गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जनवरी को

बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर जनवरी, 2021 मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति कीे बैठक तथा इसी दिन सायं 5 बजे पशु क्रूरता निवारण, गोपालन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस.आई.टी.) एवं सायं 4 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति की बैठक, 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक, 18 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक तथा सायं 4.30 बजे जिला स्तरीय मध्यांह भोजन (एमडीएम) समीक्षा एवं संचालन समिति, समग्र शिक्षा अभियान एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक, 21 जनवरी को सायं 4 बजे जिला स्तरीय उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र समिति की बैठक, 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी, ग्रामीण समिति, 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं दोपहर 12 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक तथा 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक तथा सायं 4.30 बजे यातायात सलाहकार समिति एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
-0-

जिला कलक्टर की जनवरी माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर की जनवरी, 2021 मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि चौपाल मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जनवरी माह मंे पचपदरा कलस्टर के लिए 8 जनवरी को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय, सिवाना कलस्टर के लिए 15 जनवरी को सिवाना, गडरारोड़ कलस्टर के लिए 22 जनवरी को गडरारोड़ तथा गुडामालानी कलस्टर के लिए 29 जनवरी को गुडामालानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।
-0-

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी/सीसी भिजवाने के निर्देश

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम में शामिल बकाया कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने वर्षवार बकाया कार्यो की प्रगति समीक्षा पश्चात् बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम में तहत प्रगतिरत कार्यो को प्राथमिकता से पूर्व कराने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के लम्बित कार्यो की वर्षवार समीक्षा की तथा वर्ष 2018-19 तक एवं 2019-20 के कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यो को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने सख्त हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी निहित की जाएगी।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को कार्यस्थल पर व्यक्तिगत विजिट कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह नवम्बर तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत घरेलू नल कनेक्शन के संबंध प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति के लिए सक्रियता से कार्य करने तथा ग्रामीण सड़क (पीएमजीएसवाई) में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की बिन्दुवार प्रगति से अवगत कराया।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा नेहरबन्दी के दौरान पेयजल आपूर्ति की समुचित तैयारियों के निर्देश

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आगामी समय में नेहरबन्दी के दौरान समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए अग्रिम कार्ययोजना बनाकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ताकि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि नेहरबन्दी से पूर्व पेयजल स्टोरेज के सोर्स की साफ सफाई एवं रख रखाव की समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होने नेहरबन्दी के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे. सी. व्यास एवं आईजीएनपी जैसलमेर के अधीक्षण अभियन्ता रंजन जैन ने नेहरबन्दी के दौरान पेयजल आपूर्ति के संबंध में व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
साप्ताहिक बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने टयुबवेल एवं हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की खण्डवार समीक्षा की तथा स्वीकृत हैण्डपम्प/टयुबवेल शीध्र ड्रिल करवाकर कमीशण्ड करने के निर्देश दिए। उन्होने विधानसभा वार पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं की प्रगति का मासिक ब्यौरा हर माह संबंधित विधायक को भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में पेयजल स्त्रोतों पर बिजली अबाध रखी जाए। उन्होने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देने को कहा तथा आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेण्डर स्टॉक में रखने को कहा। इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गम्भीरता से लेने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोविड-19 वैक्सीनेशन जन प्रतिनिधियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित वैक्सीनेशन कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम- मीणा

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में वैक्सीन के प्रबन्धन, सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता हेतु जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को  कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जनप्रतिनिधि समय समय पर आमजन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की भांति न हो। उन्होने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर सहित समस्त पंचायत समितियों पर भी वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जन प्रतिनिधियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है तथा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में वरियता अनुसार पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रन्टलाईन वर्कर्स, 50 से अधिक आयु के व्यक्ति तथा गम्भीर बीमारी से ग्रेसित लोगों को लगाया जाना है। उन्होने बताया कि लाभार्थियों के लिए पंजीकरण होना आवश्यक है।
आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधि सक्रियता के साथ आमजन को समझाईश करें तथा क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था से अवगत करवाकर टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करें। उन्होने विश्वास दिलाया कि वक्सीनेशन के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक सहभागिता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
आमुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान डॉ. पंकज सुथार ने जिले में वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारियों के संबंध में पॉवर प्रजन्टेशन के जरिये विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था, सत्र स्थल की तैयारियों, मॉडल वक्सीनेशन सेन्टर, वक्सीन दिये जाने की प्रक्रिया, वैक्सीन की खुराक एवं अन्तराल के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दीपक माली, पंचायत समितियों के प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी. एल. विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर एक हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 2 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बालोतरा में 2 लोगों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 8009 लोगों से कुल 15,40,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

कोविड-19 वैक्सीनेशन जन प्रतिनिधियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण 30 दिसम्बर को

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। कोविड-19 वैक्सीनेशन पर समस्त जन प्रतिनिधियों्र का आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पंकज सुधार, डॉ. सताराम भाखर एवं डॉ. हरदान सारण द्वारा दिया जायेगा।
-0-

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेगी एक लाख की प्रोत्साहन राशि

श्रमिकों के हितार्थ 5 नई योजनाओं की अधिसूचना जारी
बाडमेर, 29 दिसम्बर। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में मेरिट के प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले निर्माण श्रमिकों के मेधावी पुत्र/पुत्रियों को एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान जोड़कर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।
सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा ने बताया कि निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में मेधावी छात्रों हेतु बोर्ड द्वारा जारी 10 वीं एवं 12 वीं के परिणाम में मेरिट में आने वाले प्रथम 10 निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान जोड़कर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही श्रमिकों के हितार्थ 5 नई योजनाओं की अधिसूचना जारी की गई है। उन्होने बताया कि निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चों द्वारा भारतीय अथवा राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्रमशः एक लाख एवं पचास हजार की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार निर्माण श्रमिक के पुत्र/पुत्री का सूचीबद्ध आईआईटी अथवा आईआईएम में प्रवेश मिलने पर निर्माण श्रमिक द्वारा जमा करवाई गई ट्यूशन फीस के पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है।
उन्होने बताया कि निर्माण श्रमिक अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहन राशि अन्तर्गत निर्माण श्रमिक अथवा उसके आश्रित पुत्र/पुत्री द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा पदक जीतने वाले प्रतिभागियों को 2 लाख से 11 लाख तक प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना में निर्माण श्रमिकों को रोजगार हेतु विदेश में कार्य हेतु वीजा प्राप्त करने पर होने वाले व्यय राशि 5000 तक पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार निर्माण श्रमिकों के लिए व्यवसायीकरण पर ब्याज की पुनर्भरण योजना में निर्माण श्रमिक द्वारा अपने पुत्र/पुत्री के साथ संयुक्त रूप से व्यवसाय हेतु राष्ट्रीयकृत बैंक से लिये गये ऋण पर देय ब्याज के पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है।

