गुरुवार, 28 नवंबर 2019

भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए विषेष षिविर 13 दिसंबर को


                बाड़मेर, 28 नवंबर। गृह विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश मंे स्थाईवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा हिन्दू, सिक्ख, पारसी एवं ईसाई के भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदनांे को संकलित करने के लिए 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे विशेष शिविर का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस विशेष शिविर मंे भारतीय नागरिकता के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी वरिष्ठ शासन सचिव भवानी शंकर उपस्थित रहेंगे। इन शिविरांे मंे जिला कलक्टर कार्यालय मंे पूर्व मंे लंबित अपूर्ण आवेदनांे की भी पूर्तियां करवाई जाएगी। उनके मुताबिक इस शिविर मंे जिनके भारतीय नागकिता के आवेदन लंबित है अथवा नए आवेदन करने की पात्रता रखते है को समस्त दस्तावेजांे के साथ उपस्थित होना होगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकाधिक लोगांे से इन शिविरांे मंे उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधित आनलाइन आवेदन एवं अन्य समस्याआंे का समाधान करवाने का अनुरोध किया है। उन्हांेने इस विशेष शिविर के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के संबंध में बैठक आयोजित योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश


                बाड़मेर 28 नवम्बर। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारियों के लिए पेंशन योजना संबंधी बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
                इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों का योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने महिला एवं बाल विभाग तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों को योजना से जोडने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं को योजना से जोडने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने उद्योग विभाग एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को लघु व्यापारियों को एनपीएस टेªड योजना से जोडने तथा श्रम विभाग, कर्मचारी राज्य बीमा एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों को श्रम संगठनों एवं अन्य छोटे व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित  करते हुए अधिक से अधिक असंगठित कामगारों को उक्त योजनाओं से जोडने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने नागरिक सेवा केन्द्रों एवं ई मित्र केन्द्रों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर शिविर आयोजित कर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
                बैठक में संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त जोधपुर जी.पी. कुकरेती से प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पीएम एसवाईएम एवं लघु व्यापारियों के लिए एनपीएस टेªेडर्स पेंशन योजना के बारे में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि श्रम मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में 30 नवम्बर से 6 दिसम्बर, 2019 तक पेंशन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना हेतु असंगठित कामगार, प्रवेश की आयु 18 से 40 वर्ष एवं मासिक आय 15000 रूपये या इससे कम मानदंड योग्यता निर्धारित की गई है। यह योजना असंगठित कामगारों की वृद्धावस्था की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए है जो अधिकतर रिक्शा चालक, फेरीवाला, मिड डे मील कामगार, बोझ उइाने वाले कामगार, ईंट भट्टा कामगार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, घर का काम करने वाले कामगार, खुद का काम करने वाले कामगार, हथकरधा कामगार, चमड़ा कामगार, ओडियो-विजुअल कामगार एवं इसी तरह के अन्य व्यवसायों में काम करने वालों के लिए है। उन्होने बताया कि यह एक स्वेच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसके तहत धारकों को 60 वर्ष की आयु होने के बाद न्यूनतम 3000रूपये प्रतिमाह की निश्चित पेंशन मिलेगी और यदि पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी, उसके पति/पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू है।
                उन्होने बताया कि लधु व्यापारियों के लिये एनपीएस टेªडर्स पेंशन योजना लागू की गई है। लधु व्यापारियों में स्व- नियोजित लघु व्यापारी, दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, तेल मिल मालिक, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेन्ट, रियलइस्टेट एजेन्ट, लघु होटल, रेस्तरां के मालिक और अन्य व्यापारी शामिल है। उन्हांेने बताया कि इस योजना में व्यापारी जिनका वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड से ज्यादा नहीं है तथा व्यापारी की आयु 18 से 40 वर्ष है, पंजीयन के लिए पात्र होंगे। उन्होने बताया कि प्रथम बार की अंशदान राशि का सीधा भुगतान नागरिक सेवा केन्द्र को नगद किया जाना है जिसकी प्राप्ति रसीद नागरिक सेवा केन्द्र द्वारा दी जाएगी। योजना के अन्तर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य देय मासिक अंशदान राशि आयु के अनुसार 55 रूपये से 200 रूपये तक है। योजना के अन्तर्गत व्यापारी द्वारा उसकी आयु के अनुसार जितनी अंशदान राशि का भुगतान किया जावेगा उतनी ही अंशदान राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। योजना े तहत लघु व्यापारी द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात् न्यूनतम 3000रूपये प्रतिमाह के अनुसार पेंशन देय होगी। उन्होने बताया कि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिले के श्रम विभाग, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय तथा निकटतम ग्राहक सेवा केन्द्र तथा ई मित्र केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। योजना में पंजीयन हेतु कोई शुल्क देय नहीं है। बैठक में महिला एवं बाल विकास उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिका विभाग के उप निदेशक मोहनकुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 28 नवंबर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में सियागों की ढाणी निम्बलकोट निवासी गिरधारीराम पुत्र खरथाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में गूंगा निवासी दिनेश कुमार पुत्र लुणकरण देशान्तरी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में भगवानपुरा चिलानाडी निवासी दलपत कुमार पुत्र किशनाराम प्रजापत, बायतु तहसील क्षेत्र में चौखाणियों का तला भीमडा निवासी भोमाराम पुत्र नैनाराम जाट, समदडी तहसील क्षेत्र में बरड करमावास निवासी संगीता पुत्री बींजाराम चौधरी, बरड करमावास निवासी प्रियंका कुमारी पुत्री खेताराम चौधरी, कुम्हारों का वास निवासी सांवलराम पुत्र मगनाराम प्रजापत, बाडमेर तहसील क्षेत्र में कुडला निवासी लाखाराम पुत्र हरखाराम माली, सरली निवासी कंवरपुरी पुत्र भैरपुरी स्वामी, प्रागोणियों की ढाणी भाडखा निवासी मुकनाराम पुत्र सोनाराम कुमावत, जुणेजों मेहरों की बस्ती निवासी शंकुर खा पुत्र गाजी खां मुसलमान एवं जाखडों की ढाणी निवासी ओमप्रकाश पुत्र भेराराम जाट की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन के संबंध में बैठक आयोजित


