मंगलवार, 16 मार्च 2021

प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बुधवार को लगेगी दूसरी खुराक

बाड़मेर, 16 मार्च। जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों को बुधवार को कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक लगेगी।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि इन शिक्षको को जिले में 65 साइटों पर कोविड-19 का टीका लगेगा। धोरीमना में 4 साईट पर, जिला अस्पताल बाड़मेर, सिणधरी में 3-3 साईट पर, राणीगाँव, बिशाला, चवा, बायतु, बाटाडू, गिडा, कल्याणपुर, पाटौदी, सिवाना, समदड़ी, गुडामालानी, नोखडा, चौहटन, सेडवा, साता, धनाऊ, शिव, भियाड, गडरारोड में 2-2 साईट पर, उपजिला अस्पताल बालोतरा, जसोल, पचपदरा, परेऊ, सवाऊ पदमसिंह, कवास, भाडखा, पादरू, पायलाकला, पीपराली, मीठडाऊ, भूणिया, लीलसर, हरसाणी, रामसर, गागरिया, खडीन में 1-1 साईट पर दूसरी डोज लगेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को चयनित 144 साईट पर कुल 10228 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 9680 बुजुर्गों, 208 हेल्थ केयर वर्कर एवं 68 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 70 हेल्थ केयर वर्कर एवं 202 फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय खुराक लगाईं गई।

-0-


कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 लिखित परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम वेबसाईट पर उपलब्ध

बाड़मेर, 16 मार्च। बाड़मेर जिले में कानिस्टेबल सामान्य/चालक भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्तर पत्रकों की जॉच उपरान्त सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम पुलिस विभाग की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि कानिस्टेबल सामान्य/चालक भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है तथा उसकी प्रति जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। उन्होने बताया कि शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा शीध्र आयोजित की जाएगी, जिसके लिए नियत तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

राशन कार्ड से आधार सीडिंग नहीं होने पर नहीं मिलेगा अप्रेल माह का राशन

बाड़मेर, 16 मार्च। राशन कार्ड से आधार कार्ड 31 मार्च तक सीडिंग नहीं करवाने वालों को अप्रेल माह में वितरित किया जाने वाला राशन का वितरण नहीं किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में राशन कार्ड से आधार कार्ड सीडिंग 31 मार्च 2020 तक किया जाना आवश्यक है, इसके उपरान्त सीडिंग नहीं करवाने वालों को अप्रेल माह के राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होनें बताया कि अब तक जिले में 132644 राशनकार्डो का आधार से सीडिंग कार्य बकाया है। उन्होनें आमजन से अपील की है कि वे 31 मार्च 2020 से पूर्व राशनकार्ड से आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करवा लें, ताकि अप्रेल माह के राशन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
-0-

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत घूंघट मुक्त बाडमेर पर कार्यशाला आयोजित

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को चैक एवं प्रशस्ति पत्र भेट


बाड़मेर, 16 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनप्रतिनिधियों, मीडिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मुख्यमंत्री की पहल पर घूंघट मुक्त बाड़मेर पर मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेन्द्र कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होने कार्यशाला मंे भाग लेने वाली बालिकाओं, महिलाओं तथा विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा के जरिये आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 
कार्यशाला का शुभारम्भ मॉं सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात् महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने अतिथियों का स्वागत कर विभागीय योजनाओं की जानकारी कराई। महाविद्यालय की छात्रा सुश्री जयश्री छंगाणी ने घूंघट प्रथा पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान माध्यमिक कक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली आयशा, कल्पना, निहारिका चौधरी, मान्या चौधरी एवं उच्च माध्यमिक कक्षा में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीन-तीन बालिकाओं प्रिया विश्नोई, पूनम कंवर, गुड्डी, निरमा, सेजल वडेरा, मनिषा, अंशिका जैन, योगिता लोहिया, अंतिमा बागरेचा को उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु 11000, 5100 एवं 3100 रूपये का चैक, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह जिला स्तर पर बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किये गये। 
कार्यशाला के दौरान इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना 2020 के अन्तर्गत व्यक्तिगत क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली श्रीमति कमलेश चौधरी तथा महिला एवं बाल विकास कर्मी (साथिन) के रूप में श्रीमती मंजु दवे ग्राम पंचायत बामसीन को जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार राशि 11000 रूपये, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। परियोजना स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाली साथिन को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
एक दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं/बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बुकलेट वितरित की गई। साऊथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की अनीता छंगाणी द्वारा वजन एवं ऊंचाई नापने हेतु 48 आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु मशीने प्रदान की गई। साथ ही जिले में संचालित सखी केन्द्र को महिला बोल हेल्पलाईन नम्बर 02982-221001 से जोडा गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेन्द्र कुमार चौधरी, अध्यक्ष श्रीमती जानकी चौधरी प्रधान गिड़ा व महेन्द्र जाणी प्रधान शिव, केयर्न इंडिया सीएसआर हेड श्रीमती हरमीत सेहरा, विनीत बांकला वर्ल्ड विजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, साथिन एवं बालिकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...