-0- 

निर्माण स्वीकृति से स्वामित्व का दावा नहीं किया जा सकता गलत शपथ पत्र एवं दस्तावेज के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। निर्माण स्वीकृति से स्वामित्व का दावा नहीं किया जा सकता है। निर्माण स्वीकृति शर्तो अनुसार स्वीकृति मात्र निर्माण हेतु मान्य है, स्वामित्व हक हेतु नहीं। स्वीकृति आवेदन में संलग्न किये गये दस्तावेज में कोई हेरफेर एवं कोई कानूनी विवाद/अन्य स्वामित्व संबंधी विवाद की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की रहती है।

नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर कार्यालय में निर्माण स्वीकृति पत्रावली संख्या 168/2020 कस्तुरचन्द पुत्र देवराज के नाम से प्रस्तुत की गई जिसमें संलग्न दस्तावेज कस्तुरचन्द के नाम का आवंटन पत्र एवं नोटेरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र के आधार पर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता की मौका रिपोर्ट पर नियमानुसार 5,738 रूपये जरिये रसीद संख्या 22088 दिनांक 27-10-2020 के परिषद कोष में जमा कर निर्माण स्वीकृति जारी की गई है। उन्होने बताया कि नगर परिषद द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज आवंटन पत्र एवं नोटरी सुदा शपथ पत्र के आधार पर कस्तुरचन्द पुत्र देवराज के नाम से निर्माण स्वीकृति जारी की गई है। जमीन हड़पने हेतु स्वामित्व परिवर्तन संबंधी कोई नवीन दस्तावेज जारी नहीं किये गये है।
उन्होने बताया कि परिषद द्वारा जारी निर्माण स्वीकृति शर्तो अनुसार स्वीकृति मात्र निर्माण हेतु मान्य है। स्वामित्व हक हेतु नहीं। स्वीकृति में संलग्न किये गये दस्तावेज में कोई हेरफेर एवं कोई कानूनी विवाद तथा अन्य स्वामित्व संबंधी विवाद की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की रहती है।
-0-

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

जिला कलक्टर ने चिकित्सालयों का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं, जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं लीलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर ने व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान मीणा ने मरीजों से रूबरू होकर चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जाना।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं लीलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री नि शुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयों, कार्यरत स्टाफ, मौसमी बीमारियों के बारे में पूछा। जिला कलक्टर मीणा ने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के साथ जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने 108 एवं 104 के संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना जागरुकता के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मीणा ने अस्पताल परिसर में मरीजों से रूबरू होकर चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-


शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

खिंपसर, खारापार एवं साजियाली रूपजी राजा बेरी में स्वीकृत हुए पशु चिकित्सा उपकेंद्र

राजस्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति


बाड़मेर, 25 दिसंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक साथ तीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत किए गए है। स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के क्षेत्र में गत दौरों के दौरान आमजन की मांग पर खिंपसर, खारापार व साजियाली रूपजी राजा बेरी में पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत होने से आस-पास गांवों के पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

    पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू व खिम्पसर सरपंच प्रतिनिधि काना राम जांदू ने बताया कि आमजन की मांग एवं पशुपालकों को हो रही समस्या एवं विधायक की ओर से किए वादे के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर विधनसभा में 3 पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत किए है।

-0-


जिले भर में ग्राम सभाओं का आयोजन 26 दिसम्बर को

जल जीवन मिशन के लिए शनिवार को बनेगी कमेटिया


बाड़मेर, 25 दिसम्बर। शनिवार को जिले भर में ग्राम सभाओ का आयोजन किया जाएगा। जिले के हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने वाली महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए इन ग्राम सभाओ में प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जायेगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव जे.सी. व्यास ने बताया कि साल 2024 तक जिले के हर घर ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने को लेकर सरकार द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्वकांक्षी मिशन जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 16 दिसंबर को आयोजित प्रथम बैठक में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने 26 दिसम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम जल एवम स्वच्छता कमेटियों का अनुमोदन करने के साथ कमेटियों के बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों की पालना में शनिवार को जिले भर में ग्राम सभाओ का आयोजन किया जायेगा। व्यास ने बताया कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए साल 2024 तक हर घर में पाइप के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। ग्राम सभा में शनिवार को जल जीवन मिशन को सफलता प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द समस्त गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन पुनर्गठन कर 5 नए सदस्य जोड़े जाएंगे, इसके लिए ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर मिशन को कामियाब बनाएंगे तथा प्रत्येक घर पहुंचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई है कि समुदाय ही जलापूर्ति अवसंरचना की आयोजना, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन और रखरखाव में मुख्य भूमिका निभाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर में जल उपलब्ध हो सकेगा। ग्राम सभाओ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने जिले भर के विकास अधिकारियो को निर्देश देकर समस्त ग्राम विकास अधिकारियो को यह दिशा निर्देश प्रदान किये है कि शनिवार को जिले भर में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर लिया जाए। 

हर महीने के अंतिम बुधवार को होगी मिशन की समीक्षा बैठक

जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए इसकी हर महीने समीक्षा की जाएगी। मिशन की पहली महवत्पूर्ण बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने हर महीने के अंतिम बुधवार को करने का निर्णय लिया। जिला कलेक्टर मीणा ने मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में हर गाँव ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने के 2024 के लक्ष्य को सही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर के 1365 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम चयनित प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड में बाड़मेर जिले में 1365 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रति ट्रेड के हिसाब से 455 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी दिनों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का वाटर सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन राजस्थान बाड़मेर जिले में यह प्रशिक्षण आयोजित करवाएगा। इससे प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर जैसी आधारभूत सेवाओं के सेवा प्रदाताओं का नितांत अभाव के चलते ग्रामीण अंचल के लोगों को शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। दूसरी ओर गांव का युवा उच्च शिक्षा की तरफ न बढ़ पाने एवं बेरोजगारी की समस्या भी है। इस जल जीवन मिशन में ग्रामीण व स्थानीय युवाओं को इन क्षेत्रों में आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सके।



