बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

धनवा बनी शून्य राजस्व वाद ग्राम पंचायत

 बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सिणधरी की धनवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राजस्व संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसके उपरांत ग्राम पंचायत में राजस्व वाद से संबंधित कोई प्रकरण लम्बित नहीं होने से धनवा वाद रहित पंचायत बनी।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि बुधवार को शिविर में राजस्व वाद से संबंधित कुल 8 प्रकरण थे, जिसका नोटिस जारी किया गया। उक्त समस्त प्रकरण शिविर में मौके पर ही सहमति से निस्तारित कर दिये गये है। अब ग्राम पंचायत धनवा में राजस्व वाद से संबंधित काई प्रकरण लम्बित नहीं होने से आज ग्राम पंचायत वाद रहित हो गई।
-0-

मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण संबंधी समीक्षा की

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के संबंध मंे जिला कलक्टरर्स, चिकित्सा एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि वे कोविड-19 महामारी के कुशल प्रबंधन की तरह तत्परता के साथ डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग,नगरीय निकाय को टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए एवं इस दौरान बेहतर उपचार, स्वच्छता एवं जागरूकता बढ़ाकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने को कहा। उन्होंने किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के.आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मंसुरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

फसल खराबे व खाद की उपलब्धता से संबंधी वीसी

मुख्यमंत्री ने बेमौसम बरसात के कारण रबी फसल के खराबे के साथ ही रबी फसल के लिए डीएपी, यूरिया व एसएसपी खाद की उपलब्धता के संबंध में जिला कलक्टर के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों की वीसी ली एवं निर्देश दिए कि वे किसानों के लिए रबी फसल के लिए खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखें एवं डीएपी खाद के साथ ही किसानो को एसएसपी खाद के उपयोग के लिए भी प्रेरित करने को कहा।

-0- 

ड़ेंगू मुक्त राजस्थान अभियान का आगाज

 डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिये होगा डोर टू डोर सर्वे

नियंत्रण कक्ष स्थापित, दस रेस्पोन्स टीमों का गठन
बाड़मेर, 20 अक्टूबर। जिले में डेंगू समेत मौसमी बीमारियों पर काबू पाने के लिये बुधवार 20 अक्टूबर से डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान का आगाज किया गया।  
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय से जुटने के निर्देश दिए हैं। अभियान के दौरान घर-घर सर्वे करने, फोगिंग एवं एंटी-लार्वल गतिविधियां पूरी मुस्तैदी से संचालित की जाएं। साथ ही शहरी क्षेत्रो में साफ़-सफाई रखने, नालियों को साफ़ रखने एवं मच्छरों को नष्ट करने के लिए फोगिंग करने के निर्देश दिये ।
साथ ही डेंगू एवं मौसमी बिमारियों पर नियंत्रण तथा एंटी लार्वल गतिविधियों, विभागीय समन्वय के लिए जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य भवन में 24 घण्टे क्रियाशील नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। साथ ही डेंगू एवं मौसमी बिमारियों पर नियंत्रण के लिए दस रेपीड रेस्पोन्स टीमों का गठन किया गया है। जिला कलक्टर ने डेंगू एवं मौसमी बिमारियों से बचाव एवं रोकथाम के उपयों के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने एवं वर्तमान में संचालित प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग के शिविरों में इस बारे में हॉडिंग्स, फ्लैक्स, पैम्पलेट आदि के जरिए आईसी गतिविधियां संचालित करने को कहा है।
  जिला कलक्टर ने जिले के बड़े कस्बो हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एवं शहरी क्षेत्र हेतु नगर परिषद के आयुक्तों को फोगिंग के व्यापक प्रबंधन एवं आवश्यकतानुसार फॉगिंग मशीन क्रय करने के निर्देश दिये । उन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव-ढाणियों में भी मच्छरों को नष्ट करने के लिए फोगिंग करने के निर्देश दिए । जिन क्षेत्रों  में मौसमी बीमारियों का प्रकोप अधिक है, वहां लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां संचालित की जाएं ।
जिला कलक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिलेवासियों का जागरूक रहना भी बहुत जरूरी है । सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों का प्रमुख कारण मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है। साथ ही इस बारे में जागरूकता अभियान चलाने और लोगो को पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनें, मच्छरदानी का प्रयोग करने एवं डेंगू के मरीजो को डॉक्टर की देखरेख में दवाएं लेने को लेकर सावचेत करने को कहा। इसके अलावा बुखार आने पर घबराएं नहीं, तुरंत नजदीकी चिकित्सक को दिखाएं और समय पर उपचार लेंने की जिलेवासियों से अपील की है एवं अपने घर एवं आसपास कूलर, खुली टंकियों, परिंडे आदि में व्यर्थ जमा पानी को खाली करने को कहा। कहीं पानी का जमाव हो तो वहां सप्ताह में एक बार केरोसीन, जला हुआ ऑयल अथवा कोई भी तेल डालें ताकि मच्छरों के अंडे एवं लार्वा नष्ट हो जाएं ।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि समस्त अस्पतालों एवं सीएचसी-पीएचसी में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । दवा वितरण केंद्रों पर भी दवाओं के वितरण एवं भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था है । मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव वाले स्थानों पर एमएलओ (मॉस्किटो लार्विसाइड ऑयल) डालने के निर्देश दिए गए हैं । शहरी क्षेत्र बाड़मेर में घर-घर सर्वे हेतु 55 एवं बालोतरा हेतु 45 टीमों का गठन किया गया है । मरीजों की बढती संख्या को देखते हुये राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 40 एवं राजकीय चिकित्सालय बालोतरा में 35 कोविड स्वास्थ्य सहायकों को लगाया गया है ।
  समीक्षा बैठक में एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई, सीईओ मोहनदान रतनू, बाड़मेर एवं बालोतरा के नगर परिषद आयुक्त, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





