गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर बीएलओ को चार्जशीट


बाड़मेर, 28 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतोत्सव-मत सप्ताह एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतन की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची लेने से मना करने एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य नहीं करने पर एक बीएलओ को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि मतदाता सूची के सतत अद्यतन की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची लेने से मना करने एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य नहीं करने पर भाग संख्या 116 के बूथ लेवल अधिकारी एवं राउप्रावि शास्त्री नगर के शारीरिक शिक्षक महेन्द्र कुमार के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 17 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र जारी किए गए है।

केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया


बाड़मेर, 28 फरवरी। केयर्न एंटरप्राइज सेंटर बाड़मेर में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने नोबल पुरुस्कार विजेता सर सीवी रमन की अमूल्य खोज रमन प्रभावपर चर्चा की।
इस दौरान अतिथि वक्ता केंद्रीय विद्यालय जालीपा के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक बबलू सिंह यादव ने कहा कि विज्ञान आम जीवन की जरूरतों के साथ साथ मानव कल्याण के लिए निरन्तर नए आविष्कारों के लिए प्रयासरत है। उन्हांेने कहा कि असफ़लता से पीछे नहीं हटना चाहिए और सफलता नहीं मिलने तक निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। यह वैज्ञानिकों की सफलता का मूल मंत्र रहा है। कार्यक्रम के अंत में केयर्न एंटरप्राइज सेण्टर बाड़मेर के सेंटर हेड संयोग यादव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गहन जानकारी देने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया। उन्हांेने युवाओ को विज्ञान के प्रयोगों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी।

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 28 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एस.पी.सिंह एवं डा. साधना सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एस.पी.सिंह एवं डा. साधना सिंह शुक्रवार दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत स्थानीय शिक्षण संस्थाआंे, आंगनबाड़ी केन्द्रांे एवं बाल गृह का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे नवीन जेजे एक्ट 2015 एवं आरटीई एक्ट 2009 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विचार-विमर्श के साथ शिशु एवं बाल गृह, छात्रावास की स्थिति की समीक्षा, लैगिक अपराधांे से बालकांे का संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन, जिले मंे आंगनबाड़ी मंे बच्चांे के पोषण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत शाम पांच बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

महिलआंे ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन महिलाआंे ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। पांचवे दिन शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन होगा।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने महिलाआंे की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, कैलाश जोशी समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। महिलाआंे ने नारी का सम्मान, वोटर लिस्ट मंे नाम के जरिए आमजन को मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने एवं आगामी लोक सभा चुनाव मंे मतदान करने का संदेश दिया। यह रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची। मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के तहत 1 मार्च को साईकिल रैली, 2 मार्च दिव्यांगों की ट्राई साईकिल रैली तथा 3 मार्च को मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 से पूर्व मतदान केन्द्रों पर 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन के उपरांत भी लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन की सुविधाएं पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध रहेगी।

चुप्पी तोड़ो दिवस का आयोजन एक मार्च को


बाड़मेर, 28 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर एवं किशोरियों, बालक एवं बालिकाओं, पुरूषों एवं महिलाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के प्रति आमुखीकरण एवं संवेदीकरण के लिए एक मार्च को समस्त ग्राम पंचायतों के मुख्यालय स्तर पर एक वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक विधालय में चुप्पी तोड़ो दिवसका आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने एवं अधिकाधिक जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है।
निर्देशों के अनुसार यह आमुखीकरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय सरपंच के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी के संयोजन में आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वच्छा ग्रहियों, नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों, स्कूल जाने वाले एवं नहीं जाने वाले 10 से 19 वर्ष के किशोर, किशोरी बालकों एवं बालिकाओं, 20 से 25 वर्ष की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के पिता एवं अभिभावक भाग लेगें। इस आयोजन के पूर्व की तैयारी, आयोजन के दिन एवं आयोजन के पश्चात की जाने वाली गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए ग्राम सेवकों ,स्वच्छाग्रहियों, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम, साथिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,स्थानीय राजकीय विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को आवश्यक कार्य बांटे गए है।

स्वयं सेवकों को उपस्थिति देने के निर्देश


बाड़मेर, 28 फरवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के स्वयं सेवक जो मार्च में ड्यूटी पर नहीं है। ऐसे समस्त स्वयं सेवकांे बोर्ड परीक्षा में कानून व्यवस्था के लिए कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि जो स्वयं सेवक मार्च 2019 में डयूटी पर नहीं है वे समस्त बोर्ड परीक्षा में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक रूप से 1 मार्च को प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले स्वयं सेवकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होगा ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन


बाड़मेर, 28 फरवरी। लोकसभा चुनाव-2019 के लिए मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपेट मशीनों के प्रति अधिक जागरूकता लाने के लिए निर्वाचन विभाग 5 मार्च से व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके तहत दिवसवार सभी वर्गों के समक्ष ईवीएम-वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर मॉक पोल करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 मार्च को मेडिकल फील्ड से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी, 6 मार्च को तकनीकी, 7 मार्च को व्यापारी, 8 मार्च को महिला, 9 मार्च को किसान, 11 मार्च को अध्यापक, 12 मार्च को युवा वर्ग, 13 मार्च को सरकारी कर्मचारी, 14 मार्च को वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर्स, 15 को दिव्यांगजन, 16 को श्रमजीवी और 18 मार्च को अधिवक्ताओं के लिए ईवीएम-वीवीपेट मशीनों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि दिवसवार निर्धारित लक्षित वर्ग को ईवीएम-वीवीपेट जागरुकता केंद्रों पर आमंत्रित कर उन्हें ईवीएम-वीवीपेट की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही ईवीएम-वीवीपेट का मौके पर अभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिवसवार आने वाले वर्ग विशेष के मतदाताओं का डाटा बेस तैयार करने के साथ उसी दिन गूगल ड्राइव में निर्धारित फॉर्मेट में अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

मनरेगा मंे मांगों विशेष अभियान की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई


श्रमिक नियोजन में राजस्थान देश में पहले पायदान पर काम

बाड़मेर, 28 फरवरी। श्रमिक नियोजन के कार्य में राजस्थान देश में पहले पायदान पर आ गया है। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 5 जनवरी को प्रारम्भ हुए काम मांगों विशेष अभियान की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए अभियान की अवधि 31 मार्च, 2019 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वरसिंह ने बताया कि काम मांगो विशेष अभियान का उद्देश्य रोजगार के लिए इच्छुक परिवारों को काम की मांग के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराना एवं भरे हुए आवेदन प्राप्त कर दिनांकित रसीद प्रदान करना, श्रमिकों के जॉब कार्ड का पंजीकरण, संशोधन, अपडेशन करना, मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुसार मजदूरी भुगतान में विलम्ब अथवा काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता के प्रावधान की जानकारी देना, योजनान्तर्गत चल रहे एवं इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण, चल रहे कार्यों पर नागरिक सूचना बोर्ड निर्धारित मानकों के अनुरूप लगाया जाना तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 7 रजिस्टरों का संधारण एवं अपडेशन करना है। उनके मुताबिक मौजूदा सरकार के कार्यग्रहण करने के दिन 17 दिसम्बर, 2018 को महात्मा गांधी नरेगा में स्वीकृत कार्यों पर केवल 8.25 लाख श्रमिक नियोजित थे। जबकि वर्तमान में 26 लाख श्रमिक नियोजित हैं अर्थात अभियान अवधि के दौरान कुल 15.33 लाख श्रमिक अधिक नियोजित किए गए हैं। यह संख्या पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों में सबसे अधिक है। श्रमिक नियोजन में तमिलनाडु 17.97 लाख श्रमिक के साथ द्वितीय स्थान पर तथा पश्चिम बंगाल 4.10 लाख श्रमिक नियोजन के साथ तीसरे स्थान पर है। इस अवधि के दौरान 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या में 1.35 लाख की वृद्धि हुई है। इसके अलावा समयबद्ध भुगतान 79 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गया है तथा सृजित मानव दिवस 1564 लाख से बढ़कर 2352 लाख हो गए हैं। इस अवधि के दौरान 1.49 लाख नए जॉब कार्ड बनाये गये हैं एवं 14.3 लाख अतिरिक्त परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गई है। विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक चारागाह विकास, जलाशय विकास, श्मशान, कब्रिस्तान विकास तथा खेल मैदान विकास का कार्य लिये जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

