मंगलवार, 3 सितंबर 2019

आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया

बाड़मेर,03 सितंबर। आरपीएफ ने उतरलाई रेलवे स्टेशन मंे मिले लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। चाइल्ड लाइन बालक के परिजनांे का पता लगवाकर उनको सुपुर्द करेगी।
रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी फूलसिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार को उत्तरलाई रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मूलाराम ने सूचना दी कि सवारी गाड़ी 74844 मंे यात्रियांे की ओर से बताया गया कि एक लावारिस बच्चा रो रहा है। इस पर उससे पूछताछ मंे उसने अपनी मां का नाम रेखा एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन से गाड़ी मंे चढ़ नहीं पाना बताया। ऐसे मंे इस बालक को उतरलाई रेलवे स्टेशन उतारा गया। इस आशय की सूचना मिलने पर वे मय स्टाफ उतरलाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आन डयूटी स्टेशन मास्टर बिजेन्द्र चौधरी से बच्चे को लेकर बाड़मेर आए। आठ वर्षीय इस बच्चे ने अपना नाम अंकुश पुत्र सुनील एवं मां का नाम रेखा निवासी गांव-पोस्ट- अमरावती, आकोला महाराष्ट्र होना बताया। इसके उपरांत बच्चे के बताए अनुसार रेलवे स्टेशन बाड़मेर के मुसाफिर खाना, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे इस बच्चे की मां श्रीमती रेखा की तलाश की। लेकिन उसके कहीं पर नहीं मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया। चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रशांत शर्मा मय स्टाफ के पहुंचने पर उनको थानाधिकारी फूलसिंह मीणा, रेलवे पुलिस थानाधिकारी राउराम गर्ग एवं एसएस मदनलाल मय स्टाफ की मौजूदगी मंे बच्चे को सुपुर्द किया गया।

जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने बाड़मेर वृत की बैठक ली

कार्य के लापरवाही पर डिस्काम के सहायक अभियंता मीणा को एपीओ किया


बाड़मेर, 03 सितंबर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने मंगलवार को बाड़मेर में बाड़मेर वृत के अधिकारियों की बैठक ली। उन्हांेने इस दौरान कार्य मंे लापरवाही बरतने पर एक सहायक अभियंता को एपीओ करने के आदेश जारी किए।
इस दौरान प्रबन्ध निदेशक सिंघवी ने कहा कि टीएंडडी लॉसेज कम करने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करने के पेडेंसी को खत्म करने के लिए तत्परता से कार्य करे,ताकि अधिकाधिक कनेक्शन जारी किए सके। प्रबन्ध निदेशक ने मीटर रीडिंग लाने पर पूरा जोर देते हुए कहा कि इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही फीडर इंचार्ज, मीटर रीडर के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ जिले से बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एआरओ इस कार्य की पूरी मॉनिटरिंग करे। साथ ही लापरवाही करने वाले मीटर रीडर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे।
सहायक अभियंता मीणा को किया एपीओः प्रबंध निदेशक ने सहायक अभियंता शिवराम मीणा को टेलिफोन अटेंड नहीं करने, बिना अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित रहने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एपीओ किया। बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता गोपाराम सीरवी, मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता बाड़मेर मांगलाल चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए गिड़ा मंे शिविर 4 सितंबर को

बाड़मेर, 03 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जा रही है।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए 4 सितंबर को गिडा, 5 को धोरीमन्ना, 6 को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मंगलवार को गडरारोड़ मंे आयोजित शिविर के दौरान 56 मंे से 33 अभ्यर्थियांे का चयन किया गया।

बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर ,03 सितंबर। बाड़मेर जिले में बुधवार को 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत जैसार, सिवाना में धारणा, शिव में कानासर, बालोतरा मंे जसोल, बायतू मंे कोलू, बाड़मेर मंे मीठडा, कगाऊ, धोरीमना में भीलों की ढाणी कला, सिणधरी मंे मोतीसरा, सेड़वा में सेड़वा, कुन्दनपुरा, धनाऊ में पवारिया तला, गुड़ामालानी मंे मंगले की बेरी, गिड़ा में परेउ, गडरारोड़ मंे गडरारोड, समदडी में मजल, पाटोदी में खन्नौडा, कल्याणपुर में छाछरलाई कला एवं रामसर में भाचभर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...