भूमिहीन विधवा को मिला आबादी भूमि का पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। गिड़ा पंचायत समिति की सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में भूमिहीन विधवा को आबादी भूमि का पट्टा जारी कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि रेखादेवी पत्नी स्व. रेखाराम को पट्टा जारी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। करीब दस दिन पूर्व उक्त महिला से सम्पर्क कर आबादी भूमि का पट्टा जारी करने हेतु आवेदन पत्र भरवाया गया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत की आबादी भूमि का सीमाकंन कर उक्त महिला को पट्टा जारी करने की कार्यवाही पूर्ण की गई तथा बुधवार को शिविर स्थल पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के हाथों पट्टा उपलब्ध कराया गया। पट्टा पाकर रेखादेवी बेहद खुश नजर आयी।
-0-




रवि को अब नसीब होगी पक्की छत की छांया

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। सेड़वा की सालारिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रवि को पक्का आवास बनाने के लिए वितीय स्वीकृति जारी कर लाभान्वित किया गया। अब रवि अपना पक्का आवास निर्माण करवा सकेगा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी राम कुमार टाडा ने बताया कि रवि के पास पहले रहने के लिए कच्चा आवास था। शिविर में जरूरतमंद रवि को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान हेतु शिविर स्थल पर ही वितीय स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब रवि के लिए आवास योजना के तहत पक्का मकान बनेगा। रवि ने वितीय स्वीकृति आदेश प्राप्त होने पर कहा कि आज मैं खुश हॅू, मेरा काम हुआ।
-0-

पालनहार अब बनेगी जमियत और राजू का सहारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। पंचायत समिति सेड़वा की सालारिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर जमियत और राजू कंवर के लिए वरदान साबित हुई, जब शिविर के दौरान उन्हें पालनहार योजना से जोड़कर आर्थिक सम्बल प्रदान किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सेड़वा राम कुमार टाडा ने बताया कि आर्थिक कठिनाईयों से जंुझ रही सालारिया निवासी जमियत और राजू कंवर को पालनहार योजना से जोडने के लिए कैम्प स्थल पर ही आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर ऑन लाईन आवेदन करवाया जाकर मौके पर पालनहार स्वीकृति आदेश जारी कर उन्हें लाभान्वित किया गया। योजना से जुडने पर अब जमियत और राजू कंवर को आर्थिक सम्बल मिल सकेगा।
-0-






दिव्यांग सोहन के सपनों को लगे पंख

 सफलता की कहानी

बाड़मेर 20 अक्टूबर। कल्याणपुर पंचायत समिति की मण्डली ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर दिव्यांग सोहनलाल के लिए खुशी लाया जब पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उसे स्कूटी के लिए विधायक कोष से 70 हजार रूपये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।
शिविर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान विधायक महोदय मदन प्रजापत को सोहनलाल पुत्र खेताराम भील ने अपनी विकलांगता के संबंध में अवगत करवाया। सोहन लाल की समस्या को सुनने के पश्चात विधायक मदन प्रजापत ने तुरंत ही 70 हजार रूपये स्कूटी के लिए विधायक कोष से स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की। इस प्रकार सोहन लाल के सपनों को पंख मिल गये। विधायक के इस मानवीय प्रयास के लिए सभी उपस्थित ग्रामवासियों ने भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर प्रधान उम्मेद सिंह अराबा, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, तहसीलदार शैतान सिंह चौहान उपस्थित रहे।
-0-