बाड़मेर जिले में कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक

बाड़मेर, 27 फरवरी। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के सुवस्थित संचालन के लिए बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा जिला कलक्टर की अनुमति के बिना कोई कार्मिक जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों तथा कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी है। कर्मचारियों को अपने मोबाइल हर समय चालू रखने के निर्देश दिए गए है। यदि कोई अधिकारी स्थानांतरणाधीन है तो भी वह भी जिला कलक्टर की  अनुमति के बिना कार्यमुक्त नहीं होगा। आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों तथा फील्ड में लगे समस्त राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है। आदेश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीपवर्ती गांवों में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी अधिक सक्रिय रहकर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन और पुलिस के सक्षम अधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।
किसी प्रकार के सरकारी कार्य अथवा अथवा अन्य आपात स्थिति में मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक हो तो उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी सम्बन्धित उपखंड अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर जिले के भीतरी स्थानों के लिए प्रस्थान कर सकेंगे। जिले से बाहर प्रस्थान करने की अनुमति केवल जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर से ही प्राप्त करनी आवश्यक होगी।

औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 27 फरवरी। 28 फरवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक स्थगित की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि 28 फरवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है आगामी बैठक तिथि निष्चित होने पर पृथक से अवगत करवाया जाएगा।

31 मार्च तक यूनिक पहचान नंबर नहीं, तो हथियार लाइसेंस होंगे अवैध

यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नंबर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी

बाड़मेर, 27 फरवरी। हथियार लाइसेंसधारकों को 31 मार्च तक यूनिक पहचान नंबर लेना होगा। इसके बिना हथियार लाइसेंस को अवैध माना जाएगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांषु गुप्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से शस्त्र अनुज्ञापत्रांे पर यूनिक पहचान नंबर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। विद्यमान परिस्थितियांे एवं समयाभाव के कारण इस आदेष की व्यक्तिषः पालना करना संभव नहीं हे। ऐसे मंे एकपक्षीय आम सूचना के जरिए बाड़मेर जिले के रिवाल्वर, पिस्टल, 12 बोर, राइफिल शस्त्र अनुज्ञाधारियांे को सूचित किया जाता है कि जिन शस्त्र अनुज्ञाधारियांे ने अपने शस्त्र अनुज्ञापत्र को आन लाइन करने, यूनिक आईडी प्राप्त करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय बाड़मेर तथा टोपीदार अनुज्ञाधारी अपने क्षेत्र के उपखंड कार्यालय मंे आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है वे 28 फरवरी को सांय 4 बजे तक आवष्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर यूनिक आईडी नंबर प्राप्त कर लें। उन्हांेने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा जिन शस्त्र अनुज्ञापत्रांे की यूनिक आईडी निर्धारित 31 मार्च 2019 तक जारी नहीं होती है तो वे शस्त्र अनुज्ञा पत्र 1 अप्रैल 2019 से स्वतः ही अवैध माने जाएंगे।


मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

बालोतरा में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज

बाडमेर, 26 फरवरी। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार 27 फरवरी को राजस्थान वित्त निगम परिसर खेड रोड रीको कार्यालय के पास बालोतरा में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा के शाखा प्रबन्धक एच.आर. नवल ने बताया कि शिविर में बाडमेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी ऋण योजनाओ ंकी जानकारी के अलावा युवा उद्यमियों को राजस्थान सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों का वितरण तथा मूल्यांकन भी करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वितीय सुविधा प्रदान करने हेतु विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। मेगा शिविर में जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

जिला स्तरीय किसान मेला 28 को

          बाडमेर, 26 फरवरी। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला गुरूवार 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र दांता (बाडमेर) में आयोजित किया जाएगा। 
          कृषि उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कृषकों के ज्ञानवर्धन एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु उक्त मेले में प्रदर्शनी आयोजन करवाने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन हेतु टेन्ट एवं फर्नीचर की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा की जाएगी।

