शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

अनियमितता पाये जाने पर एक हजार रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 15 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को बालोतरा क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार को बालोतरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान महावीर कोल्ड ड्रिक्स प्रतिष्ठान पर अनियमितता पाये जाने पर मौके पर ही विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।
-0-

रक्षा सचिव शनिवार को जिले की यात्रा पर आएंगे

बाड़मेर, 15 जुलाई। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के रक्षा सचिव डा. अजय कुमार शनिवार 16 जुलाई को बाड़मेर जिले की यात्रा पर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्षा सचिव डा. अजय कुमार शनिवार 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे उत्तरलाई पहुंचने के बाद हैलिकॉप्टर द्वारा 9.40 बजे किराडू पहुंचेगे। जहां से वे 9.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे खडीन पहुंचेंगे तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खडीन में एनसीसी कैडे्टस को सम्बोधित करने के बाद प्रातः 10.45 बजे किराडू हेलिपेड के लिये प्रस्थान करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर द्वारा किराडू से प्रस्थान कर 11.30 बजे उतरलाई पहुंचेगे, जहां से वे सूरतगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।

-0-

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में बाढ़ बचाव के उपायों पर बल

बारिश की चेतावनी का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर

बाड़मेर, 15 जुलाई। दक्षिण-पश्चिम मानसून 2022 के मद्देनजर जिले में जलभराव, बाढ़ की संभावना होने पर जन धन की सुरक्षा की पूर्व तैयारियों के लिये शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने बारिश की पूर्व चेतावनी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग में उपलब्ध आवश्यक संसाधन एवं व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समस्त विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्यो की पूरी तैयारी कर ले। साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बाढ़-बचाव से संबंधित सामग्री तथा अन्य सूचनाओं को अपडेट किया जाए। उन्होने कहा कि सभी विभागों के कन्ट्रोल रूम सक्रिय रहे। उन्होने नालों की पर्याप्त सफाई करवाने तथा पानी भराव क्षेत्रों में एन्टी लार्वा गतिविधियां संचालित करने के साथ ही बड़े कस्बों में फोगिंग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जिले में नदी नालों में पानी के आवक की सूचना देने तथा बहाव क्षेत्र में रपट पर संकेतक लगाने को कहा। जिला कलेक्टर ने पानी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर होने पर व्यापक स्तर पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को मौसमी बीमारियों के बारे में आमजन को जागरूक करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शिक्षा विभाग को जर्जर सरकारी स्कूल भवनों तथा जीर्ण-क्षीर्ण भवनों का चिन्हीकरण करने, डिस्कॉम को ढीले तारों को कसने, ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखने, रसद विभाग को केरोसीन, डीजल, पेट्रोल एवं गैस तथा रसद सामग्री की निर्धारित मात्रा आरक्षित रखने, जलदाय विभाग को पेयजल की पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को आपदा प्रबन्धन के लिए मिट्टी के कट्टों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए ताकि आपातकालीन स्थिति में उनका उपयोग किया जा सकें।

बैठक में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...