-2-


गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 30 को

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21 में आवंटित लक्ष्यों के माह नवम्बर 2020 तक के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा के लिए समीक्षा बैठक 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक के साथ कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय एवं स्थान पर अब तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गठन के निर्देश

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बाड़मेर के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जलदाय विभाग बाड़मेर को संपूर्ण जिले में शनिवार 26 दिसम्बर को ग्राम सभाओं का अयोजन कर ग्रामवार ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन करने के निर्देश दिए है।

जलदाय विभाग नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर खण्ड बाड़मेर में कार्यरत सभी सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्तागणों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी गई। सरपंच गणों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि जिले में प्रन्येक घर में जल जीवन मिशन के तहत सुरक्षित एवं पर्याप्त जल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसका वास्तविक लाभ ग्रामवासियों को उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन की गाईड लाईन के अनुसार योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान समिति कार्यों का पर्यवेक्षण भी करेगी। जल योजनाओं के क्रियान्वयन के पश्चात इसका संचालन एवं संधारण उक्त समिति द्वारा किया जावेगा।
-0-

जानमाल की हानि की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने मकर सक्रान्ति पर जिले में करन्ट की आशंका वाले तथा पक्षियों एवं मनुष्यों को चोट पहुंचाने वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रान्ति के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे, प्लास्टिक अथवा इस प्रकार से चाईना निर्मित सिन्थेटिक मेटेरियल से बने हुए व अन्य टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर से बने पक्के धागे को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने बताया कि इस प्रकार के धागे, मांझे का पतंगबाजी हेतु कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं करेगा तथा न ही किसी व्यक्ति को उपयोग, विक्रय करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

गुरूवार 24 दिसम्बर को 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर शटडाउन से गुरूवार 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संबंधित फीडरों पर विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि गुरूवार 24 दिसम्बर को 132 केवी मैन बस का सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाली 33 केवी फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रिको, शिव, एयर-फोर्स, बाड़मेर-शहर, रामसर, चौहटन, महावीर नगर की विधुत आपूर्ति बंद रहगी।
-0-

रसद विभाग की टीम ने 2000 लीटर मिलावटी डीजल किया जब्त

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर के नेतृत्व में रसद विभाग एवं गुडामालानी थाने की टीम ने कार्यवाही करते हुए रामजी की गोल में 2000 लीटर मिलावटी डीजल से भरा टेंकर जब्त किया।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि महादेव ट्रेडिंग कम्पनी के देराजराम द्वारा गुजरात से मिलावटी डीजल टेंकर से लाकर अवैध रूप से बेचने पर गुरूवार को कार्यवाही करते हुए रामजी की गोल में 2000 लीटर मिलावटी बायोडीजल जब्त किया गया।
-0-

नगर परिषद को निलामी से 2 करोड़ से अधिक की आय

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। नगर परिषद बाड़़मेर को 5 प्लॉट की निलामी से कुल 2 करोड़ 26 लाख की आय हुई।

नगर परिषद बाड़मेर से आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि महावीर नगर आवासीय क्षेत्र में 5 प्लॉट की निलामी से नगर परिषद को कुल 2 करोड़ 26 लाख की आय हुई।
-0-

पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक 28 एवं 30 को

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। पंचायत समिति बाड़मेर की साधारण सभा बैठक 28 दिसम्बर तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण की साधारण सभा बैठक 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।

पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण के विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक 28 दिसम्बर को प्रधान पवन कंवर की अध्यक्षता में तथा बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक 30 दिसम्बर को प्रधान जेठी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक निर्धारित तिथियों को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में रखी गई है।
उन्होने बताया कि उक्त बैठकों में नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत, पेयजल, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा, पंचायतीराज को हस्तान्तरित शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभागों के कार्यो पर चर्चा, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-

नववर्ष पर सशर्त खुलेंगे धार्मिक स्थल विशेष आयोजन रहेंगे प्रतिबंधित

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए नववर्ष से जिले में धार्मिक स्थल खोलें जा सकेंगे। धार्मिक स्थल खोले जाने से संबंधित पूर्व तैयारियां 31 दिसम्बर तक सुनिश्चित की जावे। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को विभिन्न धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रबन्ध किए जावे। उन्होने कहा कि मंदिर प्रातः 7 बजे से शाम 9 बजे तक अनवरत खुले रहेंगे ताकि भीड एकत्रित न हो। उन्होने धार्मिक स्थलों पर छः फीट की दूरी पर गोले अंकित करवाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्व इंतजाम करने एवं यथा संभव रैलिंग अथवा बैरीकेटिंग 31 दिसम्बर से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि नववर्ष से धार्मिक स्थल खोले जा सके। उन्होने धार्मिक स्थलों पर मास्क एवं सेनेटाईजेशन की व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि मंदिर केवल दर्शन हेतु खुलेंगे। धार्मिक स्थलों पर विशेष आयोजनों की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि मंदिरों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जावे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके तथा बिना मास्क किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जावे।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा नेे किसी भी परिस्थिति में भीड एकत्र नहीं होने देने को कहा। उन्होने कहा कि विशेष तिथियों एवं खास मौको पर भीड की संभावना की पूर्व सूचना पुलिस को देवे ताकि भीड रोकथाम के पूर्व प्रबंध किए जा सके। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने धार्मिक स्थलों पर किए जाने वाले इंतजामों एवं राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार विभिन्न शर्तो से धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया।
बैठक में ब्रह्माजी मंदिर, जैन श्वेताम्बर, माता नागाणाराय मंदिर, रामदेव जन्म स्थली, विरात्रा माता मंदिर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
-0-



मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कोविड-19 के मद्देनजर वीसी के माध्यम से मनाया जाएगा

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस गुरूवार 24 दिसम्बर को विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मनाया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि संबंधित अधिकारियों एवं संगठनों को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस गुरूवार 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे डीओआईटी में विडियों कॉन्फ्रेसिंग में अपने से संबंधित गतिविधियों की जानकारी सहित उपस्थित होने को कहा गया है।
-0-

कृषि विषय में अध्यनरत छात्राओं को पांच हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। कृषि विषय में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 5000 रूपये दिये जा रहे है।

कृषि विस्तार बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में कक्षा 11 एवं 12 में कृषि विषय में अध्ययन करने वाली छात्राएं ई-मित्र के माध्यम से राज किसान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। जिसके साथ गत कक्षा की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं कृषि विषय में अध्ययन करने का विद्यालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र संलग्न किया जावे ताकि प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जा सके।
-0-