दीपदान के जरिए दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

-मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन दीपदान का आयोजन

बाड़मेर, 26 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन दीपदान के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। तीसरे दिन बुधवार को वोट बारात का आयोजन होगा।
जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्किल के समीप के समीप स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा, उपखंड अधिकारी नीरज के निर्देशन मंे दीपदान के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान दीपकांे के जरिए मतोत्सव-2019 प्रदर्शित कर आमजन को मतदाता सूचियांे मंे नाम जुड़वाने एवं किसी तरह के संशोधन की जरूरत होने पर आगामी 2 एवं 3 मार्च को मतदान केन्द्रांे पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान के दौरान निर्धारित आवेदन जमा करवाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान मनरेगा लोकपाल राधेगोविन्द कल्ला , परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम, प्रधानाचार्य महेश दादाणी,चन्द्रशेखर पुरोहित समेत कई विभागीय कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि 27 फरवरी को वोटर बारात, 28 फरवरी को महिला मंच, 1 मार्च को साईकिल रैली, 2 मार्च दिव्यांगों की ट्राई साईकिल रैली तथा 3 मार्च को मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 से पूर्व मतदान केन्द्रों पर 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन के उपरांत भी लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन की सुविधाएं पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध रहेगी।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

एक दिवसीय रोजगार शिविर 27 को

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नेहरू युवा केन्द्र परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
जिला रोजगार अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि इस शिविर में अक्षतकौशल योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया इस शिविर में स्थानीय कंपनियों जैसे राजवेस्ट लिमिटेड, सोडक्सो फूड सोलूशन इंडिया प्रा.लि., साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, आई.टी.आई. केयर्न एंटरप्राइज सेंटर एवं जिला उद्योग केन्द्र इत्यादि संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि आर.एस.एल.डी.सी. द्वारा युवाओ को विभिन्न हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। 
इच्छुत अभ्यर्थि अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटो प्रतियों के साथ-साथ पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

बालोतरा में रोजगार जागरूकता शिविर मंगलवार को

बाड़मेर, 25 फरवरी। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड संभाग कार्यालय जोधपुर द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक पंचायत समिति कार्यालय बालोतरा के सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड संभाग कार्यालय जोधपुर के संभाग अधिकारी मणिकान्त कल्ला ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर ग्रामीण अंचलों में नये ग्रामीण व कुटीर उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के इच्छुक व्यक्तियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर में राष्ट्रपिता की जीवनी पर चित्र प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में नये उद्योग लगाने पर चर्चा एवं डॉक्यूमेंटरी दिखाकर विभागीय गतिविधियों से आमजन को अवगत करवाया जाएगा।

बाड़मेर शहर मंे खराब रोड़ लाइटांे को चिन्हित करने के निर्देश

-राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी पाइप लाइन की मरम्मत कर जलदाय विभाग को हैंड ओवर करें

बाड़मेर, 25 फरवरी। बाड़मेर शहर मंे खराब पड़ी रोड़ लाइटांे को एक दिन मंे सफाई कर्मचारियांे के सहयोग से सर्वे करके चिन्हित किया जाएगा। ताकि उनकी मरम्मत करने के साथ उसको चालू करवाया जा सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को खराब रोड़ लाइटांे को चिन्हित करवाने के साथ चालू करवाने के निर्देश दिए।
      जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि एक दिन जमादारांे एवं सफाई कर्मचारियांे को वार्ड आवंटित कर शाम के समय खराब पड़ी रोड़ लाइटांे का सर्वे करवाया जाए। इसके बाद इन रोड़ लाइटांे को प्राथमिकता से दुरूस्त करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि जैसलमेर रोड़ एवं अन्य स्थानांे पर रोड़ लाइटंे खराब होने से आमजन को खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप जलदाय विभाग के पाइप लाइन के समस्त लीकेज सही करवाने के उपरांत हैंड ओवर करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान यह तय हुआ कि एनएसचएआई के पास तकनीकी कार्मिक नहीं होने की स्थिति मंे इसकी मरम्मत पर होने वाले व्यय का भुगतान जलदाय विभाग को करना होगा। बैठक मंे शहर मंे विभिन्न छात्रावासांे के निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को मौका मुआयना वस्तुस्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर राजश्री योजना, पालनहार योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जनता जल योजना को सौर उर्जा पैनल के जरिए संचालित करने, उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक मंे जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे ने अगले सप्ताह तक मेडिकल कालेज मंे पानी एवं बिजली का कनेक्शन करवाने की बात कही। जिला कलक्टर गुप्ता ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को निर्देशित किया कि वे ठेकेदारांे को पाबंद करें कि विद्युत लाइनांे के पोल सड़क से पर्याप्त दूरी पर लगाएं। ताकि हादसा होने की आशंका नहीं रहे। इसके अलावा आगामी समय मंे सड़क का विस्तार होने पर इनको स्थानांतरित नहीं करना पड़े। इस दौरान  अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गंभीरता एवं पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चुनाव कार्य संपादित करवाएंःगुप्ता

