बुधवार, 9 मई 2018

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को


            बाड़मेर, 09 मई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
            मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

गौरव सेनानियांे के लिए गडरारोड़ मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


            बाड़मेर, 09 मई। शिव एवं रामसर के गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए गुरूवार को गडरारोड़ पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
            जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

गुरूवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


            बाड़मेर, 09 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को दस ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
            निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर उपखंड मंे 10 मई को मूढो की ढाणी ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे खलीफा की बावड़ी ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे सोडियार ग्राम पंचायत के लिए राउमावि सोडियार, सेड़वा उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र कितनोरिया, गुड़ामालानी उपखंड मंे बांड ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत शहर, बालोतरा उपखंड मंे कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोरना के लिए अटल सेवा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत रोडवा कला, सिवाना उपखंड मंे मवड़ी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र एवं सिलोर ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...