गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

राजस्व मंत्री ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

 बायतु में शुक्रवार से प्रारम्भ होगा कोविड केयर सेन्टर

बाड़मेर, 29 अप्रेल। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बायतु में कोविड केयर सेन्टर प्रारम्भ किया जाएगा। राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय बायतु का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेन्टर बायतु के लिए विधायक कोष से 25 लाख एवं अपनी निजी आय से 5 लाख के सहयोग की घोषणा की। इस दौरान उन्होने राजकीय महाविद्यालय बायतु में बन रहे कोविड वार्ड एवं कोविड केयर सेन्टर के लिए आमजन से हर संभव जनसहभागिता की अपील की। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी मौजूद थे।
-0-





राजस्व मंत्री चौधरी ने किया राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण

कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने की हिदायत

बाड़मेर, 29 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय पाटोदी में ओपीडी और टीकाकरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए अधिकाधिक पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आमजन को जागरूक करने का आहवान किया। इस दौरान उन्होने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो एवं कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सालय मे वैक्सीन की उपलब्धता तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही दवाईयों के स्टॉक आदि की जानकारी ली। उन्होने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर करने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है।
-0-







ऑक्सीजन संबंधी सूचनाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मॉग एवं खपत संबंधी सूचनाओं को संकलित करने हेतु जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता लोक बन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार संबंधित अधिकारी जिले में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति संबंधी सूचनाएं नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

प्राइवेट प्लान्ट से ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवाने हेतु राउण्ड द क्लॉक अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बालोतरा उपखण्ड में प्राईवेट ऑक्सीजन प्लान्ट से सिलेण्डर भरवाने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको बालोतरा एवं सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की तत्काल प्रभाव से राउण्ड द क्लॉक डयुटी लगाई गई है।

जारी आदेशानुसार उक्त अधिकारी ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) के निर्देशन में अपने कार्यालय के अधिनस्थ कर्मचारियों की सेवाएं लेते हुए अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति से पूर्व नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार सिलेण्डरों की लॉगबुक संधारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
-0-

स्वास्थ्य नियमों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही, उल्लंघन पर बुधवार को 742 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

बाड़मेर, 29 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 742 व्यक्तियों से कुल 1,11,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 502 व्यक्तियों से 64200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्ति से 2000, बायतु में 27 व्यक्तियों से 3500 रूपये, चौहटन में 22 व्यक्तियों से 5500 रूपये, सेड़वा में 19 व्यक्तियों से 1900 रूपये, सिणधरी में 3 व्यक्तियों से 1500 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, गडरारोड में 6 व्यक्तियों से 1600, रामसर में 1 व्यक्ति से 5000 रुपये, बालोतरा में 77 व्यक्तियों से 14000 रूपये, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, धोरीमन्ना में 5 व्यक्तियों से 500 तथा सिवाना में 73 व्यक्तियों से 10600 को मिलाकर कुल 742 व्यक्तियों से 1,11,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 54216 व्यक्तियों से 1,03,61,500 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

शहर में वार्ड स्तरीय एन्टी कोविड टीमें लगातार सक्रिय

घर घर दे रहे जागरूकता सन्देश, हैल्थ प्रोटोकॉल एवं वैक्सीनेशन की अपील

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के तहत वार्ड स्तरीय एन्टी कोविड टीमों द्वारा घर-घर जाकर हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने के साथ ही वैक्सीन लगाने से वंचित लोगों की सूची तैयार कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया ने बताया कि कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन एवं टीकाकरण के कार्य को गति देने हेतु बाड़मेर शहर में वार्डवार गठित एन्टी कोविड टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल यथा मास्क पहनना, उचित दूरी बनाये रखना, भीड़-भाड़ से दूर रहने की अनिवार्यता, बार-बार हाथ धोने के सन्देश के साथ ही वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उक्त टीमों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को पंजीयन कराने हेतु जानकारी दी जा रही है।
-0-

कोरोना संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों में 45 सुपर स्प्रेडरो का शत फीसदी टीकाकरण होगा

बाड़मेर, 29 अप्रेल। कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के तेजी से फैलाव के मद्देनजर इसकी रोकथाम हेतु 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया है कि जिले में ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना के केस ज्यादा संख्या में आ रहे है, उन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर क्षेत्र के 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का नजदीक के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
  उन्होने कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में डयूटी कर रहे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनका अभी तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है एवं आयु 45 वर्ष से अधिक है, उनका कोविड वैक्सीनेशन करवाने को कहा। साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त बैंक कार्मिको, उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, किराना एवं राशन विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओ, मेडिकल स्टोर संचालकों एवं उनके स्टाफ, स्ट्रीट वेण्डर्स, दुध विक्रेता, मीडिया कर्मी, हॉकर्स इत्यादि का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए है, क्योकि ये लोग ही कोरोना के सुपर स्प्रेडर बने हुए है।
-0-

कोरोना की आपदा में राहत को आगे आया राज, गरीब परिवारों को 28.56 लाख की राशि का हस्तान्तरण

#बाड़मेर सतर्क है
बाडमेर, 29 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में कोविड-19 के कारण जिले की पंचायत समिति गडरारोड, बायतु, बालोतरा, पायला कलां, गिडा, सिणधरी, शिव एवं धोरीमना तथा नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा के 2856 परिवारों को कुल 28 लाख छप्पन हजार रूपये पात्र परिवारों के खाते में हस्तान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में कोविड-19 के कारण बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत सम्मिलित परिवारों, बीओसीडब्ल्यु द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, स्ट्रीट वेण्डर्स, अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक एवं निराश्रित तथा असहाय जरूरतमंद परिवार जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कोई पेंशन नहीं मिल रही है, को वितीय वर्ष 2021-22 में माह अप्रेल, 2021 में एक हजार रूपए प्रति परिवार भुगतान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।  
उन्होने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा संबंधित विकास अधिकारियों से पात्रता की जांच पश्चात् प्राप्त सूचीयों के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में 647 एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में 300, गडरारोड़ पंचायत समिति में 316, बायतु में 274, बालोतरा में  में 335, पायला कलां में 115, गिड़ा में 285, सिणधरी में 117, शिव में 257 एवं धोरीमना में 210 परिवारों सहित कुल 2856 परिवारों को कुल 28 लाख 56 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इनमें से 2727 पात्र इकाईयों को जिला स्तर से डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में तथा शेष 129 परिवारों को नकद भुगतान संबंधित नगर परिषद आयुक्त एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...