-निर्वाचन विभाग के निर्देर्शो की पालना की सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 फरवरी। सेक्टर अधिकारी गंभीरता एवं पूर्ण आत्म विश्वास के साथ चुनाव कार्य संपादित करवाएं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं वैधानिक प्रावधानों के बारे मंे गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित सेक्टर अधिकारियांे के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
     जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के उपरांत निर्धारित क्षेत्र का दौरा करें। साथ ही आवंटित मतदान केन्द्रांे का अवलोकन आवश्यक सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा आवश्यक सूचनाएं संकलित कर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में सुपुर्द करें। उन्हांेने भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं संपर्क स्थापित कर प्रपत्र वीएमएसओ में सही जानकारी का इन्द्राज करने का कहा, ताकि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों की निर्वाचन प्रक्रिया को निप्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्वक सम्पादित किया जा सकें।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने सेक्टर अधिकारियांे के दायित्वांे एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने संभागियांे के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल, जिला परिषद सभागार एवं पुलिस विभाग के कांफ्रेस हाल मंे प्रारंभ हुआ। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को उनके चुनाव संबंधित उत्तरदायित्वांे के बारे मंे विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़ समेत अन्य मास्टर्स ट्रेनर्स ने मतदान पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के उपरांत सेक्टर अधिकारियांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन की प्रायोगिक जानकारी दी गई।

मानव श्रृंखला के साथ मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ

-प्रथम दिन मतदाता सूचियांे मंे अपने नाम का सत्यापन करने के बारे मंे बताया

बाड़मेर, 25 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मानव श्रृंखला के साथ मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इसके तहत 3 मार्च तक जिला मुख्यालय से मतदान केन्द्रांे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन होगा।
कलेक्ट्रेट परिसर मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा के निर्देशन मंे सैकड़ांे कार्मिकांे एवं आमजन ने मानव श्रृंखला बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने तथा मतदाता सूचियांे मंे प्रत्येक मतदाता को अपने नाम का सत्यापन करने का संदेश दिया। ताकि नाम नहीं होने की स्थिति मंे मतदाता सूचियांे मंे 2 एवं 3 मार्च को मतदान केन्द्रांे पर आयोजित होने वाले विशेष आयोजन के दौरान नाम जोडा अथवा संशोधित करवाया जा सके। इस दौरान धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी प्रतापंिसंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती सती चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने उपस्थित जन समुदाय को मतदाता सूचियांे मंे अपने नाम के सत्यापन तथा पंजीकरण एवं नाम संशोधित करने की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। उन्हांेने बताया कि उन्हांेने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम सत्यापित करने अथवा पात्र व्यक्ति का नाम नहीं होने पर निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न सुविधाएं 1950 वोटर हेल्पलाइन, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ,राज इलेक्शन मोबाइल एप एवं एसएमएस की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसके माध्यम से पंजीकृत मतदाता अपना नाम सत्यापित किया जा सकता हैं। मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित होगा।

