बुधवार, 31 अगस्त 2022

जिला कलेक्टर ने की स्टेट फ्लेगशीप योजनाओ की समीक्षा

 बजट घोषणा एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण

बाड़मेर, 31 अगस्त। जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागाार में स्टेट फ्लेगशीप योजना, बजट घोषणा एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित की गई।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्टेट फ्लेगशीप योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में पर्याप्त दवाओं के स्टॉक के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में राज्य सरकार द्धारा आमजन को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी रोगी को बाहर से दवाईया - जांच नहीं करवानी पडे। राज्य सरकार द्धारा कैसलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को लाभांवित करने के लिए अधिकाधिक लोगो को जोडा जाए। सिलिकोसिस पीडित को राज्य सरकार द्धारा देय लाभ से लाभांवित करने के लिए चिकित्सा विभाग द्धारा सिलिकोसिस से पीडित लोगों का  प्रमाण पत्र जारी करावे ताकि इस योजना से संबंधित लोग लाभांवित हो सके।
  जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा की क्रियान्विति में जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर प्रकरणों को निस्तारित करें।
जिला कलेक्टर ने 90 मिमी से अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़को एवं भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव आपदा राहत कोष में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलो के द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तरीय खेलों की तैयारियों के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई  ने ग्रामीण विकास योजनाओ की प्रगति से अवगत कराया।
-0-








ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई 1 सितम्बर को

बाड़मेर, 31 अगस्त। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जन सुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर प्रथम गुरूवार 1 सितम्बर को सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित ग्राम पंचायत पर 1 सितम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकते है। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-

सोमवार, 29 अगस्त 2022

अल्पसंख्यकों को आबादी के अनुरूप योजनाओं से लाभान्वित करें

 पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा


बाडमेर, 29 अगस्त। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार सांय जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुपात में उनकी सभी विकास योजनाओ में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय को अनुपातः लाभान्वित करने के लिए माइक्रो मोनिटरिंग की जानी चाहिए। सरकार ने अल्प संख्यकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पृथक से अल्प संख्यक कल्याण मामलात विभाग का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है।
उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
    जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में लाभार्थियों के आंकडे निकाल कर उनमें अल्प संख्यक समुदाय के लाभान्वितों को भी सुचीबद्ध करने के निर्देश दिए। पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पश्चात् उन्होने कहा कि अल्प संख्यक समुदाय के बच्चों को उनकी आबादी के अनुपात में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित करने,अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराया जाएगा।
   उन्होने अल्प संख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू शिक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 जिला कलेक्टर ने अल्प संख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक अल्प संख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें।
  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खां ने विभाग के कार्यकलापों की जानकारी दी। इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-




आवंटित लक्ष्यों की मासिक उपलब्धि अनिवार्यता करें हासिल

बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा

बाडमेर, 29 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान भी मौजूद रहे।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वितीय वर्ष 2022-23 में अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की बिंदूवार एवं विभागवार विस्तृत समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने मासिक लक्ष्य निर्धारित कर मासिक उपलब्धि हर हाल में हासिल करने की हिदायत दी।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाने की दशा में कारण सहित अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खा ने कहा कि राजीविका परियोजना में स्वयं सहायता समूहों को अधिक प्रभावी बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए। उन्होंने कृषि श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
  इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी नखताराम ईसराम ने बीसूका कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में संबंधित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





भावी मतदाताओं का शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण होगा

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023

 बाड़मेर, 29 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान भावी मतदाता जो दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा करने वाले है, को वोटर हेल्पलाईन एप्प/एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना है। 
 जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को जिले की स्वीप कार्ययोजना भिजवाते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान नये मतदाताओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण करने के संबंध में वोटर अवेयरनेस का प्रचार प्रसार करने, मतदाता सूची में जेण्डर गेप को कम करने, विशेष योग्यजन, सर्विस वोटर्स, अप्रवासी, श्रेमिक, सैक्स वर्कर्स, थर्ड जेण्डर, घुमन्तु मतदाताओं का डेटाबेस तैयार कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा मल्टीमीडिया/सोशल मीडिया कैम्पेन चलाने हेतु जिले की स्पीप कार्ययोजना की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 
-0-


वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी बुधवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 29 अगस्त। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार 31 अगस्त को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी बुधवार को जोधधुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर सांय 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सक्रिट हाउस में करेंगे। वे एक एवं 2 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात् चौधरी 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