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

पाक विस्थापित को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाली पाक विस्थापित महिला को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई जिनको सोमवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने राजनिष्ठा की शपथ दिलवाकर भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किया।

जिला कलक्टर कार्यालय में सोमवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने पाक विस्थापित श्रीमती राबिया पत्नी इकबाल खान को भारतीय नागरिकता का मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर श्रीमती राबिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।
-0-



रविवार, 20 दिसंबर 2020

जिला कलक्टर ने विधवा पेंशन व पालनहार योजना के लाभान्वितों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति का लिया जायज़ा

बाड़मेर,20 दिसंबर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार योजना के अंतर्गत लाभान्वितों से संपर्क किया। उन्होंने योजना की वस्तुस्थिति एवं धरातल पर योजना के क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों की योजना के संदर्भ में विचार जानने के लिए लाभार्थियों के निवास स्थान पर जाकर जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर विश्राम मीना ने ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण में लाभार्थियों बस्ती पत्नी हाकम राम, कमला पत्नी बंसी सिंह ,दमयंती पत्नी किशन जी के घर जाकर उनसे संवाद किया तथा उनको पालनहार एवं पेंशन योजना के मिल रहे भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने लाभार्थियों के बच्चों को लगन एवम् कड़ी मेहनत से भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया तथा सरकार की तरफ से मिल रही योजनाओं के लाभ हेतु आश्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक पेंशन योजना एवं पालनहार योजना से स्वयं व उनके परिवार में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में मदद मिल रही है एवं ये योजनाएं समाज के निम्न तबके के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह साथ उपस्थित रहे।
-0-

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन

बाडमेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिले में दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित बाडमेर दर्शन बुकलेट का शनिवार को राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के द्वारा कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विमोचन किया गया।

इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने पुस्तिका का विधिवत विमोचन किया एवं उसमें समाहित सरकार की उपलब्धियों का अवलोकन किया।
-0-

बाड़मेर जिले में विकास के प्रतिमान बनेंगे - चौधरी

 राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण

जन सेवा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - विश्नोई

बाड़मेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आगामी समय में जन सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प किया गया।
इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोविड- 19 की परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश में विकास नहीं रूका है। रिफाईनरी का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य एवं प्राथमिकता है कि रिफाईनरी का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा हो तथा लोगों को स्थाई रोजगार के अवसर मिले।
राजस्व मंत्री ने कहा कि समय एवं तकनीकी के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का सद्पयोग जन सेवा तथा गरीब के दुख दर्द दूर करने में किया जाना चाहिए। उन्होने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से वर्चुअल रूप से सम्पर्क बनाने तथा वाट्सएप आदि के जरिए समस्या समाधान एवं त्वरित प्रतिक्रिया के निर्देश दिए। उन्होने आधुनिकतम संचार साधनों का प्रयोग करते हुए बेहतर परिणाम के लिए तत्परता के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। चौधरी ने नव निर्वाचित पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए ग्रामीण विकास योजनाओं में कड़ी से कड़ी मिलाकर बाड़मेर जिले को आदर्श बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए आम जन के कार्याें के प्रति तत्पर है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रतिमाह जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें एवं शनिवार, रविवार तथा राजकीय अवकाश के दिनों का उपयोग क्षेत्र भ्रमण में करें।
इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव तथा संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए तथा वर्तमान सर्दी के समय में अत्यधिक सावधानी के साथ बचाव के उपाय किए जाए। उन्होने पोस्ट कोविड प्रबन्धन को भी प्राथमिकता के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
इससे पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने पानी, बिजली तथा चिकित्सा हालात से अवगत कराते हुए कहा कि नवगठित पंचायतों तथा पंचायत समितियों में मानव संसाधनों का बंटवाड़ा तुरन्त कर उन्हें क्रियाशील किया जाए ताकि ग्रामीण विकास के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण हो सकें। विधायक पदमाराम मेघवाल ने नर्मदा पेयजल परियोजना के कार्यो में तत्परता लाने को कहा। वहीं विधायक मदन प्रजापत ने चिकित्सा केन्द्रों का निर्माण शीध्रता से करने की आवश्यकता जताई। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने ग्रामीण सड़कों एवं सभी प्रधानों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-






शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ] मंत्री गण आज आएंगे, दो साल की उपलब्धियां बताएंगे

बाडमेर, 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के नेतृत्व में मंत्री गण शनिवार को बाड़मेर आएगे। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शामिल हैं। ये मंत्रीगण जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने तथा जनहित में किए गए कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत मंत्रिमंडल सचिवालय ने प्रत्येक जिले के लिए दो-दो मंत्रीगण के समूह गठित किए हैं। बाड़मेर जिले के लिए गठित मंत्री समूह में राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी तथा वन और पर्यावरण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई को शामिल किया गया है। यह समूह बाड़मेर, जैसलमेर तथा जालौर जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियां से आमजन को अवगत कराएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री समूह शनिवार को सायं 4ः00 बजे बाड़मेर आएगा।
   जिला कलेक्टर ने बताया कि मंत्री समूह पहले समीक्षा बैठक लेगा, जिसमे जिले के सभी विधायक, नगर परिषद सभापति, जिला परिषद के जिला प्रमुख तथा प्रधान भाग लेंगे। बैठक का आयोजन शनिवार 19 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की 2 साल की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी तथा कोरोना वायरस के वर्तमान हालात एवं भावी टीकाकरण पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित होंगे, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त बैठक के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया है। उक्त बैठक व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ओवरऑल इन्चार्ज होंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मंत्री गण समीक्षा बैठक के बाद जिले की राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों पर आधारित बाड़मेर दर्शन बुकलेट का विमोचन करेगें एवं पत्रकार वार्ता के जरिए राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में आमजन को अवगत कराएगें।
-0-

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ सादगी के साथ वर्चुअल माध्यम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस अवसर पर प्रदेशवासियों को विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे।

राज्य स्तरीय समारोह शुक्रवार प्रातः 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें श्री गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जायेगा। दो वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की थीम ‘दो वर्ष जन सेवा के’ रखी गई है। 

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शामिल होंगे। राज्य के सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख, नगरीय निकायों के प्रमुख तथा सरपंचों सहित सहित अन्य जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भी वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का फेसबुक, यू-टयूब एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