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

किसानांे को खेती के तौर तरीके बदलने होंगेः कुमार


            बाड़मेर, 22 फरवरी। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के साथ किसानों को भी खेती के तौर तरीको में बदलाव करना होगा। ताकि उनकी आजीविका को सुदृढ रखा जा सके। काजरी जोधपुर के डॉ. डी कुमार ने लूणवा जागीर एवं माडपुरा मंे आयोजित जायद फसल में दलहनी बीज उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                        उन्हांेने कहा कि इस हेतु खेती मे नये अनुसंधानो का अनुकरण करते हुए कम पानी, कम लागत व कम समय मे पकने वाली किस्मो को अपनाना चाहिए। ताकि किसानो की आमदनी में वृद्धि हो सके। उन्हांेने जायद फसल में मंूुग व मोठ के बीज की प्रदर्शनी लगाकर बीज तैयार करने के तरीके किसानो को बताए। इस दौरान बीज प्रदर्शनी में सावधानिया रखने वाली बातो पर विस्तार से किसानो के साथ संवाद किया गया। उनको बताया गया कि बिजाइ से पहले खेत की अच्छी तरह तैयारी करके बीज को उपचारित करके बोए, ताकि कीट एवं व्याधि को नियंत्रण किया जावे। बिजाइ का समय, बीज दर प्रति एकड कितना लेना है, मंूुग व मोठ की उन्नत किस्मे, सिंचाइ एवं निराइ गुडाइ व 35 दिन तक खरपतवार को निकाते रहे ताकी फसल की बढवार अच्छी हो सके। फसल चक्र अपना कर रोगो को आने से पहले रोक सके। इस दौरान केयर्न के सी एस आर प्रबन्धक भानु प्रताप सिहं ने कम्पनी के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। उन्हांेने कहा कि बायफ संस्था के माध्यम से आपके गांव तक वैज्ञानिको को बुलाकर वैज्ञानिक विधि की जानकारी किसानो तक पहुंचाने का कार्य करती है। ताकि किसान खेती एवं पशुपालन की वैज्ञानिक विधि को अपना कर आमदनी को बढाया जावे। दलहनी फसले उगाकर आमदनी बढाने के साथ साथ जमीन का स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। अभी गर्मी में दलहनी फसले उगाकर बीज तैयार करके आने वाले समय के लिए किसानो के लिए बीज तैयार होगा। ताकि आपको बाजार से अधिक मुल्य में खरीदना नही पडे। बायफ से डॉ. राधवेन्द्र दुबे ने केयर्न की ओर से संचालित वाडी परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह परियोजना किसानो के लिए आजीविका का अच्छा साधन है। वर्तमान में बेर एवं अनार का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। जिससे किसानो को आमदनी होने लगी है। परियोजना अधिकारी नगीन पटेल ने किसानो को केयर्न द्वारा संचालित परियोजना के बारे में बताया। इस दौरान संकुल प्रभारी विजय कुमार, रहीम खान पठान उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आनलाइन पंजीकरण करवाएं


            बाड़मेर, 22 फरवरी। केन्द्र सरकार की ओर से लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत बाड़मेर जिले के पात्र कृषक अपने नजदीकी ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है।
      जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इसमंे ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषक पात्र माने गये है, जिनके पास 2 हैक्टेयर या इससे कम कृषि भूमि हो। इसमंे ऐसे परिवार शामिल होगें, जिनमें पति-पत्नि और 18 वर्ष की आयु तक के नाबालिग बच्चे हो और वे सभी सामूहिक रूप से 2 हैक्टेयर कृषि भूमि पर खेती करते हो। उन्होंने बताया कि जिनका नाम 1 फरवरी 2019 तक लैण्ड रिकार्ड में होगा, वे किसान इस योजना में लाभ लेने के हकदार होंगे। पात्र कृषकों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के जरिए 2 हजार रूपए की राशि 31 मार्च 2019 तक जमा की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों को अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर जमीन मालिक का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर आदि की जानकारी सहित दस्तावेज प्रस्तुत कर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उन्हांेने बताया कि उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारों को पटवारियों के माध्यम से पात्र कृषकों का पंजीकरण ई-मित्रांे पर कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान के लिए उप चुनाव 1 मार्च को


            बाड़मेर, 22 फरवरी। सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान के लिए 1 मार्च को उप चुनाव होगा। इसके लिए चौहटन उपखंड अधिकारी को रिटर्निंग आफिसर एवं सेड़वा तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
            जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रधान के उप चुनाव के लिए 1 मार्च को प्रातः 10 बजे बैठक प्रारंभ होगी। इस दौरान प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रांे की प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरांत 11.30 तक प्रस्तुत किए गए निर्देशन पत्रांे की जांच की जाएगी। दोपहर 1 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि दोपहर 1 बजे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद अगर जरूरी हुआ तो दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा सांय 5 बजे से अथवा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।

किसानांे के मोबाइल एवं आधार सत्यापन के लिए विशेष शिविर 23 एवं 24 फरवरी को


            बाड़मेर, 22 फरवरी। राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक की ओर से 23 एवं 24 फरवरी को प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर ऋण माफी के लिए विशेष शिविर आयोजित होंगे।
        जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस दौरान संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी के लिए किसान अपने मोबाइल एवं आधार संबंधित सूचना का सत्यापन करवा सकते है। उन्हांेने पात्र ऋणी कृषकांे से अपना आधार सत्यापन करवाने का अनुरोध किया है ताकि आगामी फसली ऋण वितरण मंे उनको वरीयता मिल सके। उनके मुताबिक संबंधित ऋण पर्यवेक्षकांे को निर्देशित किया गया है कि वे शेष रहे किसानांे को शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करवाएं।

