गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना की पहली बैठक हुई आयोजित

योजना के तहत 30 व्यक्तियों का किया गया चयन

बाड़मेर, 09 फरवरी। राज्य सरकार की बजट घोषणा 138 वर्ष 2022-23 के तहत ‘‘राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना’’ के क्रियान्वयन के क्रम में योजना के तहत प्राप्त आवदेनों के परीक्षणोपरांत पात्र व्यक्तियों के चयन के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कमेटी के सदस्यों को योजना के प्रचार-प्रसार करने एंव अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ योजना की क्रियान्विति सुचारू और पारदर्शी करने राजीविका के समूहों को भी प्राथमिकता से ऋण लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान प्राप्त आवेदनों में से जिला कलेक्टर ने गठित कमेटी द्वारा पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाकर, बैंक स्तर पर ऋण वितरण हेतु अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग एक हजार सदस्यों को इस योजना में ऋण वितरण कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 138 की क्रियान्विति के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना लागू की गई है।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने कमेटी के समक्ष योजना, उसके प्रावधान व पात्रता के बारे में बताया। पात्रतानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 5 वर्षो से रह रहे ऐसे जनाधार कार्ड धारक लघु एवं सीमांत कृषक, भूमिहीन श्रमिक, ग्रामीण दस्तकार व अकृषि कार्यों में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण परिवार सदस्य तथा राजीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह/उत्पादक समूह/व्यवसायिक समूह के सदस्य भी ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत बैंक को 8 फरवरी तक कुल 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनका बैंक स्तर पर परीक्षण कर कमेटी के समक्ष अनुशंसा करने पर कमेटी द्वारा इनका चयन कर ऋण स्वीकृति हेतु बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक को भेजें गये। इनमें सिलाई कार्य, चाय एवं जनरल स्टोर, पशु आहार, इलेक्ट्रीकल्स स्टोर, फैन्सी स्टोर, किराणा स्टोर व रेडिमेंट गारमेंट स्टोर आदि ऋण उद्देश्यों के लिए आवेदकों का चयन किए गए।
बैठक के दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक पदमसिंह भाटी, अग्रणी जिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गिरधारी लाल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विनय मोहन खत्री और बाडमेर ने भाग लिया।
-0-



श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा - प्रबंधकारिणी की बैठक 15 फरवरी को

बाड़मेर, 09 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2023 की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 15 फरवरी को सांय 5 बजे आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री ने बताया कि कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, उप समितियों का गठन, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, जल एवं विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, राशन एवं चारा व्यवस्था समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थी का प्री प्लेसमेन्ट में चयन

बाड़मेर, 09 फरवरी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में अध्ययनरत पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी पृथ्वीसिंह का ग्रो जंक्शन कम्पनी में प्री प्लेसमेन्ट हुआ है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. विश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी पृथ्वीसिंह अभी सप्तम् सेमेस्टर, चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत है कम्पनी में चयन प्रक्रिया के लिए दो राउण्ड निर्धारित थे, जिसमें पहला राउण्ड वीडियो बनाने के बारे में था तथा द्वितीय राउण्ड में फाइनल तकनीकी और एच.आर. साक्षात्कार लिए गये। उन्होंने विद्यार्थी का पैकेज 7,76,000 सीटीसी सालाना तय हुआ है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का प्रयास रहता है कि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का प्लेसमेन्ट होकर महाविद्यालय का नाम रोशन करे तथा अध्ययन करने वाले विद्यार्थी का प्लेसमेन्ट होने पर जितनी खुशी विद्यार्थी के परिवार को होती है। उससे ज्यादा महाविद्यालय परिवार को होती है, क्योंकि हमारी संस्थान से अध्ययन कर प्रत्येक विद्यार्थी आगे बढ़े व प्रगति के पथ पर कार्य करते रहे।
इस अवसर पर एम.बी.एम विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. डॉ. अजय कुमार शर्मा ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी साथ ही उन्होंने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर वर्तमान में एम.बी.एम. विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय है जिससे यहां के विद्यार्थियों को भी एम.बी.एम. विश्वविद्यालय को हो रही प्लेसमेन्ट ड्राईन्स में भाग लेने के अवसर प्रदान होंगे।
इस दौरान महाविद्यालय के टीपीओ प्रभारी हिमांशु दवे ने बताया कि विद्यार्थी अपनी मुख्य ब्रांच की विषयों पर मजबूत पकड़ रखे। इससे उन्हें भविष्य में बड़े प्रोजेक्ट करने व सफल होने में मदद मिलेंगी।
-0-

