरकारी) नियम 1955 के नियम 7 के तहत चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन कर तहसीलदार सेडवा द्वारा प्रस्तावित नक्शे अनुसार राजस्थान भू राजस्व (स्कूलों, कॉलेजो, चिकित्सालयों, औषधालयों, धर्मशालाओं एवं अन्य लोकोपयोगी भवनों के निर्माण हेतु भूमि आवंटन) नियम 1963 के अन्तर्गत आयुष चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु आयुर्वेद विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फागलिया के भवन निर्माण हेतु शिक्षा विभाग, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फागलिया के भवन निर्माण हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय फागलिया के भवन निर्माण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। आवंटित भूमि का रेकर्ड में अमलदरामद क्रमशः आयुर्वेद विभाग-आयुष चिकित्सालय फागलिया, शिक्षा विभाग- मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फागलिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फागलिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग-बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय फागलिया के नाम से किया जावेगा।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सेड़वा तहसील के ग्राम सालारिया के खसरा नम्बर 594/306 रकबा 23 बीघा किस्म गे.मु.गोचर मे से रकबा 5-00 बीघा भूमि नवीन मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सेड़वा, खसरा नम्बर 592/306 मे से रकबा 1-16 बीघा भूमि नवीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सेडवा तथा धनाउ तहसील के ग्राम धनाउ के खसरा नम्बर 685 रकबा 1905ध्14 बीघा में से 3-00 बीघा भूमि तहसील धनाउ के मॉडर्न रेकर्ड रूम एवं उपखण्ड कार्यालय हेतु मॉग करने तथा उपखण्ड अधिकारी सेडवा एवं चौहटन तथा तहसीलदार सेडवा एवं धनाउ द्वारा उक्तानुसार चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन कर भूमि आवंटन करने एवं उक्त चारागाह भूमि के वर्ग परिवर्तन के फलस्वरूप चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु ग्राम पंचायत सालारिया के राजस्व ग्राम सालारिया के खसरा नम्बर 637/362 मे से क्रमशः रकबा 5-00 बीघा, रकबा 1-16 बीघा तथा ग्राम पंचायत धनाउ के राजस्व ग्राम पावड़ों का तला के खसरा नम्बर 647/625 में से रकबा 3-00 बीघा भूमि चारागाह में परिवर्तित करने की अभिशंषा करने पर राजस्थान काश्तकारी (सरकारी) नियम 1955 के नियम 7 के तहत चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन कर तहसीलदार सेडवा एवं धनाउ द्वारा प्रस्तावित नक्शे अनुसार राजस्थान भू राजस्व (स्कूलों, कॉलेजो, चिकित्सालयों, औषधालयों, धर्मशालाओं एवं अन्य लोकोपयोगी भवनों के निर्माण हेतु भूमि आवंटन) नियम 1963 के अन्तर्गत मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सेड़वा के भवन निर्माण हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सेड़वा के निर्माण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तहसील धनाउ के मॉडर्न रेकर्ड रूम एवं उपखण्ड कार्यालय हेतु राजस्व विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। आवंटित भूमि का रेकर्ड में अमलदरामद क्रमशः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग-मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सेडवा, महिला एवं बाल विकास विभाग-बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सेडवा तथा राजस्व विभाग- मॉडर्न रेकर्ड रूम के नाम से किया जावेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...