                बाड़मेर, 28 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार सायं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाकर मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
                इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रारूप प्रकाशन दिनांक 16 दिसम्बर, 2019 से पूर्व मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन करने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है। उन्होने बताया कि उक्त निर्देशों की पालना में बैठक आयोजित कर मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 137 पचपदरा के दो मतदान केन्द्र भाग संख्या 78 एवं 103 ऐसे है, जिनमें 1500 से अधिक मतदाता हो गये थे जिनको उन्ही भागों में लॉकेशन के मतदान केन्द्रों में अनुभागों को सुव्यवस्थिकरण किया गया है।
                उन्होने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम बालोतरा से सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन करने हेतु प्रस्ताव मंगवाये जाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा 137 के मतदान केन्द्र संख्या 78 मे 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण भाग संख्या 78 एवं 76 में अनुभागों का पुनर्गठन किया जाकर मतदाताओं को विभाजित किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 103 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण भाग संख्या 103 एवं 104 में अनुभागों का पुनर्गठन किया जाकर मतदाताओं को विभाजित किया गया है। नया मतदान केन्द्र प्रस्तावित नहीं किया गया है।
                बैठक में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन के प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया गया एवं सुझाव और आपतियां चाही गयी जिस पर किसी भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई तथा इन प्रस्तावों पर प्रतिनिधियों द्वारा सहमति प्रकट की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नाम जोडने एवं हटाने तथा संशोधन के संबंध में निर्वाचन विभाग की गाईड लाईन के अनुसार जानकारी दी गई। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त करने का आग्रह किया गया। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

जिला कलक्टर ने दिलाई संविधान अंगीकृत दिवस की शपथ

बाड़मेर, 26 नवंबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार प्रातः कलक्ट्रेट में भारत के संविधान की प्रस्तावना का पठन करते हुए संविधान अंगीकृत दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथुसिंह राठौड़ सहित अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने भारत के संविधान की प्रस्तावना ‘‘ हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0  को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है, का पठन करते हुए शपथ दिलाई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा नेे संविधान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बालोतरा में वोट मैराथन से दिया मतदान अवश्य करें