आवासीय पट्टा एवं भूखण्ड आंवटन के लिए विशेष अभियान शनिवार से


            बाड़मेर, 22 फरवरी। ग्राम पंचायतों के पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे तथा भूखंडहीन पात्र व्यक्तियों को भूखंड आंवटित करने के लिए विशेष अभियान शनिवार से शुरू होगा।
            जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतांे के पात्र व्यक्तियों एवं भूखंड हीन पात्र व्यक्तियों को भूखंड आंवटित करने का कार्य 23 एवं 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आयोजित हो रही विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान होगा। इन विशेष ग्राम सभाओं के दौरान ग्राम पंचायतों के पास वर्तमान में पट्टे एवं भूखंड आंवटन से संबधित ऐसे लंबित प्रकरण जिनमें संबंधित पात्र व्यक्तियों को केवल पट्टा दिया जाना लंबित है, ऐसे समस्त पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। पट्टों के आंवटन संबंधित इन आवेदनों एवं नये आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए 1 तथा 11 मार्च को ग्राम पंचायतों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

मनरेगा मंे 26 करोड़ की लागत के 185 विकास कार्य स्वीकृत


            बाड़मेर, 22 फरवरी। बाड़मेर जिले की दस पंचायत समितियों की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 26 करोड़ 81 लाख 71 हजार की लागत के 185 विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।
            जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के तहत चारागाह विकास के 47, माडल तालाब के 93, खेल मैदान विकास के 25 तथा श्मशान घाट के 20 कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्हांेने बताया कि स्वीकृत कार्याें पर संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को प्राथमिकता से मस्टररोल जारी कर श्रमिकांे को नियोजित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे लोकसभा चुनाव मंे मतदान कर सकेंगे 17 लाख मतदाता


लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन

            बाड़मेर,22 जनवरी। लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रांे की मतदाता सूचियांे का शुक्रवार को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। बाड़मेर जिले मंे सात विधानसभा क्षेत्रांे से 17 लाख मतदाता लोकसभा चुनाव मंे मतदान कर सकेंगे।
            जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन के उपरांत मतदाताआंे की संख्या 17 लाख 26 मतदाता हो गई है। इनमंे 9 लाख 3 हजार 412 पुरूष एवं 7 लाख 96 हजार 614 महिला मतदाता शामिल है। उन्हांेने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 39 हजार 809 एवं 1 लाख 19 हजार 907, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 25 हजार 874 एवं 1 लाख 12 हजार 78, बायतू विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 17 हजार 147 एवं 1 लाख 3 हजार 718, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 20 हजार 649 एवं 1 लाख 9 हजार 129, सिवाना विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 30 हजार 994 एवं 1 लाख 15 हजार 414, गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 25 हजार 254 एवं 1 लाख 10 हजार 239, चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे 1 लाख 43 हजार 685 एवं 1 लाख 26 हजार 129 क्रमशः पुरूष एवं महिला मतदाता हैं। इसमंे 1303 सर्विस वोटर्स भी शामिल है। वर्तमान मंे पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 38 हजार 617 नए नाम जोड़े गए है। इनके ईपिक लोकसभा आम चुनाव के मतदान से सात दिन पूर्व वितरित करने का प्रयास किया जाएगा। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव के लिए 2194 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। मतदान के लिए विधानसभा चुनाव की तरह ईवीएम एवं वीवीपेट का इस्तेमाल होगा। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूचियांे को संबंधित मतदान केन्द्रांे पर सात दिन के लिए आमजन के लिए अवलोकनार्थ रखा जाएगा। इसके अलावा 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान के दौरान समस्त बीएलओ मतदान केन्द्रांे पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पात्र मतदाता नाम जोड़ने एवं पंजीकृत मतदाता अपनी प्रविष्टियांे मंे संशोधन करवाना चाहता है तो वह भी आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए राउंड दी क्लाक चौबीस घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष प्रारंभ किया जा रहा है। जो मतदान के दौरान आरक्षित ईवीएम वाहक यथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवंटित वाहन मंे जीपीएस टेªकिंग की मोनेटरिंग करेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम परिवहन करने वाले वाहन मंे जीपीएस लगा होगा। ताकि उसकी पूरी मोनेटरिंग की जा सके। इस बार प्रशिक्षण एवं मतदाताआंे की जागरूकता के लिए 135 ईवीएम वीवीपेट मशीनें आवंटित की गई हैं। 
मतदाता सूचियांे मंे अपना नाम जांचेंः जिन मतदाताओं के नाम पूर्व में मतदाता सूचियों में है वे भी अपना नाम मतदाता सूची में एक बार जांच लें। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम खोजने एवं नाम जुड़वाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। कोई भी व्यक्ति मुख्य निर्वाचन अधिकारी,राजस्थान की बेवसाइट www.ceorajasthan.nic.in से www.nvsp.in के माध्यम से मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा निर्वाचन विभाग के मोबाइल एप राज-इलेक्शन के माध्यम से भी अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कॉल सेंटर 1950 के माध्यम से भी नाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
2 और 3 मार्च को विशेष अभियान,जोड़े जाएंगे नामः मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 2 और 3 मार्च को जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियांे मंे जोड़े जाएंगे। बीएलओ दोनों दिन प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर आवेदन लेंगे। जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने का कार्य इन तिथियों के आगे भी चलता रहेगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है।
लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठनः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठन करने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित गतिविधियां प्रारंभ हो गई है। विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज की मोनेटरिंग के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इसके अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी है। यह प्रकोष्ठ पेड न्यूज पर निगरानी रखेगा। उनके मुताबिक पेड न्यूज के प्रकरण सामने आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का भी गठन किया गया है। प्रिंट मीडिया को भी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से 48 घंटे पहले विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से प्रमाण पत्र लेना होगा। जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया को नियमित रूप से विज्ञापन अधिप्रमाण समिति से प्रमाण पत्र लेने के बाद ही विज्ञापन का प्रसारण करना होगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव के संबंध मंे विविध प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को जानकारी दीः अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2019 के संदर्भ मंे अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियांे, विशेष अभियान एवं अन्य विविध प्रावधानांे की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट मंे आयोजित बैठक के दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को दी। उन्हांेने 2 एवं 3 मार्च को मतदान केन्द्रांे पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान मंे राजनीतिक दलांे से अपने बीएलए के जरिए सहयोग करवाने का अनुरोध किया।

