मंगलवार, 10 जनवरी 2023

जिला परिषद की विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक बुधवार 11 जनवरी को

बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता मंे बुधवार 11 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। समस्त विकास अधिकारियांे एवं संबंधित ग्राम सेवकांे को समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बकाया टीएस, पूर्ण हुए कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के अपूर्ण कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ समीक्षा बैठक मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

-0-


अवैध खनन पर कार्रवाई, सात डम्पर जब्त

बाड़मेर, 10 जनवरी। खान एवं पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को अवैध खनन एवं निर्गमन की आकस्मिक चौकिंग के दौरान गुड़ामालानी के जालीखेड़ा गांव में लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए सात डम्पर जब्त किए है।

खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि मंगलवार 10 जनवरी को अवैध खनन एवं निर्गमन की आकस्मिक चौकिंग के दौरान खान विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गुडामालानी क्षेत्र में जालीखेड़ा गांव में लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई कर सात डम्पर जब्त कर पुलिस थाना आरजीटी नगर को सुपुर्द किया है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज विभाग एवं एसआईटी द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-





प्रशिक्षण कार्य के लिए अतिथि अनुदेशकों से आवेदन पत्र 19 जनवरी तक आमंत्रित

बाड़मेर, 10 जनवरी। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों के विरूद्व अतिथि अनुदेशक योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिए सम्बन्धित व्यवसायों विद्युतकार, वायरमैन, फीटर एवं पेन्टर जनरल में अनुदेशकों के पेनल तैयार करने हेतु निर्धारित विभागीय तकनीकी योग्यता के साथ-साथ कार्यानुभव रखने वाले अभ्यार्थी जिनकी आयु अधिकतम 18 से 65 वर्ष हो उनसे 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है।

आई.टी.आई. संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि सेवानिवृत तकनीकी कार्मिक जो योग्यता रखते है, उन्हे पेनल तैयार करने में प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दसवीं अंकतालिका, डिग्री व डिप्लोमा, सम्बन्धित व्यवसाय में एन.सी.वी.टी. योजना से आई.टी.आई. एवं सी.टी.आई. उतीर्ण सहित आवश्यक एक, दो एवं तीन वर्षीय कार्यानुभव सहित पासपोर्ट साईज फोटो एवं बैंक पासबुक की प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र आई.टी.आई. बाड़मेर में जमा करवाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पेनल तैयार करने हेतु मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे संस्थान परिसर में रखा गया है। पेनल में चयनित अतिथि अनुदेशक संस्थान मे नियमित अनुदेशकों की नियुक्ति, सत्र अवधि अथवा कालाशं लिए जाने तक कार्य कर सकेंगे तथा प्रशिक्षण कार्य असंतोष पाये जाने पर तुरन्त उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती है। इस कार्य हेतु नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 15 को

बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर तथा लायन्स क्लब बाडमेर के सौजन्य से 15 जनवरी को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर सेवा सदन, राजकीय चिकित्सालय के पास किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ, पैर, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी तथा श्रवण यन्त्र प्रदान किये जाएगें। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आस्था कार्ड वितरण, पालनहार योजना, सुखद दाम्पत्य विवाह योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन ऋण योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भी भरवाये जाएगें, साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाएगें।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार के लाभार्थियो का वार्षिक सत्यापन भी किया जाएगा। विशेष योग्यजन अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड एवं विकलांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज के दो फोटो साथ लेकर आये। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उपस्थित होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।
-0-

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क यूनिफॉर्म का किया वितरण

यूनिफॉर्म विद्यालय में समानता की भावना करेगी विकसित

बाड़मेर, 10 जनवरी। मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान राउप्रावि सिद्धियानी भीलो की ढाणी, आदर्श महाबार में कक्षा 1 से 8 तक के  छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को प्रति विद्यार्थी दो यूनिफार्म का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विद्यालय परिसर में बालकों के बीच समानता की भावना को विकसित करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण करते हुए उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंह प्रसाद जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लोकेश जोशी, विद्यालय की संस्था प्रधान सरिता विश्नोई सहित विद्यालय के अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-0-








राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज से होगा आगाज

जिला कलेक्टर लोक बंधु वाहन रैली को हरी झण्डी दिखा करेंगे शुभारम्भ

बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 17 जनवरी तक 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।
जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा भगवान महावीर टॉउन हॉल से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा तथा सप्ताह प्रर्यन्त सड़क सुरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए लापरवाही एवं तेज गति से वाहन संचालन, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, छत पर सवारी भार वाहनों में सवारी बिना परमिट बिना रिफ्लेक्टिव टेप, अवैध वाहन संचालन पर पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जावेगी।
-0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा आज बाड़मेर दौरे पर

सर्किट हाउस में जनसुनवाई और कलेक्ट्रेट में लेंगे बैठक

बाड़मेर, 10 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 11 जनवरी को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जन सुनवाई तथा अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा 11 जनवरी को पाली से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर वाया पचपदरा 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा 11ः30 बजे से 12 बजे तक सर्किट हाउस बाडमेर में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे। वे इसी दिन 12 बजे से 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद दोपहर एक बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिये प्रस्थान करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...