-0-


शुक्रवार को शिव, आडेल, बायतु एवं रामसर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

 बाडमेर, 17 दिसम्बर। शुक्रवार 18 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे तक 33 केवी फीडर शिव व आडेल तथा 12ः30 से 02ः30 बजे तक बायतु व रामसर के रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव के कारण शुक्रवार 18 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी फीडर शिव एवं आडेल की प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे तक तथा बायतु एवं रामसर की 12ः30 से 02ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

अल्प बचत एजेन्सी के नवीनीकरण हेतु आवेदन 25 तक

 बाडमेर, 17 दिसम्बर। कोषालय (अल्प बचत) बाडमेर के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी महिला प्रधान एवं एस.ए.एस. अभिकर्ताओं को अपनी एजेन्सी के नवीनीकरण हेतु समस्त दस्तावेजों को 25 दिसम्बर तक कोष कार्यालय बाडमेर में जमा करवाने के निर्देश दिए गए है।

कोषाधिकारी (अल्प बचत) बाडमेर ने बताया कि जिन महिला प्रधान एवं एस.ए.एस. अभिकर्ताओं की एजेन्सी की वैद्यता 31 दिसम्बर या निकट भविष्य में समाप्त हो रही है वे अपनी एजेंसी के नवीनीकरण हेतु समस्त दस्तावेज 25 दिसम्बर,2020 तक कोष कार्यालय बाडमेर में जमा करावें।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक शनिवार को

 बाडमेर, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शनिवार 19 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित होंगे, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त बैठक के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया है। उक्त बैठक व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ओवरऑल इन्चार्ज होंगे।
-0-

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

हर घर जुड़ेगा नल कनेक्शन से, जल जीवन मिशन सरकार की महत्वकांक्षी योजना : विश्राम मीणा

जिला कलक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की पहली बैठक

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए साल 2024 तक हर घर में पाइप के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन को सफलता प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द समस्त गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन पुनर्गठन कर 5 नए सदस्य जोड़े जाएंगे, इसके लिए ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,  कृषि विभाग, शिक्षा विभाग तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर मिशन को कामयाब बनाएंगे तथा प्रत्येक घर पहुंचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव जे.सी. व्यास ने बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई है कि समुदाय ही जलापूर्ति अवसंरचना की आयोजना, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन और रखरखाव में मुख्य भूमिका निभाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर में जल उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट विनोद भारती, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अश्विन जैन, उप निदेशक कृषि जे आर भाखर, निदेशक महिला बाल विकास विभाग प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता लिछुराम, सोनाराम बेनीवाल, हजारी राम बलवा, प्रताप सिंह, जल जीवन मिशन के जिला आईसी सलाहकार अशोक सिंह एवं पीएचईडी के अमृत बोहरा शामिल हुए।

26 दिसम्बर को जिले भर में आयोजित होगी ग्राम सभा

साल 2024 तक जिले के हर घर ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने को लेकर सरकार द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्वकांक्षी मिशन जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक के आयोजन में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने 26 दिसम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम जल एवम स्वच्छता कमेटियों का अनुमोदन करने के साथ कमेटियों के बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बैठक में ग्राम जल एवम स्वच्छता समितियों की आगामी दिनों में होने वाले ट्रेनिग प्रोग्राम को भी जल्द शुरू करवाने के लिए निर्देश जारी किए।

हर महीने के अंतिम बुधवार को होगी बैठक

जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए इसकी हर महीने समीक्षा की जाएगी। मिशन की पहली महवत्पूर्ण बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने हर महीने के अंतिम बुधवार को करने का निर्णय लिया। जिला कलेक्टर मीणा ने मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में हर गाँव ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने के 2024 के लक्ष्य को सही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

1365 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम चयनित प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड में बाड़मेर जिले में 1365 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रति ट्रेड के हिसाब से 455 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी दिनों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का वाटर सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन राजस्थान बाड़मेर जिले में यह प्रशिक्षण आयोजित करवाएगा। इससे प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर जैसी आधारभूत सेवाओं के सेवा प्रदाताओं का नितांत अभाव के चलते ग्रामीण अंचल के लोगों को शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। दूसरी ओर गांव का युवा उच्च शिक्षा की तरफ न बढ़ पाने एवं बेरोजगारी की समस्या भी है। इस जल जीवन मिशन में ग्रामीण व स्थानीय युवाओं को इन क्षेत्रों में आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सके।

-0-


जिला कलक्टर मीणा ने भादरेश तालाब मंे गेती से खुदाई कर अभियान की शुरूआत की

 पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान का शुभारंभ

मनरेगा से रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण के साथ परिसंपतियांे का सृजन हुआ

बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे बुधवार को मनरेगा के तहत पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की शुरूआत हुई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भादरेश तालाब मंे गेती से मिटटी की खुदाई कर अभियान की शुरूआत की। उन्हांेने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप श्रमिकांे से पूरा काम करने के दायित्व का निर्वहन कर पूरा दाम प्राप्त करने का आहवान किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि मनरेगा कुशल एवं अकुशल श्रमिकांे के लिए वरदान साबित हुई है। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। इससे परिसंपतियांे का सृजन हुआ है। मीणा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मनरेगा की बदौलत प्रवासियांे एवं अन्य लोगांे को रोजगार मिला। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकांे को उनकी ओर से किए जाने वाले काम के एवज मंे पूरा भुगतान मिले। इस अभियान के दौरान पांच-पांच के गु्रप मंे काम करते हुए श्रमिकांे को पूरी मजदूरी दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हांेने श्रमिकांे से आहवान किया कि वे निर्धारित कार्य पूरा करने का दायित्व निभाते हुए पूरा दाम प्राप्त करें। उन्हांेने कहा कि मनरेगा मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देते हुए श्रमिकांे के खाते मंे सीधे भुगतान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है जिसमंे श्रमिकांे को उनके गांव मंे रोजगार मिल रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के बारे मंे विस्तार से अवगत कराने के साथ ग्रामीणांे से रोजगार की उपलब्धता एवं जन समस्याआंे तथा मेटांे से कार्य आवंटन के बारे मंे जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की पूरे प्रदेश मंे शुरूआत की है। राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकांे को अधिकतम मजदूरी मिले। उन्हांेने कहा कि कोविड के दौरान सरकार का मनरेगा पर विशेष फोकस रहा ताकि प्रवासियांे को इसके जरिए रोजगार मिल सके। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे दैनिक मजदूरी 220 रूपए है। प्रतिदिन प्रत्येक श्रमिक को पूरी मजदूरी मिले, इसके लिए निर्धारित कार्य आवश्यक रूप से पूरा करने का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह, सरपंच प्रतिनिधि अलाराम प्रजापत ने संबोधित करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेश कविया, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन, सरपंच भूरी देवी, अक्षयदान बारहठ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मांगूदान ने किया।