 विधानसभ    विधानसभा     पुरूष मतदाता    महिला मतदाता      कुल मतदाता          कुल मतदाता
    कोड                                     र्हता दिनांक      अर्हता दिनांक        विधानसभा       दिनांक 28.09.2018
                                                   1.1.2019 के      1.1.2019 के      चुनाव 2018               के अनुसार
                                                        अनुसार             अनुसार                 
               
 134              शिव        139809          119907             259716         253038
 135             बाड़मेर       125874          112078             237952         232229
136              बायतू        117147          103718             220865         215967
137             पचपदरा     120649           109129             229778         222946
138             सिवाना      130994           115414             246408         242018
139            गुड़ामालानी   125254           110239             235493         227986
140               चौहटन    143685           126129             269814         261776
योग                       903412            796614             1700026       1655960





गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करे - गुप्ता

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल श्रम समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 21 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने बाल श्रम की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में गैर पंजीकृत संस्थाओं, बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं शिशुगृह में आवासीय बालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, बाल श्रम, गरीब बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रों से जोडने, गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनके परिवार तक पहुंचाने एवं बाल भिक्षावृति को रोकने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ विचार - विमर्श किया गया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर गुप्ता ने चाईल्ड लाईन एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय के साथ बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्देशित किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकुमार जोशी एवं श्रीमति अर्चना ने जिले मंे फैक्ट्रियों, होटलों व दुकानों में बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम के परिवारों को आर्थिक सम्बल मुहैया करने की आवश्यकता जताई। उन्होने बताया कि इसके लिए अब तक 72 प्रकरण दर्ज हुए है जिन्हें नियमानुसार लाभान्वित करने के प्रयास किये जाने चाहिए। बाडमेर जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर पुलिस प्रशासन द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं भिक्षावृति उन्मूलन हेतु 8 मार्च, 2019 तक एक विशेष अभियान ‘‘ आपरेशन खुशी-1‘‘ चलाया जा रहा है। 
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर, श्योर संस्थान के सत्यनारायण, डॉ. हरीश चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...