शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

आठ पंचायत समितियों में भर्ती कैम्प आयोजित


                बाड़मेर, 02 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु जिले की आठ पंचायत समितियों में एक दिवसीय भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
                एस.एस.सी.आई.एस.आई.एस. ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि  बाड़मेर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर पंचायत समिति स्तर पर आगामी 3 से 10 फरवरी तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
                उन्होने बताया कि पंचायत समिति बालोतरा में 3 फरवरी, धोरीमन्ना मे 4 फरवरी, चौहटन में 5 फरवरी, शिव में 6 फरवरी, बायतू में 7 फरवरी, गड़रारोड में 8 फरवरी, समदड़ी में 9 फरवरी एवं बाड़मेर में 10 फरवरी को प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
                उन्होने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 वर्ष, न्यूनतम 10वीं पास, 170 से.मी. लम्बाई, वजन 55 कि.ग्रा., सीना 80 से 85 सेमी. एवं शारिरीक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है। निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाकर एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात स्थाई नौकरी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ऐतिहासिक, औद्योगिक एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों पर नौकरी दी जाएगी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह कल से, आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां


तीसवें सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’

                बाड़मेर, 02 फरवरी। बाड़मेर जिले में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत तीसवां सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की संयुक्त जांच के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
        जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ रखा गया हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन कार्यालय मंे केयर्न इंडिया की ओर से सीट बैल्ट कान्वेन्सर मशीन के जरिए लाइव डेमो दिखाया जाएगा। इसके अलावा ओडियो एवं वीडियो के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि 5 फरवरी को वाहनांे की चैकिंग, रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा डाक बंगला परिसर मंे प्रातः 11 बजे से चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। 6 फरवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, 7 फरवरी को वाहनांे की चैकिंग एवं सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के साथ रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा विद्यालयांे मंे सड़क सुरक्षा नियमांे संबंधित पुस्तिकाएं वितरित की जाएगी।
       उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को विद्यालयांे एवं महाविद्यालयांे मंे जन जागृति अभियान एवं भाड़खा मंे सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ पेम्पलेट बांटे जाएंगे। इसी तरह 9 फरवरी को परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन तथा गैर मोटर चालित वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चौहटन कस्बे मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं 10 फरवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से भगवान महावीर टाउन हाल तक पैदल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 

राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश


संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें

                बाड़मेर, 02 फरवरी। राजस्व प्रकरणांे का त्वरित निस्तारण करके आमजन को राहत प्रदान करें। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणांे के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियांे को संवेदनशीलता के साथ सक्रिय होकर कार्य करना होगा। उन्हांेने कहा कि राजस्व अधिकारी अधिकाधिक राजस्व प्रकरणांे को निपटाने का प्रयास करें। ताकि ग्रामीणांे को
राहत मिल सके। राजस्व अधिकारी किसी भी निर्णय को पारित करने से पूर्व उस पक्ष से जुड़ी समस्त जानकारियों, नियमों तथा कानूनों का अध्ययन करें। उन्हांेने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मददेजर राजस्व अधिकारियांे की जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऐसे मंे निष्पक्ष एवं भय रहित चुनाव संपन्न करवाने के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रांे के पर्यवेक्षण के साथ चूनाव आयोग की ओर से समय-समय पर मांगी जाने वाली सूचनाएं संकलित कर लें। उन्हांेने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केन्द्र मंे विद्युत की व्यवस्था आवश्यक रूप से हो। इसके अलावा मतदाता जागरूकता गतिविधियां करवाई जाए। ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से पीछे नहीं रहें। बैठक में जिला कलक्टर गुप्ता ने भूमि अवाप्ति, रोड़ा एक्ट एवं वसूली के प्रकरणांे का निस्तारण करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश देते हुए वांछित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंटवारा, नामांतरण एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत विभिन्न उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।



लोकसभा चुनाव के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें : गुप्ता


जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठांे से जुड़े अधिकारियांे को दिए आवश्यक निर्देश

                बाड़मेर, 02 फरवरी। लोकसभा चुनाव के लिए गंभीरता एवं सजगता के साथ समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। ताकि विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करवाए जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लोकसभा चुनाव की तैयारियांे संबंधित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि किसी भी रूप मंे चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी अपनी तैयारियां शुरू कर दें। उन्हांेने कहा कि मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, मतदाताओं के आने-जाने के सुगम रास्ते के साथ अन्य आवश्यक सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि जिन पात्र लोगांे के नाम मतदाता सूचियांे मंे नहीं है उनको जोड़ने का कार्य संपादित करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में बिजली व्यवस्था नहीं है,वहां दीन दयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना के तहत कनेक्शन प्राथमिकता से करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने चुनाव ड्यूटी देने वाले कार्मिकों, अधिकारियांे को सूचीबद्ध करने तथा डाटा संकलन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे संबंधित प्रभारी अधिकारियांे से विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाताआंे को मतदान करने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं आएं। इसके अलावा मतदान केन्द्रांे पर चुनाव आयोग के निर्देशांे के अनुरूप समस्त सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
                उन्हांेने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के अनुभव का लाभ लेते हुए टीम भावना के साथ लोकसभा चुनाव के लिए समस्त तैयारियां की जाए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आगामी कुछ दिनांे मंे प्रकोष्ठांे का गठन करने के साथ उनके प्रभारी अधिकारियांे के संबंध मंे आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा एक सप्ताह मंे सेक्टर अधिकारियांे की नियुक्ति कर दी जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने स्वीप गतिविधियांे, मतदान दल गठन एवं अन्य प्रकोष्ठांे से संबंधित कार्याें के बारे मंे बताया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कार्मिकांे से संबंधित अपडेट डाटाबेस भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह समेत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...