शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

डोली के ग्रामीणों के लिए हुआ वरदान साबित हुआ अभियान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 23 अक्टूबर। जिले के कल्याणपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोली कला में सरकार के 22 विभाग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली कला में आयोजित शिविर में शामिल हुए।

   इस दौरान ग्राम डोली कला के ग्रामीणों ने डोली कला से बाबलों की ढाणी जाने वाले आम रास्ते के बंद होने की शिकायत शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीणा को दी। इस पर मीणा ने तहसीलदार कल्याणपुर शैतान सिंह को रास्ता खुलवाने के आदेश दिए। इस पर हाथों हाथ राजस्व विभाग का दल 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को खुलवाने हेतु संसाधन लेकर मौके पर पहुंचा। निरीक्षक भू अभिलेख चेतन राम चौधरी पटवारी हल्का डोली मेका राम विश्नोई व पटवारी हल्का ग्वालनाडा ओमेंद्र चौधरी के दल ने ग्रामीणों व रास्ते को बंद करने वाले व्यक्तियों की समझाइश कर ग्रामीणों व संसाधनों की सहायता से 15 वर्ष से बंद 5 किलोमीटर रास्ते को खुलवाया। इस रास्ते के खुलने से लगभग 300 परिवारों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

  ग्रामीणों ने एक स्वर में बोला आज हमारे गांव में ऐसा लग रहा है कि जैसे कि रास्ता खुलवाने व हमारी समस्याओं का समाधान करवाने भगवान स्वयं धरती पर प्रकट हो गए हैं। 

 इसी प्रकार ग्राम डोली में मोहन राम कालूराम मु लूगो पत्नी भाकरराम विश्नोई का संवत 2049 से जमाबंदी से नाम हट गया था। जिसका आवेदन शिविर प्रभारी महोदय को करने पर राजस्व विभाग द्वारा जांच कर प्रार्थी का पुनः नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया तथा उसकी नकल हाथों-हाथ लाभार्थी व्यक्ति मोहन राम को प्रदान कर गुण 29 वर्ष से खातेदारी हक से वंचित होने पर लाभान्वित किया गया। इस प्रकार ग्राम वासियों ने शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की।

-0-

प्रशासन गांव के संग अभियान में सोमवार को बांदरा, जसोल व परेऊ में शिविर लगेंगे

 बाड़मेर, 23 अक्टूबर।प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को 12 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

    जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार, 25 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में बान्दरा, बालोतरा में जसोल, कल्याणपुर में अराबा चौहान, गिड़ा में परेऊ, धोरीमना में कौशले की ढाणी, गुडामालानी में जीवाणियों की ढाणी, रामसर में हाथमा, सेड़वा में सारला, शिव में कायम की बस्ती, सिणधरी में लूखों की ढाणी, सिवाना में इन्द्राणा तथा चौहटन में भोजारिया ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में सोमवार 25 अक्टूबर को वार्ड संख्या 50 व 51 के लिए भंवरलाल दर्जी की प्याऊ रायकॉलोनी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर रविवार 24 अक्टूबर को वीसी से करेंगे प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान की समीक्षा

 बाड़मेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोकबंधु रविवार 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के संबंध में समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र से जुड़ेंगे। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों को वीसी में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-0-

प्रशासन गांव के संग महाबार में मेहरबान

 मुख्यमंत्री की मंशा कमजोर औऱ गरीब का कल्याण - जैन

44 आवासीय पट्टे,53 राजस्व अभिलेख शुद्धीकरण, 64 नामान्तरण, 27 बंटवारे
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शनिवार को बाड़मेर की महाबार ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में जरूरतमंद व्यक्तियों को  आवासीय पट्टे, व्यक्तिगत शौचालयों की स्वीकृति एवं श्रमिक जॉब कार्ड जारी करने सहित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया।
  इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण कर  लाभान्वित करने को कहा। 
इससे पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने शिविर का दौरा कर आमजन का ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य हो ,इस हेतु शिविर में उपस्थित अधिकारियो से विभागवार जानकारी लेकर कार्य की समीक्षा की। जैन ने कहा कि 
महाबार गाँव का अधिकाधिक विकास हो इस हेतु हमारे प्रयास निरन्तर जारी है मुझे खुशी है कि अधिकारियों ,कर्मचारियों ने आमजन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए राजस्व में 25 वर्ष से राजस्व रिकॉर्ड में नाम की अशुद्धि थी उसका शिविर में संसोधन हुआ है। इसके साथ साथ राजस्व में कई पीढ़ियों के बंटवारे रुके हुए थे आज शिविर में ऐसे प्रकरणों का निस्तारण हुए है इसके साथ साथ महाबार आबादी क्षेत्र में 50 से अधिक आवासीय पट्टे वितरित किये गये। इसके साथ साथ विभिन्न पेंशन का भी आमजन का लाभ आमजन को दिया गया। विद्युत में आज मौके पर ही कई कनेक्शन जारी किए गए ,पेयजल की समस्या का समाधान हेतु मौके पर अधिकारियों ने पहुँच निस्तारण किया। हमने गाँव के विकास के लिए महाबार से नवीन ग्राम पंचायत वांकलपुरा का गठन किया है उसके बाद पातानियो की ढाणी नवीन राजस्व गांव सृजित होकर उसको डामर सड़क से जोडने हेतु सड़क स्वीकृत करवाई। उन्होंने बताया कि बाड़मेर से महाबार ,मीठड़ा ,गरल सड़क जो क्षतिग्रस्त थी उसको भी हमने 19 करोड़ की लागत से स्वीकृत करवाई है टेंडर भी लग गए है इसके साथ साथ करनपुरा को भी हमने डामर सड़क स्वीकृत करवाई है इसके साथ साथ महाबार में दो ट्यूबबेल ,एक करनपुरा में खुदवाये है।
महाबार में अगले तीन चार महीने में नहर का मीठा पानी मिलेगा ।
इस प्रकार मेरे कहने का उद्देश्य है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सोच है कि आमजन की समस्याओं का समाधान हो इस हेतु सरकार आपके गांव में आकर आपके कार्य कर रही है।
  शिविर में प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा,उपप्रधान उदाराम मेघवाल , फोटा खान मौजूद रहे।
   शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि महाबार शिविर में 44 आवासी पट्टे, 17 व्यक्तिगत शौचालयों की स्वीकृतियां, 35 नरेगा श्रमिकों को जॉब कार्डों का वितरण एवं दो पेंशन आवेदकों को पीपीओ विधायक जैन के हाथों शिविरों में ही वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के 53 प्रकरण, भाइयों की आपसी सहमति से 27 बंटवारे, 64 नामांतरकरण सहित 50 जमाबंदी नकल जारी की गई।
 शिविर में बीपीएल प्रार्थी को हाथों-हाथ नया विद्युत कनेक्शन आवेदन स्वीकृत कर विद्युत मीटर विधायक जैन के हाथों वितरण कर कनेक्शन करवाया गया। पालनहार योजना अंतर्गत 2 पीपीओ वितरण, दो खराब ट्यूबवेल दुरस्त कर पानी की समस्या का निवारण किया गया, वही दो किसानों को स्प्रे मशीनों का वितरण भी किया। इसके अतिरिक्त 13 जन्म प्रमाण पत्र एवं दो मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। उन्होंने बताया कि शिविरों में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए तत्परता से सभी विभाग कार्य कर रहे हैं।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...