राज्य सरकार की सिलिकोसिस नीति बनेगी सहारा

रोग से मौत होने पर मिलेगी तीन लाख की सहायता

बाड़मेर, 09 फरवरी। राज्य में सिलिकोसिस पीड़ित एवं उनके परिवारजनों की सहायता एवं पुनर्वास के लिए 03 अक्टूबर, 2019 को माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान न्यूमोकोनोसिस (सिलिकोसिस) नीति, 2019 लागू की गयी। राजस्थान न्यूमोकोनोसिस (सिलिकोसिस) नीति, 2019 को राज्य फ्लेगशिप योजना में शामिल किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि सिलिकोसिस बीमारी खासतौर पर खनन, पत्थर तोड़ने, पत्थर पीसकर पाउडर बनाने, गिट्टी बनाने, सेंड स्टोन से मूर्ति बनाने जैसे काम में लगे श्रमिकों को होती है। योजना के अंतर्गत पीड़ितों की स्क्रीनिंग, उपचार एवं प्रमाणीकरण के साथ उनके आश्रितों को सहायता एवं पुनर्वास किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सिलिकोसिस रोग के प्रमाणीकरण पर रोगी को 3 लाख रुपये देय हैं। सिलिकोसिस रोगी की मृत्यु के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु 10 हजार रुपये एवं परिवारजनों को 2 लाख रुपये देय हैं। सिलिकोसिस पीड़ित को पेंशन 1,500 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान है। सिलिकोसिस विधवा पेंशन के अंतर्गत 55 वर्ष की आयु तक 500 रुपये प्रतिमाह, 55 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक 750 रुपये प्रतिमाह, 60 वर्ष से 75 वर्ष की आयु तक 1,000 रुपये प्रतिमाह एवं 75 वर्ष से अधिक आयु पर 1,500 रुपये प्रतिमाह देय हैं। सिलिकोसिस पीड़ित परिवार के बच्चों को पालनहार योजना के अन्तर्गत 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह, 6 से 18 वर्ष की आयु तक 1,000 रुपये प्रतिमाह एवं प्रत्येक बच्चे को 2,000 रुपये वार्षिक एकमुश्त सहायता दी जाती है। सिलिकोसिस पीड़ित के परिवार को आस्था कार्डधारी परिवार के समान समस्त सुविधाओं यथा एन.एफ.एस.ए. आदि से लाभान्वित किया जाता है। योजना में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक जिले में सिलिकोसिस पेशनर की संख्या 764 है जिसके अन्तर्गत 294 सिलिकोसिस पालनहार परिवारों की के 601 बच्चे जुड़े है।
सिलिकोसिस बीमारी के तीन मुख्य कारण
खनिज सैण्डस्टोन का असुरक्षित खनन कार्य। खनिज क्वार्टज की असुरक्षित ग्रीडिंग। खनिज सैण्डस्टोन की कवरिंग।
सिलिकोसिस बीमारी से बचने के तीन मुख्य उपाय
खनिज सैण्डस्टोन के खनन कार्य में वेट ड्रिलिंग एवं मास्क का उपयोग। खनिज क्वार्टज की ग्रीडिंग एवं खनिज सैण्डस्टोन की कवरिंग में मास्क एवं पानी का छिड़काव करना।
-0-

सफलता की कहानी - जनसुनवाई बनी अनीता एवं चतरूदेवी के लिए वरदान

बाड़मेर, 09 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरूवार 9 फरवरी को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र धोरीमन्ना में आयोजित की गई। उक्त जनसुनवाई में अनीता पत्नी तेजाराम निवासी खोथावास एवं चतरूदेवी पत्नी भूराराम निवासी मेहलु ने परिवाद पेश कर पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के लिए निवेदन किया।

उक्त परिवाद पर लाखाराम उपखण्ड अधिकारी धोरीमन्ना ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिवाद सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, धोरीमन्ना को प्रेषित कर मौके पर ही उक्त दोनों परिवारों का पालनहार योजना में लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की अनुपालना में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी धोरीमन्ना दिलीपसिंह खिड़िया ने पात्रता की जांच करवाकर मौके पर ई मित्र से आवेदन करवा कर उक्त दोनो परिवारों के चार बच्चों को पालनहार योजना अन्तर्गत प्रतिमाह चार हजार रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई। इस प्रकार आज की जनसुनवाई अनीता एवं चतरूदेवी के बच्चो के लिए वरदान साबित हुई और लाभान्वित दोनों परिवारों ने राज्य सरकार व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-




उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित - गौसेवा आयोग अध्यक्ष जैन और जिला कलेक्टर ने किया बाड़मेर ब्लॉक का निरीक्षण

बाड़मेर, 09 फरवरी। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।

  इस दौरान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस मौके पर जैन ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले परिवादियों की समस्याओं का समाधान मौके पर कर हर हाल में राहत पहुंचाएं। इस दौरान कुल 17 परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनमें से जिला कलेक्टर द्वारा 9 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर संबंधित को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने शेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने सभी परिवादो को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निश्चित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
  इस दौरान उपखण्ड अधिकारी समुंदरसिंह भाटी, विकास अधिकारी सुरेश कविया समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





बचत, राहत और बढ़त - आज पेश होगा बजट

जिलेभर में होगा जीवन्त प्रसारण, सौगातों की मिलेगी सीधी जानकारी

बाड़मेर, 09 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बचत, राहत और बढ़त के मूल उद्देश्य के साथ शुक्रवार प्रातः 11 बजे आम बजट 2023-24 प्रस्तुत किया जायेगा। जिले भर में इसका जीवंत प्रसारण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को आम बजट प्रस्तुत किया जाएगा। जिसका जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला मुख्यालय और सभी ब्लॉक मुखायल्यो पर एल.ई.डी. वॉल पर बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजट का लाइव प्रसारण फेसबुक तथा यू-ट्यूब के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर द्वारा किया जाएगा।
बजट भाषण लाइव लिंक

facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan

youtube.com/user/GehlotAshok

facebook.com/DIPRRajasthan

youtube.com/c/DIPRRajasthanofficial

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...