शनिवार, 21 अगस्त 2021

रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 बाड़मेर, 21 अगस्त। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार को दोपहर पश्चात पचपदरा में निर्माणाधीन  एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी पहुंचे। उन्होंने यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विस्तार से इन पर चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। 
  निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने बताया की यह रिफाइनरी माननीय मुख्यमंत्री का स्वर्णिम सपना है एवं यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कानून व्यवस्था पर जानकरी ली।
   बाद में जिला कलेक्टर ने कल्याणपुर उप तहसील का निरीक्षण किया एवं राजस्व कार्यो को समय पर पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने बकाया राजस्व मामलों को त्वरित गति देकर काश्तकारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
    जिला मुख्यालय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल को जिला कलेक्टर ने  चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अराबा एवं उपस्वास्थ्य केंद्र डोली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुफ्त दवा एवं जांच योजना तथा दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...