जिला कलक्टर ने की शुरूआत जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने तालाब मंे गेती से मिटटी खोदकर अभियान की शुरूआत की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह ने तगारी मंे मिटटी उठवाई। ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर मीणा को उनकी मंषा के अनुरूप बेहतरीन कार्य करते हुए मॉडल तालाब निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया।

जिले भर मंे हुए आयोजनः राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान के तहत जिले भर मंे आयोजन हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारियांे ने अभियान की शुरूआत की।

-0-


गुरूवार को शिव, आडेल व बायतु फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाडमेर, 16 दिसम्बर। गुरूवार 17 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में प्रातः 10 से 12 बजे तक 33 केवी फीडर शिव, आडेल व बायतु के रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त त्रेमासिक रख रखाव के कारण 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी फीडर शिव, आडेल व बायतु की विद्युत आपूर्ति गुरूवार 17 दिसम्बर को प्रातः 10 से 12 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

आधार सीडिंग नहीं करने वाले राशन डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही

बाडमेर, 16 दिसम्बर। भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजनान्तर्गत खाद्य सुरक्षा में लाभ प्राप्त कर रहे सभी परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड राशनकार्ड में सीडेड करना अनिवार्य है।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आधार सीडिंग न्यून प्रगति वाले उचित मूल्य दुकान माणकी के प्राधिकार पत्र को तत्काल निलम्बित किया गया है, इसके अतिरिक्त निम्बसिंह हाजाणियों की ढ़ाणी, जामाराम खड़ीन एवं किशनाराम आलमसर की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था को भी आधार सीडिंग की असंतोषजनक प्रगति के कारण समाप्त किया गया है। उन्होने बताया कि नाथूसिंह/भैरसिंह उचित मूल्य दुकानदार मजल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राशनकार्डों में दर्ज वितरण के अयोग्य युनिटों की सूची प्राप्त कर निष्कासन की कार्यवाही की जा रहीं है।
उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग की कम प्रगति वाले उचित मूल्य दुकानदारों की जाँच निरन्तर विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
-0-

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

विजय दिवस की 50 वीं वर्षगाठ पर समारोह बुधवार 16 दिसम्बर को

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्र भारत के सामरिक इतिहास के सबसे गौरवशाली दिन 16 दिसम्बर 1971 विजय दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाडमेर एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विजय दिवस की 50 वीं वर्षगाठ का समारोह बुधवार 16 दिसम्बर को प्रातः 11.15 बजे शहीद सर्किल सिणधरी रोड पर मनाया जाएगा।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि उक्त समारोह को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार ही मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त समारोह में बैण्ड एवं बिगुलर की धुन पर बीएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि समारोह में विधायक बाडमेर मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, डीआईजी बीएसएफ गुरपालसिंह, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उप सभापति सुरतानसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार, रावत त्रिभुवनसिंह, केप्टन आदर्श किशोर उपस्थित रहेंगे।
-0-

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक 16 को

बाडमेर, 14 दिसम्बर। जल जीवन मिशन अन्तर्गत जिला जल और स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि उक्त बैठक में जल जीवन मिशन वी.डब्ल्यू.एस.सी. के गठन एवं ग्राम कार्ययोजना, पेयजल से वंचित स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने पर चर्चा, कौशल विकास गतिविधियों के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होने डीडब्ल्युएससी के सभी सदस्यों एवं सहयोजित सदस्यों सदस्यों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

आठ रूपये में मिल रहा है भरपेट भोजन, गत साढे़ तीन माह में एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित

 इन्दिरा रसोई योजना


बाड़मेर, 14 दिसम्बर। बाड़मेर जिले में राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना लोकप्रिय हो रही है। जिला मुख्यालय पर तिलक बस स्टेण्ड, वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड एवं अम्बेडकर सर्किल पर संचालित इन्दिरा रसोईयों में मात्र 8 रूपये में भरपेट भोजन मिल रहा है। गत साढ़े तीन महीनों में 1,04,455 लाभार्थियों द्वारा भोजन किया जा चुका है।
नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘‘कोई भूखा ना सोए‘‘ के संकल्प के साथ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना के तहत प्रदेश में एक करोड़ लोग इन्दिरा रसोई योजना से लाभान्वित हो चुके है। नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों में प्रतिदिन भोजन सीमा 300 थाली प्रति रसोई प्रतिदिन है एवं आवश्यकता होने पर इसे 100 प्रतिशत तक बढाया जा सकता है। राज्य में प्रतिदिन भोजन की क्षमता 1,33,500 है।
उन्होने बताया कि जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा इन्दिरा रसोई संचालन के लिए क्षेत्रीय प्रतिष्ठित एन.जी.ओ. का चयन किया गया है। इन्ही एनजीओ के मार्फत ‘‘ ना लाभ ना हानि‘‘ के आधार पर रसोईयों का संचालन किया जा रहा है। रसोई संचालक (एनजीओ) को प्रति थाली 20 रूपये प्राप्त होते है। इनमें 8 रूपये लाभार्थी से एवं 12 रूपये राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त होता है। जिलेवार निर्धारित लक्ष्य से अधिक भोजन कराने वाले जिलों में प्रतापगढ़ 127 प्रतिशत, बांसवाड़ा 125 प्रतिशत एवं बाड़मेर 107 प्रतिशत है।
इन्दिरा रसोईयों में आईटी का बेहतर ढंग से उपयोग किया गया है। लाभार्थी के रसोई में प्रवेश करते ही उनका स्वतः ही फोटो खिंच जाता है एवं उसका नाम एवं मोबाईल नम्बर कम्प्यूटर में फीड कर वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसके पश्चात् लाभार्थी को तुरन्त मोबाईल पर मैसेज आता है कि इन्दिरा रसोई में पधारकर भोजन ग्रहण करने के लिए आपका धन्यवाद। इस मैसेज में मोबाईल पर कोविड गाईडलाईन का पालन करने का भी आग्रह किया जाता है। लाभार्थियों को स्वायत्त शासन विभाग के कॉल सेन्टर एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर से फोन कर भोजन की गुणवत्ता आदि के बारे में सुझाव लिया जाता है।
उन्होने बताया कि इन्दिरा रसोई में कोई भी व्यक्ति एक या एक से अधिक समय का खाना प्रायोजित कर लाभार्थयों को मुफ्त में खाना खिला सकता है। इसके लिए उसे किसी भी इन्दिरा रसोई में राशि जमा करानी होती है। संबंधित व्यक्ति के पास मोबाइल एवं ई मेल पर मैसेज आता है एवं प्रायोजित दिन के भोजन के समय प्रत्येक कूपन पर यह मैसेज लिखा जाता है कि आज का खाना श्री ....... द्वारा प्रायोजित है।  
-0-