बाड़मेर, 14 नवंबर। नगर निकाय चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद बालोतरा से न्यू बस स्टैंड एलआईसी ऑफिस तक वोट मैराथन का आयोजन किया गया।
वोट मैराथन में बालोतरा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र, छात्राओ एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वोट मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को उपखंड अधिकारी रोहित कुमार हैप्पी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने वोट मैराथन के संदेश को प्रत्येक वार्ड तथा मतदाता तक पहुंचाने का संदेश दिया। वोट मैराथन में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा कार्मिकों वर्ग के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सूचना सहायक पारसमल चौहान तथा द्वितीय सहायक राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण एवं तृतीय नगर परिषद बालोतरा के कनिष्ठ लिपिक नरेश नाहर ने प्राप्त किया। इसी तरह ब्लॉक अधिकारी महिला वर्ग में प्रथम  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी एवं सहायक अभियंता नगर परिषद बालोतरा ममता ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में प्रथम विक्रम एवं द्वितीय नरेंद्र राजकीय सीनियर स्कूल बालोतरा तथा तृतीय प्रतापसिंह भगवती बाल निकेतन बालोतरा तथा छात्रा वर्ग प्रथम हीरा एवं द्वितीय कांता  तथा तृतीय पार्वती भगवती बाल निकेतन बालोतरा ने प्राप्त किया।
वोट मैराथन कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर तथा विकास अधिकारी फिरोज खान, सचिव कृषि मंडी अशोक कुमार शर्मा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी छगनलाल राठौड़, भगवान सिंह राजपुरोहित एवं शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार, हरीश शर्मा, किशनसिंह एवं दिनेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश

बाड़मेर, 14 नवंबर। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी ने नगर परिषद चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर वार्ड 5 के उम्मीदवार को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
रिटर्निग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में संपतराज चुनाव लड़ रहे है। इनकी ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए बैग वितरित किए जा रहे है। बैग पर नगर परिषद बाड़मेर लिखा हुआ है। मतदाताओं को इस तरह का प्रलोभन दिया जाना आदर्श
 आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है। इस पर इनको आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 14 नवम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से राज्य के जिला न्यायालयों एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों पर 12 हजार 400 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की भर्ती की जाएगी तथा अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के रजिस्ट्रार के मुताबिक 18 नवम्बर 2019 को दोपहर एक बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2019 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने संबंधी दिशा-निर्देश राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट www-hcraj-nic-in समस्त जिला न्यायालयों की वेबसाइट तथा ई-पोर्टल emitra-gov-in पर उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म भरने में आवेदक को किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्प लाइन नम्बर 0294-3057541 तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने में समस्या होने पर निराकरण के लिए 0141-2221424 तथा 2221425 नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचायत निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के संबंध में निर्देश जारी


बाड़मेर, 14 नवम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 की निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के लिए निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
     जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के लिए पंचायत निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए निर्धारित प्रावधानों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के वार्ड, पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान सूची तैयार की जानी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 119 (5) के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की ओर से तैयार पुनरीक्षित, उपान्तरित, आदिनांकित और प्रकाशित की जाएगी।
उनके मुताबिक पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 में होने है, इसलिए जो व्यक्ति 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे हैं, उनको मताधिकार के लिए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरान्त दावें एवं आपत्तियों की अवधि के दौरान ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पंचायत मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण के लिए अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2019 के आधार पर तैयार की गई विधानसभा की मतदाता सूची लोकसभा में प्रयुक्त पूरक-1 एवं पूरक- 2 सहित के डेटाबेस के आधार पर तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। भौतिक रूप से सत्यापित मतदाता निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कर आगे की कार्यवाही सत्पादित की जाएगी। ग्राम पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची के आधार पर पंचायत समिति एवं जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां  तैयार की जाएगी।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचक नामावली से संबंधित सभी कार्य 3 दिसंबर तक आवश्यक रूप से पूर्ण करें। ताकि 4 दिसंबर को पंचायत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जा सकें। मतदाता सूचियों के भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित निर्वाचक या सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी परिशिष्ट-4 पर उपलब्ध प्रारूप में प्रमाण पत्र 3 दिसंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रेषित करने के लिए कहा गया है।

