गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

बाल वाहिनी की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को


                बाड़मेर, 07 फरवरी। बाल वाहिनी की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि इस बैठक मंे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली बाल वाहिनी की त्रैमासिक बैठक मंे निजी विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान बाल वाहिनी संचालन के बारे मंे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

रेलवे समपार सी 327 एवं 328 शुक्रवार को आंशिक बंद रहेगा


                बाड़मेर, 07 फरवरी। बाड़मेर जसाई खंड मंे सीएसएम मेकनाइज्ड विधि के जरिए रेलवे ट्रेक के रखरखाव का कार्य चल रहा है। इसके तहत रेलवे समपार संख्या सी 327 एवं सी 328 पर भी पैकिंग कार्य किया जाना है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने बताया कि 8 फरवरी को पैकिंग कार्य के कारण रेलवे समपार संख्या सी 327 एवं सी 328 आंशिक रूप से बंद रहेगा।

ऋण माफी शिविरांे का आगाज, किसानांे को बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र


बाड़मेर मंे शुक्रवार को रामसीन एवं राणीगांव मंे आयोजित होंगे ऋण माफी शिविर

                बाड़मेर, 07 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति बायतू पनजी से ऋण माफी शिविरांे की शुरूआत हुई। इस दौरान 79 किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। ऋण माफी प्रमाण पत्र मिलने से किसानांे के चेहरे खिल उठे।
                राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना-2019 के प्रथम चरण के तहत गुरूवार को बायतू पनजी मंे आयोजित ऋण माफी शिविर के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने 79 किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का ऋण माफ करने का कार्य किया है। उन्होंने राजस्थान की वर्तमान सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय बढाने तथा किसान एवं आम नागरिक की खुषहाली के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब गरीबों को मिलने वाला गेहूं एक रूपए  किलो में दिया जाएगा। एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता तीन हजार रूपए मिलेगा। उन्होंने सरकार को जन हितैषी एवं आम आदमी के सुख दुख में भागीदार रहने वाली बताते हुए कहा कि बेटा एवं बेटी को समान माने। साथ ही दोनांे को आवष्यक रूप से षिक्षा से जोड़े।
                जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि यह बेहद खुषी की बात है कि बायतू पनजी से इस अभियान की शुरूआत हुई है। उन्हांेने कहा कि जिले की 283 ग्राम सेवा सहकारी समितियांे मंे ऋण माफी षिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने इस दौरान किसान ताजाराम को सबसे अधिक ऋण 96794 रूपए माफ होने के लिए व्यक्तिषः षुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान प्रधान गेरोदेवी, सरपंच जीयो देवी, पूर्व प्रधान सिमरथाराम,पूर्व सरपंच खेताराम,तहसीलदार ममता लहूआ, विकास अधिकारी अमित चौधरी,मनीष चौधरी समेत दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
रामसीन एवं राणीगांव मंे षिविर आज : राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत शुक्रवार को रामसीन एवं राणीगांव मंे ऋण माफी शिविरों का आयोजन होगा।

अग्नि पीड़ित चार परिवारों को 72 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत


जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक दिन मंे स्वीकृत की आर्थिक सहायता

                बाड़मेर, 07 फरवरी। जिला प्रशासन ने भूरटिया गांव मंे बुधवार को हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए 72700 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति की है।
                भूरटिया गांव मंे बुधवार को हुई आगजनी मंे चार परिवारों को नुकसान हुआ था।  इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को इन परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 72 हजार 700 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। इस आगजनी में रेशमाराम की 13 बकरियांे की मौत हो गई थी। इसके अलावा आवासीय एवं घरेलू सामान की क्षति हुई।
                उपखंड अधिकारी की अभिशंषा पर उसको 49 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।  इसी तरह रिडमल राम , गोमदा राम एवं कुंपा राम को आवासीय क्षति होने एवं घरेलू सामान का नुकसान होने पर 7900-7900 कुल 23700 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