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को एक हजार छः सौ रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 11 दिसम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को जिले में कुल 12 व्यक्तियों से 1600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर गडरारोड उपखण्ड क्षेत्र में 7 लोगों से 1100 तथा सिवाना में 5 लोगों से 500 रूपये को मिलाकर कुल 12 लोगों से 1600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7904 लोगों से कुल 15,23,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

शनिवार को शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाडमेर, 11 दिसम्बर। शनिवार 12 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में प्रातः 9.30 से 11.45 बजे तक 33 केवी शिव फीडर के रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव के कारण 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार 12 दिसम्बर को प्रातः 9.30 से 11.45 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार

बाडमेर, 11 दिसम्बर। जिले में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के लिए शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सभी का आभार जताया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव के चार चरणों के तहत शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात् जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होने पर जिले के सभी लोगों का आभार जताया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा उनके अभिकर्ताओं एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया में सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतन्त्र में आस्था को इंगित करती है।
-0-

पंचायत आम चुनाव 2020 खेताराम उप जिला प्रमुख निर्वाचित

बाडमेर, 11 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खेताराम शुक्रवार को बाडमेर उप जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को उप जिला प्रमुख के निर्वाचन के दौरान निर्वाचन के पश्चात् भारतीय जनता पार्टी के खेताराम को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने उप जिला प्रमुख पद की शपथ प्रदान कर प्रमाण पत्र दिया। भारतीय जनता पार्टी के खेताराम को 20 एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के उगमसिंह को 17 मत मिले।
-0-

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

पांच पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 10 दिसम्बर। बाड़मेर जिले मंे निवासरत 5 पाक विस्थापितों को गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाली एक बालिका एवं चार पुरूष पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जारी किए गए।

गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने पाक विस्थापित पेंटन बाई पुत्री तखतसिंह, हड़मतसिंह पुत्र रतनसिंह, प्रिथिराज सिंह पुत्र रतनसिंह, मुनवर पुत्र दयाराम एवं नरेन्द्रसिंह पुत्र तखतसिंह को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालांे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सहायक अनुभागाधिकारी राजेन्द्र शर्मा व दयाराम गुर्जर, मोतीसिंह भी उपस्थित रहे।
-0-






रामसर, चौहटन एवं एयरफोर्स फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाडमेर, 10 दिसम्बर। शुक्रवार 11 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में 33 केवी रामसर, चौहटन एवं एयरफोर्स फीडर के रख रखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव के कारण 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी रामसर एवं चौहटन की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार 11 दिसम्बर को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक तथा एयरफोर्स फीडर की विद्युत आपूर्ति 11.40 से 1.40 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

विशेष पुनरीक्षण अभियान में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ निलम्बित

बाडमेर, 10 दिसम्बर। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान दिनांक 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र संख्या 146 पर अनुपस्थित पाए जाने पर बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि अध्यापक खेताराम राबाउप्रावि निम्बाणियों की ढाणी हाल बीएलओ मतदान केन्द्र संख्या 146 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाणियों की ढाणी के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण माह दिसम्बर के विशेष अभियान 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाए जाने पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। उन्होने बताया कि निलम्बन काल में खेताराम अध्यापक का मुख्यालय ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति बायतु कार्यालय रहेगा। जहां पर उन्हें प्रत्येक कार्य दिवस को उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उक्त कार्मिक को निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
-0-

पंचायत आम चुनाव 2020 महेन्द्र कुमार चौधरी जिला प्रमुख निर्वाचित

बाडमेर, 10 दिसम्बर। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी महेन्द्र कुमार चौधरी गुरूवार को बाडमेर जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि गुरूवार को जिला प्रमुख के निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद दो अभ्यर्थी शेष रहे। निर्वाचन के पश्चात् इंडियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र कुमार चौधरी को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने जिला प्रमुख पद की शपथ प्रदान कर प्रमाण पत्र दिया।
-0-

रविवार, 6 दिसंबर 2020

समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित जिला निर्वाचन अधिकारी एव पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

बाड़मेर, 6 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिले में समस्त मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण के लिए 21 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत रविवार को शिविर आयोजित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने रविवार को लीलाला, बायतु पनजी, कवास, ढूंढा तथा निम्बनियो की ढाणी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक सोहनलाल शर्मा ने सरवड़ी तथा पचपदरा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
अभियान की कलेक्ट्रेट में समीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक शर्मा ने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan-nic-in पर आमजन के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर 2020 के मध्य कोई भी पात्र व्यक्ति जो संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर मीणा ने बताया कि यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता की ओर से प्रारूप-7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एवं मतदाता सेवा पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। सभी आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं अथवा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल  voterportal-eci-gov-in पर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने आव्हान किया कि ऐसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने सभी ईआरओ को सक्रियता से अभियान में कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई समेत सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मौजूद थे।
-0-

राजकीय महाविद्यालय में कल होगी मतगणना मतगणना की तैयारिया पूरी, बिना पास प्रवेश नही