नगर पालिका चुनाव-2019 अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को

बाड़मेर, 06 नवंबर। नगरपालिका आम चुनाव 2019 के लिए मतदान दलांे मंे नियुक्त पीठासीन अधिकारियांे एवं अन्य सभी मतदान अधिकारियांे का अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित होगा। बाड़मेर में भगवान महावीर टाऊन हॉल तथा बालोतरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर टॉउन हॉल में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं सभी मतदान अधिकारियांे का अंतिम प्रशिक्षण भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि पूर्व में यह प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में रखा गया था लेकिन लगातार भारी वर्षा के मध्यनजर प्रशिक्षण स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब यह भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे चुनाव के लिए कार्मिकांे का अंतिम प्रशिक्षण डा. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने पर संबंधित कार्मिकांे के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा चुनाव सामग्री का वितरण करवाया जाएगा, जिसे लेकर वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर शुक्रवार को ही पहुंच जाएंगे।

बाल दिवस के मौके पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित


बाडमेर, 14 नवम्बर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंति के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम संचालक डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में भंवरी ने प्रथम, हिना प्रजापत ने द्वितीय तथा छगनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं वर्ग में ईश्वर सोनी ने प्रथम, गीता ने द्वितीय तथा राजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसटीसी प्रथम वर्ष वर्ग में चम्पा प्रथम, अमेठी चौधरी द्वितीय तथा निरमा राठौड़ तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तगी कुमारी ने प्रथम, विकास ने द्वितीय तथा सत्यापल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अमन व शांति के पुरोधा की जीवनी से उन्नति की प्रेरणा का आह्वान

बाल दिवस पर पण्डित नेहरू को याद किया


बाडमेर, 14 नवम्बर। जिले में बारिश की बूंदों के बीच गुरूवार को शांति व अमन के पुरोधा प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती के मौके पर याद किया गया तथा विकास की राह पर अनवरत चलने का संकल्प लिया गया। बाल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर अंशदीप ने नेहरू की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा बाल मेले एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस 14 नवम्बर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में प्रातः 10 बजे आयोजित किया गया। यहां सर्वप्रथम पण्डित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर  उन्हे श्रद्वांजलि दी गई। जिला कलक्टर अंशदीप ने पण्डित नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मूलाराम चौधरी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) श्रवण कुमार चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी, डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ पण्डित नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने पण्डित नेहरू की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होने पण्डित नेहरू की जीवनी पर कार्यकाल पर आधारित विभिन्न छायाचित्रों का अवलोकन किया एवं प्रथम प्रधानमंत्री की राजस्थान यात्रा विशेषकर बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के दौरों के चित्रों की सराहना की। साथ ही उनके जीवन से संबंधित प्रमुख गतिविधियों के चित्रों का बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी में 10 पैनल पर करीब 50 फोटो को प्रदर्शित किया गया। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) ने जिला कलक्टर को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पण्डित नेहरू के जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बाल मेले में लगाए गए विभिन्न ज्ञानवर्धक मॉडलों का अवलोकन किया एवं इनसे अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी चौधरी ने बाल मेले के आयोजन से अवगत कराया। इसी प्रकार डाईट में प्रथम प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि नई पीढी को पण्डित नेहरू के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है तथा उनसे समय के सदुपयोग की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होने आधुनिक युग में वर्तमान सूचना तकनीकी के सकारात्मक पक्ष पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालू राम चौधरी ने भारत के भविष्य निर्माण के लिए शिक्षकों को ज्ञान से परिपूर्ण होने का आह्वान करते हुए महापुरूषों की जीवनियों की विस्तृत जानकारी लेने को कहा। उन्होने स्कूलों में पुस्तकालयों के जरिए बच्चों में ज्ञान की गंगा बहाने को कहा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मूलाराम चौधरी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।  
      बाल दिवस पर बाल मेले के आयोजन के साथ चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।







बाड़मेर एवं बालोतरा मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर होगा मतदान


-नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा से होगी मतदान दलांे की रवानगी।

बाड़मेर,14 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। द्वितीय प्रशिक्षण के उपरांत शुक्रवार को मतदान दलांे की रवानगी होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर मंे 60 एवं बालोतरा मंे 63 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। यहां क्रमशः 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है। मतदान केन्द्रांे पर पानी, बिजली एवं फर्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताआंे के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। पार्षद सदस्य पदों के लिए 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बाड़मेर जिला एवं बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दलांे की रवानगी होगी। मतदान केन्द्रांे पर पीले रंग की पृष्ठभूमि मंे काले रंग से वार्ड संख्या एवं भाग संख्या, मतदान केन्द्र के क्रमांक संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के लिए 3 एवं बालोतरा के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट तथा क्रमशः 9 एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 30 संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रांे पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस कार्मिकांे के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। उनके मुताबिक
सूखा दिवस घोषितः वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार 14 नवंबर से 16 नवंबर को सांय 5 बजे तथा 19 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्तः राज्य निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर एवं बालोतरा मंे नगर परिषद चुनाव के दौरान पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करणसिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनका लाइजन आफिसर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है।
प्रभावी कानून व्यवस्थाः नगर निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वांे को पाबंद करवाने, गिरफ्तारी वारंटांे के निस्तारण, लाइसेंस सुदा हथियारांे को अस्थाई रूप से जमा करने के अलावा विभिन्न स्थानांे पर नाकेबंदी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश

लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बाड़मेर, 7 नवंबर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)  के निदेशक पी.सी.किशन ने स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें नहींं तो उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों एवं समन्वयकों को निर्देशित करते हुए किशन ने कहा कि 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कर भुगतान सुनिश्चित किया जाएं। निदेशक पी सी किशन ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी  आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं करना निर्देशों की अवहेलना दर्शाता है। उन्होंने इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से व्यक्त की गई नाराजगी के बारे में भी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का ध्यान खींचा। उन्होंने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों का स्वयं जाकर निरीक्षण करें एवं जिनका भुगतान नहीं हुआ है उन्हें तत्काल कार्यवाही कर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिगं के दौरान उन्होंने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों एवं समन्वयकों के साथ चर्चा करते हुए बकाया शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

शांति समिति एवं सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश

बारावफात एवं अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय के मददेनजर दिए निर्देश


बाड़मेर,07 नवंबर। बारावफात एवं अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय के मददेनजर सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गुरूवार शाम को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्हांेने समस्त थाना स्तर पर सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कानून व्यवस्था के संबंध मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए निर्देशांे की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शांति समिति एवं सीएलजी की बैठकांे का आयोजन करने के साथ आपसी समन्वय रखा जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा रही है। ऐसे मंे आमजन से इस परंपरा को बरकरार रखने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने अयोध्या मामले मंे आने वाले फैसले के बाद संभावित माहौल के अनुरूप समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समस्त थाना स्तर पर शनिवार को सांय 4 बजे सीएलजी बैठकंे आयोजित की जाए। इसमंे संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार आवश्यक रूप से शामिल हो। उन्हांेने बारावफात एवं अयोध्या मामले के निर्णय तथा चुनावांे के मददेनजर प्रस्तावित फ्लैग मार्च का प्लान 11 नवंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्थाई एवं अस्थाई पटाखांे की दुकानांे एवं अनुज्ञा पत्रांे की विशेष निगरानी के साथ बड़ी खरीद होने पर दुकानकार को इसके बारे मंे सूचित करने के निर्देश दिए जाए। इस दौरान समस्त राजकीय महाविद्यालयांे मंे 11 से 14 नवंबर तक सांप्रदायिक सदभाव एवं समन्वय के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी की उपस्थिति मंे कार्यशाला आयोजित करने संबंधित प्लान, संवेदनशील स्थानांे पर मोबाइल पेट्रोलिंग, वीडियोग्राफी का प्लान भिजवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह प्रतिष्ठित धर्म गुरूओ के साथ बैठक आयोजित करने तथा उनका सदभावना संदेश प्रसारित करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियांे को सीएलजी की बैठकें आयोजित करने, अफवाह रोकने के लिए सोशियल मीडिया तथा अन्य संदिग्ध लोगांे पर निगरानी रखने तथा किसी तरह की सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
शांति, समन्वय एवं सदभावना समिति की बैठक 9 कोः बारावफात एवं अयोध्या मामले मंे आने वाले निर्णय तथा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय शांति, समन्वय एवं सदभावना समिति की बैठक आयोजित होगी।

