सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन 12 को

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाईं कर्मचारी वर्ग के लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने बाबत एक दिन का कैम्प 12 व 13 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जायेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबन्धक पुखराज ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाईं कर्मचारी वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ऋण हेतु इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत ऑन लाईन पोर्टल पर आवेदन किया है। आवेदनकर्ताओं को ऋण वितरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों कमी पूर्ति के लिए 12 व 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से कार्यालय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बालोतरा नगर परिशद क्षेत्र के आवेदनकर्ता वांछित मूल दस्तावेज (जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, स्वयं का पासपोट साइज एक फोटो, स्वघोशित आय प्रमाण, बैंक पास बुक की प्रति व 12 पोस्टेड चौक्स आदि) साथ लेकर हेतु उपस्थित होवें। आवेदकों के मूल दस्तावेजों की जॉंच व पूर्ति कराने के उपरान्त ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी। इस कैम्प में अधिक से अधिक आवेदनकर्ता समय पर उपस्थित होकर ऋण हेतु अपनी पत्रावली की पूर्ति करावें।
-0-


चिरंजीवी मैराथन में उमड़ा युवाओ का हुजूम

स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ दौडे सैकड़ों युवा

स्कूल वर्ग में टीना और कॉलेज वर्ग में खुमाराम ने मारी बाजी
बाड़मेर, 10 अक्टूबर। स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार सवेरे चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने जोश के साथ भाग लिया।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार को प्रातः 7 बजे गांधी चौक से चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजराज ने बताया कि चिरंजीवी मैराथन में चिरंजीवी योजना का संदेश देने के लिए यह आयोजन रखा गया है, जिसमें तीन वर्ग रखें गए। स्कूल वर्ग, कॉलेज वर्ग और आमजन का वर्ग शामिल किए गए। इसमें सर्वाधिक भागीदारी कॉलेज वर्ग में रही।
यह चिरंजीवी मैराथन गाँधी चौक से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद सर्किल होते हुए नेहरू नगर फ्लाई ओवर होते हुए आदर्श स्टेडियम में समाप्त हुई।
मैराथन में विजेता रहे प्रतिभागियों को विजेताओं को 2100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में टीना, कालेज वर्ग में खुमाराम एवं आमजन वर्ग में इमियो विजेता रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को सोमवार सायं कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पुरस्कार वितरित किए। महिला वर्ग में प्रथम सुमन सारण, द्वितीय पुष्पा एवं तृतीय भगवती रही। वही पुरुष वर्ग में हरिराम चौधरी प्रथम, स्वरूप सिंह द्वितीय एवं मगसिंह तृतीय स्थान पर रहे।
मैराथन दौड़ में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के लिए नगर परिषद की तरफ से टी शर्ट, अमर हॉस्पिटल की तरफ से कैप एवं मारूति डेयरी की तरफ से दूध एवं फल वितरित किए गए। इस दौरान पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
-0-














लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...