 पंचायतीराज चुनाव 2020

बाडमेर, 6 दिसम्बर। पंचायतराज आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव की मतगणना मंगलवार 8 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय में होगी। मतगणना की तैयारियों के अन्तर्गत रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि मतगणना दो चरणों में सम्पन्न होगी। मतगणना के प्रथम चरण में प्रातः 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंचायत समिति सदस्य की मतगणना होगी। जबकि द्वितीय चरण में अपराह्न 2 बजे से 6 बजे तक जिला परिषद् सदस्यों की मतगणना की जाएगी।
मीणा ने बताया कि मतगणना के दौरान रिटर्निंग अधिकारी केवल चार प्रकार के व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति स्वीकृत करेंगे। जिनमें मतगणना के लिए नियुक्त गणन पर्यवेक्षक एव गणन सहायक, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक एवं अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं एक गणन अभिकर्ता शामिल है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र पर मतगणना अभिकर्ताओं को निर्धारित प्रारूप में उनके नियुक्ति पत्रों व बैजों की जांच के उपरान्त ही प्रवेश करनें दिया जायेगा। गणन अभिकर्ताओं, अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना कार्य के बीच मतगणना कक्ष से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा और एक बार बाहर जाने के पश्चात पुनः मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में केवल पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रातः 7ः30 से 8ः30 के बीच प्रवेश दिया जाएगा तथा दूसरे चरण में 12 से 12ः30 बजे जिला परिषद सदस्य के लिए प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल का प्रवेश निषेध रहेगा तथा किसी को भी मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि भी वर्जित रहेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की समस्त व्यवस्थाएं राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए की जाएंगी। उन्होंने सभी प्रवेश द्वारो पर सभी आगन्तुकों का तापमान जांचने एवं सेनेटाइज करने को कहा तथा किसी कोरोना संदिग्ध को प्रवेश नही देने को कहा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा सभी पॉइंट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर अभ्यर्थियो तथा गणन अभिकर्ताओं एवं मतगणना कार्मिकों के लिए प्रवेश की पृथक-पृथक् व्यवस्था रहेगी। वही मतगणना केंद्र पर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के बारे में बताया कि सिणधरी रोड से आने वाले वाहनों को शहीद सर्किल तथा शहर से आने वाले सभी वाहनों को आदर्श स्टेडियम में पार्क करवाया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू समेत सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी तथा विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।।
-0-

गृह रक्षा के 58 वें स्थापना दिवस पर झण्डारोहण

बाड़मेर, 6 दिसम्बर। रविवार को गृह रक्षा के 58 वें स्थापना दिवस पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर कार्यालय में समादेष्टा रवि व्यास द्वारा औपचारिक रूप से झण्डारोहण किया गया।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि समारोह कोविड-19 की गाइडलाईन्स की पालना एवं सोशल डिस्टेन्स के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के संदेश का पठन किया गया। इस दौरान प्लाटून कमाण्डर भोम सिंह, मुख्य आरक्षी चुन्नी लाल, अशोक सिंह एवं प्रयाग सिंह उपस्थित रहे।
-0-

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

महामारी अध्यादेश 2020 शनिवार को एक हजार का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 05 दिसम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शनिवार को जिले में कुल 6 व्यक्तियों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में सिवाना में 6 लोगों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7890 लोगों से कुल 15,20,500 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जेलों में अवांछनीय सामग्री की जांच हेतु किया औचक निरीक्षण

 ऑपरेशन फ्लश आउट


बाड़मेर, 05 दिसम्बर। जेलों में मोबाईल फोन एवं अन्य अवांछनीय सामग्री एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत शुक्रवार को जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला कारागृह बाड़मेर के उप कारापाल राजेश डूकिया ने बताया कि जेलों में मोबाईल फोन, चार्जर, अफीम, चरस, बीडी, सिगरेट, जर्दा, गुटका आदि मादक पदार्थ एवं अन्य अवांछनीय निषिद्ध वस्तुओं के तस्करी के माध्यम से प्रवेश तथा जेल परिसर में कैदियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के संचालन के विरूद्ध जेल विभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक विशेष ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसी के तहत जिला कारागृह में शुक्रवार 4 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेल स्टॉफ एवं आर.ए.सी. स्टॉफ द्वारा आकस्मिक तलाशी ली गई। जिसमें किसी प्रकार की अवैध वस्तु नहीं पाई गई है।
उन्होने बताया कि अवांछित वस्तुओं की बरामदी पर संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होने बतया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत आपराधिक गतिविधियों को पूर्ण रूप से नष्ट करने की दृष्टि से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी तथा आपराधिक तत्वों से मिलीभगत थाना आपराधिक कर्मियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के अंतिम चरण का निर्वाचन


बाडमेर, 05 दिसम्बर। जिले में अंतिम एवं चतुर्थ चरण के तहत शनिवार 5 नवम्बर को गिडा, समदडी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव हेतु मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में मतदान प्रकिया की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बालोतरा पंचायत समिति के दुधवा डेरा एवं गिडा के खारपार सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चतुर्थ चरण के मतदान स्थल पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान के दौरान मतदाताओं से एक साथ इकट्ठा न रहकर आपसी दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने गिडा पंचायत समिति के अति संवेदनशील केन्द्रों पर मतदान का निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
-0-

कोरोना गाइडलाईन उल्लंघन पर निरस्त होगा विवाह स्थलों का लाइसेन्स

 एक सौ लोग एकत्र होते ही प्रवेश द्वार बंद करना होगा

बाड़मेर, 05 दिसम्बर। विवाह स्थलों पर होने वाले विवाह एवं अन्य समारोह के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का उल्लंघन होने पर विवाह स्थल का लाइसेन्स निरस्त किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि विवाह स्थलों पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाईन की पालना नहीं होने पर विवाह स्थल के संचालक एवं स्वामी उतरदायी होंगे। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर संबंधित विवाह स्थल का लाइसेन्स निरस्त किया जाएगा। उन्होनें बताया कि मैरिज स्थल के मालिक समारोह में 100 व्यक्ति एकत्रित होते ही विवाह स्थल समारोह के प्रवेश द्वार बंद कर अतिरिक्त व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

चुनाव पर्यवेक्षक विजय ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

बाडमेर, 04 दिसम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के अंतिम चरण के शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजय परियोजना निदेशक सह संयुक्त सचिव रोजगार गारण्टी योजना विभाग जयपुर ने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चुनाव पर्यवेक्षक विजय ने शुक्रवार को कल्याणपुर, समदडी, सिवाना, बालोतरा, पाटोदी एवं गिडा पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लाईजन अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता ईजीएस राजेन्द्रसिंह साथ रहे।
-0-

महामारी रोकथाम नियमों की अवहेलना पर सख्ती शुक्रवार को 19 लोगों पर लगाया 4700 का जुर्माना

बाड़मेर, 04 दिसम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शनिवार को जिले में कुल 19 व्यक्तियों से 4700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 12 लोगों से 3600, गडरारोड़ में 3 लोगों से 300 तथा सिवाना में 4 लोगों से 800 रूपये को मिलाकर कुल 19 लोगों से 4700 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7884 लोगों से कुल 15,19,500 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...