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव पहली प्राथमिकता,विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 07 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल एवं बालोतरा मंे डा. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल मंे गुरूवार को पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ दक्ष प्रशिक्षकांे ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव पहली प्राथमिकता है। उन्हांेने कहा कि चुनाव संबंधित गतिविधियांे को निर्धारित समय पर संपादित करें। शर्मा ने बताया कि इस बार ईवीएम मंे सिर्फ बीयू एवं सीयू होंगे। जबकि वीवीपेट नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर अतिशीघ्र ईवीएम बदलने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक ईवीएम रिजर्व तैयार रखी जाएगी। ताकि मतदान दिवस के दौरान मतदान बाधित होने की आशंका कम रहे। उन्हांेने कहा कि मतदान केन्द्र क्षेत्रों का भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के साथ कोई भी कमी हो तो समय रहते उसकी व्यवस्था करवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। ताकि मतदान दिवस को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। उन्हांेने कहा कि चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से संपन्न करवाएंगे। उन्हांेने ईवीएम मशीन के संचालन में भी उनको पारंगत होने की बात कही। बालोतरा मंे आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि समस्त पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान से पूर्व, मतदान के दिवस जो कार्य करने है ,उससे संबंधित प्रशिक्षण को प्राप्त करने के साथ आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए कार्य संपादित करें। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पचौरी, मांगूसिंह राठौड़, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, पवन खत्री एवं बालोतरा मंे राजेश नामा, मुरलीमनोहर जोशी, अरविन्द जुगतावत एवं मुकेश कुमार ने मतदान से पूर्व एवं मतदान दिवस को संपादित किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि चुनाव संबंधित समस्त कार्याें को गंभीरता से किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्होंने मतदान के दिवस किए जाने वाले मॉकपोल के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी एवं उनको एजेंटों के समक्ष 16 नवंबर को मतदान के दिवस वास्तविक मतदान से पूर्व एक घण्टा मॉकपोल कराने की बात कहीं। उन्हांेने बताया कि मतदान के दिवस ठीक 7 बजे वास्तविक मतदान शुरू हो जाना चाहिए। इस दौरान ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

रंगोली के जरिए दिया मतदान करने का संदेश

बाड़मेर, 07 नवंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को नगर परिषद की ओर से रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा के निर्देशन मंे गांधी चौक एवं भगवान महावीर टाउन हाल के पास बाड़मेर की यह पहचान, शत प्रतिशत मतदान, मतदान दिवस 16 नवंबर एवं आपका वोट, आपका अधिकार रंगोली बनाकर मतदाताआंे से 16 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान आयुक्त पवन मीणा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, नगर परिषद के कार्मिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद मंे मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनांे मंे विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

इलेक्ट्रिशियन बैच का समापन,युवाआंे ने साझा किए अनुभव

बाड़मेर,07 नवंबर। केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में बेसिक इलेक्ट्रिशियन बैच का समापन गुरूवार को टेक्निकल सपोर्ट मैनेजर गंगाराम सारण के मुख्य आतिथ्य मंे हुआ। इस दौरान युवाआंे ने प्रशिक्षण संबंधित अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा राम सारण युवाओं को लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सफर से जुड़े अनुभव साझा करते हुए बताया कि किसी तरह उन्होंने कवास जैसे गांवं से निकल कर सफलता पाई है। इस दौरान बैच के दो माह की अनुभव यात्रा भी प्रोजेक्टर से दिखाई गई। युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्वयं कार्यक्रम का संचालन किया। समाप समारोह के दौरान वेदांता केयर्न सी एस आर टीम की वैष्णवी एवं राहुल शर्मा ने भी युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। तुषार रिक्कल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जाकारी दी। कार्यक्रम के अंत मंे सेंटर हेड संयोग यादव ने युवाआंे को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद कुछ युवा स्वरोजगार तो कुछ चेन्नई, अहमदाबाद एवं जैसलमेर में विभिन्न कंपनियों से जुड़कर सेवाएं देंगे।  

नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार को

बाड़मेर,07 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे पार्षद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार शुक्रवार को नामांकन वापिस ले सकेंगे।
चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। शनिवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 16 नवंबर को पार्षद सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए व्यापक चौकसी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश

जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा


बाड़मेर,07 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अयोध्या मसले के संबंध में उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर प्रदेश में व्यापक चौकसी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरूवार को जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकांे के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे प्रदेश में सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की महान परम्परा रही है। फिरकापरस्त एवं विघटनकारी ताकतें इस संवेदनशील विषय का राजनीतिक फायदा उठा कर माहौल खराब नहीं कर पाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी चाक-चौबंद रहकर यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में सद्भावना बनी रहे। विशेष तौर पर जिलों में कलक्टर एवं एसपी संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए रखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर मनगढंत और भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें और समाज के प्रतिष्ठित लोगों, धार्मिक संगठनों तथा शांति समितियों के सम्पर्क में रहकर तथा उन्हें विश्वास में लेकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें। पुलिस प्रशासन अपने सूचना तंत्र को और अधिक सतर्क और सजग बनाए रखे, ताकि किसी भी संभावित फैसले का असर हमारे सामाजिक सौहार्द पर न पड़े। इस दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इधर, जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने संभावित फैसले के मददेनजर बाड़मेर जिले मंे पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने आमजन से बाड़मेर जिले की आपसी सौहार्द्ध की परंपरा को बरकरार रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की है। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक अफवाह फैलाने अथवा माहौल खराब करने का प्रयास करने वालांे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