सरहदी लोगांे को खादी से जोड़ा जाएगा : सक्सेना


                बाड़मेर, 07 फरवरी। सरहदी इलाकांे मंे रहने वाले लोगांे को खादी से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा मंे विशेष प्रयास किए जा रहे है। बाड़मेर जिले मंे करीब 1200 चरखों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि कतिनांे को चरखे उपलब्ध करवाए जाए। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चैयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने गुरूवार को पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।
                खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चैयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि गांधी जी का सपना था कि खादी के जरिए हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। शुरूआती दौर मंे बाड़मेर जिले मंे 100 चरखे वितरित किए गए है। उन्हांेने कहा कि उनकी मंशा है कि महिलाआंे को घर बैठे रोजगार मिल सके। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ वे अपने परिवार का आसानी से गुजारा चला सकेगी। उन्हांेने बताया कि कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराया गया है। खादी को डिजाइनिंग से जोड़कर मौजूदा समय की जरूरत के मुताबिक उत्पाद बनाए जा रहे है। मौजूदा समय मंे हर तबके मंे खादी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी का नतीजा है कि रोजाना 1400 से 1500 मोदी जैकेट की बिक्री हो रही है। खादी को मार्केट की डिमांड के अनुसार जोड़ने के साथ खादी से जुड़ी गांधी जी की धरोहरांे को संरक्षित किया जा रहा है।

आजादी के 72 साल बाद भी चरखे की जरूरत : सक्सेना


बहुउददेश्यीय प्रशिक्षण केन्द्र के उदघाटन के साथ इलेक्ट्रिक चाक एवं न्यू माडल चरखे वितरित

                बाड़मेर, 07 फरवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी से हथियार के रूप मंे चरखा दिया था। आजादी के 72 साल भी चरखे की आज उतनी जरूरत है,जितनी आजादी से पहले जरूरत थी। मौजूदा समय मंे चरखा कई परिवारांे की आजीविका चला रहा है। खादी के साथ चरखे को मजबूत करने की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चैयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने गुरूवार को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र के उदघाटन एवं इलेक्ट्रिक चाक तथा न्यू माडल चरखा वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चैयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि महिलाआंे को घर बैठे रोजगार मिल सके। इसके लिए खादी आयोग के माध्यम से उनको चरखे वितरित किए गए है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि प्रत्येक महिला का हाथ मजबूत हो। खादी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे है, इसकी वजह से खादी की ग्रोथ 6.6 प्रतिशत से बढकर 32 फीसदी हो गई है। उन्हांेने कहा कि जब खादी को बढावा मिलता है तो गांव मंे दूरदराज बैठे व्यक्तियों को काम मिलता है। उन्होंने कहा कि उनको इस बात की खुशी है कि जिन 100 महिलाआंे को चरखे वितरित किए गए है, उनके परिवारांे को रोजगार मिलेगा। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे 500 एमएमसी ऊनी चरखे एवं 500 इलेक्ट्रिक चाक वितरित करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने घोषणा की कि बाड़मेर मंे जो भी खादी का उत्पादन होगा, उसको खादी ग्रामोद्योग भवन, नई दिल्ली, कलकत्ता तथा अन्य भवनों पर बिक्री के लिए भिजवा दिया जाएगा। इससे उत्पादित माल को बिक्री करने की समस्या नहीं होगी। उन्हांेने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से कुम्हार सशक्तिकरण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कुम्हार परिवारांे को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए जा रहे है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मंे सुधार होने के साथ काम करने मंे आसानी हुई है। उन्हांेने कि आगामी दिनांे मंे 70 हजार हनी बाक्स वितरित किए जाएंगे। इससे मधुमक्खी पालन के जरिए शहद का उत्पादन हो सकेगा। उन्हांेने कहा कि गांधी जी ने सपना देखा था कि खादी के साथ-साथ ग्रामोद्योग की तरक्की हो। ऐसे मंे खादी और ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से छोटे-छोटे गांवांे में लूम, चाक और हनी मिशन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे है। आयोग का प्रयास है कि बाडमेर एवं जैसलमेर जिले में जो किसान जीरा एवं अनार की खेती कर रहे हैं उनको हनी मिशन के तहत बी-बॉक्स दिये जायेगें, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय मिल सके। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे खादी और ग्रामोेद्योग आयोग के अधिकाधिक कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि नई पीढी को इन कार्यक्रमों से जोड़ने तथा विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को धन राशि दी जाए। उन्होंने मनरेगा को राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से जोड़ने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि मंडलीय निदेशक बीकानेर ने आयोग में कार्यभार ग्रहण करने के बाद खादी को बढ़ावा देने की दिशा मंे अच्छा प्रयास किया है। मंडलीय निदेशक बद्रीलाल मीना ने विभागीय योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। समारोह मंे 100 कतिनांे को एनएमसी चरखे एवं 60 कुम्भकारों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया इस दौरान बिड़ाल गु्रप के नरेन्द्र जगेटिया समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पहले खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई तथा मंडलीय निदेशक बद्रीलाल मीना ने फीता काटकर बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंत मंे सहायक निदेशक महेश सागर ने सबका आभार जताया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...