पेंशन पाकर हर्षित हुई हरकु

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को सिणधरी पंचायत समिति की धनवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान पेंशन हेतु आवेदन लेकर आई 68 वर्षीय हरकु देवी के दस्तावेजों की हाथो हाथ पूर्ति करवाई जाकर शिविर के दौरान मौके पर ही पेंशन स्वीकृति आदेश सुपुर्द किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित हो रहे कार्यो की जानकारी के साथ आमजन को योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान करने पर वहां उपस्थित हरकु देवी पत्नी नेताराम ने पेंशन नहीं मिलने की बात बताई। इस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हाथो हाथ उसके परिवार से सम्पर्क कर वांछित दस्तावेज मंगवाकर शिविर स्थल पर आवेदन करवाया तथा पेंशन स्वीकृत कर पेंशन स्वीकृति आदेश सुपुर्द किया। पेंशन स्वीकृति आदेश पाने पर हरकु देवी के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी।
-0-



चार साल बाद शिविर में मिला खातेदारी अधिकार

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बायतु की बाडवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में खेताराम एवं आदूराम को चार साल बाद खातेदारी के अधिकार प्राप्त हुए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि खेताराम एवं आदूराम द्वारा शिविर में उपस्थित होकर अवगत कराया कि उनके द्वारा खातेदारी घोषणा हेतु एक वाद वर्ष 2017 में पेश किया गया था परन्तु चार साल बाद भी उनको खातेदारी अधिकार नहीं मिले है। इस पर सह खातेदारों के उपस्थित होने पर शिविर प्रभारी द्वारा खातेदारों को समझाईश करने पर खातेदार खेताराम व आदूराम को सह खातेदार घोषित करवाने पर सहमत हुए। इस प्रकार तत्काल वाद का निस्तारण किया जाकर खेताराम व आदूराम को सह खातेदार घोषित किया गया।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान पकड़ रहा गति

 265 नौनिहालों को पालनहार का सहारा तो 1360 को मिली छात्रवृति

 विधायक कर रहे सक्रिय भागीदारी, जैन अमीन व प्रजापत रहे मौजूद
बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित 22  विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 21 अक्टूबर को 12 तथा शुक्रवार 22 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार 21 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 33 व 34 तथा 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 35 व 49 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
जिले में जनप्रतिनिधि भी अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। बुधवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मारूड़ी एवं लाखेटाली ग्राम पंचायत, शिव विधायक अमीन खान ने रामसर की गरडिया ग्राम पंचायत, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कल्याणपुर की मण्डली ग्राम पंचायत तथा जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने गिडा की सवाऊ पदमसिंह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीणों से उनके विभिन्न विभागों से जुडे लम्बित कार्यो को शिविरों के दौरान निष्पादित कराने को कहा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 19 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 123 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 9891 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 11082 प्रकरण, आपसी सहमति से 1214 खातों का विभाजन, 181 रास्ते के प्रकरण, 8 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 373 प्रकरण, 10724 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 9618 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 44906 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 2395 नवीन जॉबकार्ड जारी, 4724 आवासीय पट्टे जारी, 146 हैण्ड पम्प मरम्मत, 1320 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 110 विद्युत सप्लाई व्यवधान का दुरस्तीकरण, मुख्यमंत्री वृद्ध जन सम्मान पेंशन योजना के 656 प्रकरण, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 79 प्रकरण, पालनहार योजना के 265 प्रकरण, 42 पूर्व सैनिकों के पेंशन प्रकरण, 3563 आधार सीडिंग, 120 नवीन जन आधार नामांकन, 677 जन आधार कार्डो का वितरण, 1360 छात्रवृति प्रकरण, 352 रोडवेज पास सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 21 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में बाड़मेर ग्रामीण, बालोतरा में टापरा, कल्याणपुर में मूल की ढाणी, बायतु में बायतु चिमनजी, धोरीमना में उडासर, गुडामालानी में रामजी का गोल, रामसर में चाडार मदरूप, फागलिया में पाण्डरवाली, शिव में राजडाल, पायला कला में सड़ा, समदडी में मजल तथा धनाऊ में बाण्डाबेरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि शुक्रवार 22 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बिशाला, बाड़मेर ग्रामीण में धन्ने का तला, पाटोदी में रिछोली, कल्याणपुर में रोडवाकला, गिड़ा मे निम्बा की ढाणी, धोरीमना में आलमसर खुर्द, आडेल में धोलानाड़ा, रामसर में चाड़ी, फागलिया में गिड़ा, शिव में बलाई, पायला कला में पायला खुर्द, सिवाना में थापन तथा चौहटन में ढोक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगर परिषद बाड़मेर के शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में गुरूवार 21 अक्टूबर को वार्ड संख्या 33 व 34 के लिए महेश्वरी ढाटी चौक कब्रिस्तान के पास तथा शुक्रवार 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 35 व 49 के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...