बाड़मेर तथा झालावाड़ में न्यायालय की स्थापना

बाड़मेर, 5 नवम्बर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला बाड़मेर तथा झालावाड़ में नवीन वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय की स्थापना की है।
         अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले में स्थापित न्यायालय की बैठक का स्थान बालोतरा तथा झालावाड़ जिले में स्थापित न्यायालय की बैठक का स्थान झालावाड़ होगा। इन न्यायालयों को संबंधित राजस्व जिले के सिविल मामलों की सुनवाई का अधिकार होगा। अधिसूचना के तहत बालोतरा तथा झालावाड़ में पहले से कार्यरत वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नाम परिवर्तित करते हुए वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 निर्धारित किया गया है।

नगरपालिका आम चुनाव संबंधित प्रशिक्षण गुरूवार से

बाड़मेर,05 नवंबर। नगरपालिका आम चुनाव 2019 के लिए मतदान दलांे मंे नियुक्त पीठासीन अधिकारियांे एवं अन्य मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
       जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण 7 नवंबर को प्रातः 10 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा। इसी तरह पीठासीन अधिकारियांे एवं समस्त मतदान अधिकारियांे का द्वितीय प्रशिक्षण 15 नवंबर को प्रातः 10 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण 7 नवंबर को 10 बजे से एवं पीठासीन अधिकारियांे एवं समस्त मतदान अधिकारियांे का द्वितीय प्रशिक्षण 15 नवंबर को प्रातः 10 बजे से डा. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल, बालोतरा मंे आयोजित होगा।
दक्ष प्रशिक्षकांे की नियुक्तिः नगरपालिका आम चुनाव के लिए मतदान दलांे मंे नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियांे के प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण के लिए दक्ष प्रशिक्षकांे की नियुक्ति की गई है।
      जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रशिक्षण के लिए मुकेश पचौरी, मांगूसिंह राठौड़, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, पवन खत्री तथा डा.भीमराव अंबेडकर टाउन हाल ,बालोतरा मंे राजेश नामा, मुरलीमनोहर जोशी, अरविन्द जुगतावत, मुकेश कुमार को दक्ष प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह दक्ष प्रशिक्षक मतदान अधिकारियांे को ईवीएम से मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी देंगे

सोमवार, 4 नवंबर 2019

निर्धारित समय में पूरा होगा रिफाइनरी का कार्य: मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 04 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और इसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। श्री गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेने के बाद यह बात कही। 
तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया। उन्होंने कार्य निर्माण में तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 10 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा। 
हजारों लोगांें को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार यहां पेट्रो केमिकल हब की भी स्थापना करने जा रही है। इसके तहत बड़े क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रक्षिशित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
तेल अन्वेषण के कार्य को प्राथमिकता
श्री गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से राज्य की आय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ यहां रोजगार के अवसर बढं़ेगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रिफाइनरी की स्थापना के साथ-साथ नए तेल अन्वेषण के कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है ताकि रिफाइनरी बनने के बाद स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप क्रूड ऑयल की आपूर्ति की जा सके एवं बाहर से तेल का आयात नहीं करना पड़े। 
इससे पहले अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को रिफाइनरी के मॉडल के जरिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने रिफाइनरी के प्रोजेक्ट में सौर उर्जा के प्रावधान एवं ग्रीन बेल्ट के बारे में जानकारी दी। एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम के सुराना ने मॉडल के जरिए क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रो उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया। 
इससे पहले मुख्यमंत्री के पचपदरा पहंुचने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व मंत्री अमीन खान, विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, गफूर अहमद, गोपाराम मेघवाल, प्रधान लक्ष्मणराम, रशीदा बानो, दरिया देवी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, एचपीसीएल के अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आमजन की परिवेदनाएं भी सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
- - -








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...