रविवार, 17 जनवरी 2021

18 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय, कक्षा शिक्षण होगा, अधिकारियों को निकटतम उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश

 कोरोना गाइड लाइन की होगी पूरी पालना

बाड़मेर, 17 जनवरी। कोविड-19 प्रभाव के कारण बंद विद्यालयों में सोमवार 18 जनवरी से  9 वीं से 12वीं  की कक्षाओं में शिक्षण कार्य पुनः प्रारंभ होगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में जिले के समस्त राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोविड 19 के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में कक्षा शिक्षण नहीं हो रहा था। गृह विभाग के नवीन निर्देशों के अनुरूप 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 के लिए कक्षा शिक्षण हेतु विद्यार्थी को अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को अपने क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी की पालना का सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...