सोमवार, 20 जुलाई 2020

गरीब कल्याण रोजगार योजना बनेगी प्रवासियों का सहारा


बाडमेर, 20 जुलाई। कोरोना संक्रमण के चलते हजारों की तादाद में घर लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना जीवन यापन का जरिया बनेगी। योजनान्तर्गत प्रवासी मजदूरों को गांव मे ही रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की परिस्थितियों में बाड़मेर जिले में करीब 70 हजार प्रवासियों का आगमन हुआ, इन्हें अब जिले में ही रोजगार मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि प्रवासियों को रोजी रोटी मुहैया हो सके एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ बुनियादी संसाधनों का भी विकास हो सके। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए केंद्र तथा राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान चालू योजनाओं के अंतर्गत अधिकतम प्रवासी लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विकास योजना में दिए जा रहे रोजगार के अंतर्गत प्रवासी तथा स्थानीय दोनों प्रकार के रोजगार सर्जन के आंकड़े प्रतिदिन दिए जाए तथा इसमें प्रवासियों के रोजगार में क्रमिक बढ़ोतरी की जाए।
जिला कलेक्टर ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अधिकतम प्रवासियों को रोजगार देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रुप ऑफ एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न कार्य यथा कृषि, पशुपालन, जल संरक्षण, चारागाह का विकास आदि में प्रवासियों का नियोजन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह के दौरान सभी योजनाओं में प्राथमिकता के साथ प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराए जाए। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजना में रोजगार की विस्तृत समीक्षा की। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने योजनावार रोजगार के आंकड़ों से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...