खेलकूद बिना समेकित विकास संभव नहीं-विश्नोई

राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों का उदघाटन

689 पंचायतों में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ

 बाड़मेर, 29 अगस्त। जिले की 689 ग्राम पंचायतों में सोमवार को खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ। प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं करखाना मंत्री सुखराम विश्नोई ने बायतु में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधिवत रूप से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु भी उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनेगा। उन्होने कहा कि इन खेलों से गांवों में उत्सव जैसा वातावरण बनेगा क्योंकि इन खेलों में गांवों के हर आयु वर्ग के लोग एकजुट होकर उमंग एवं उत्साह से खेलेगे एवं विभिन्न खेल देखकर लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होने खेलों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा ग्रामीणजन से योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। 

   इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि बड़े पैमाने पर खेलों के इस आयोजन से जिले में खेल कूद का नया माहौल बनेगा एवं खिलाड़ियों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल प्रोत्साहन की जरूरत है।

 इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन आपसी भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है। उन्होने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की जनहेतिषी नीतियों एवं योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमोें का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा के समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन आज से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया मौजूद रहे।

  इससे पूर्व प्रभारी मंत्री विश्नोई ने झंडारोहण कर खेलों का विधिवत आगाज किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने बॉलीवाल मैच खेलकर खेलकूद प्रतियोगिताओ की शुरुआत की।

  इसी क्रम में सोमवार को जिले की 689 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

-0-







शनिवार, 27 अगस्त 2022

राजकीय मेडिकल कॉलेज में सर्वसम्मति से स्टूडेंट यूनियन का निर्वाचन

शुभम शर्मा अध्यक्ष एवं दिव्या चौधरी बनी महासचिव

बाड़मेर, 27 अगस्त। राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में शनिवार को सर्वसम्मति से छात्र संघ के चुनाव सम्पन्न हो गए।

   प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ आर के आसेरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन 2022-23 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई थी एवं उपप्राचार्य डॉ हरीश कुमार, डॉ प्रकाश हुन्डेकर एवं डॉ अमित पुरोहित की तीन सदस्यों की समिति बनाई गई। लेकिन छात्रों के बीच बनी आम सहमति से बिना चुनाव के सर्वसहमति से सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। इसके तहत  

शुभम शर्मा को अध्यक्ष, दिव्या चौधरी को महासचिव, चैताली धूत को सांस्कृतिक सचिव, शिव नारायण को साहित्यिक सचिव एवं आभास गौर को खेलकूद सचिव बनाया गया। इसी प्रकार प्रथम वर्ष में निहार चौधरी,हर्षिता जैन, आर्यन पुरोहित, शुभम पटेल एवं द्वितीय वर्ष में नेहा कटारा, भाग्यश्री चौधरी, जगदीश पालीवाल, सुरेंद्र चौधरी एवं तृतीय वर्ष में ऋत्वि चौधरी, आशा करेल, जयंत शर्मा और राहुल सोनी को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।

-0-

सोमवार से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

उत्साह परवान पर, तैयारियां तेजी से पूरी

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिले में सोमवार से खेलों का महाकुंभ शुरू हो जाएगा। करीब दो माह के इस खेलों के मेले में एक लाख खिलाड़ी भाग लेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शनिवार को वीसी के जरिए विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने 29 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही खेलों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा है। साथ ही खेलों के साथ साथ ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। उन्होंने प्रत्येक पंचायत स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम में लोक कलाकारो एवं समापन समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन जोरों पर चल रहे हैं।

वहीं व्यापक जागरूकता के लिए सभी पंचायत मुख्यालयो पर जनजागरण रैलियां निकाली गई।

   जिला कलेक्टर ने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, इससे ग्रामीण जीवन के हैपिनेस इंडेक्स में भी बढ़ोतरी होगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान दिन में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताए होगी तो रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 

  उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत व खण्ड स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक्स -2022 के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितम्बर के मध्य आयोजित होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी।

   जिला कलक्टर ने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा की समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को भी कहा है। आयोजन स्थल पर आमजन के कोविड टीकाकरण के लिये भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायेंगे।

-0-

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक

वितीय समावेशन को कमजोर वर्ग के ऋण को प्राथमिकता मिले

बाड़मेर, 26 अगस्त। समावेशी विकास एवं समाज के कमजोर वर्ग की आर्थिक परिस्थितियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति बैंकर्स सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ऋण आवेदन पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करें। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार सांय आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वितीय रूप सशक्त करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बैंकर्स से उक्त उद्देश्य के अनुरूप योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की बात कही। उन्होनें कहा कि प्राप्त आवेदनों में कमियां होने पर आवेदको का सहयोग कर कमियों को दुरस्त करने में मदद करें। उन्होनें कहा कि आवेदनों पर समय पर उचित कार्यवाही नहीं करने एवं टालने की प्रवृति पाई जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर स्टेट लेवल एडवाईजरी कमेटी को भिजवाई जाएगी। उन्होनें विभिन्न योजनाओं में आवंटित किए गए ऋण के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बैकर्स से अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं पर प्रभावी समीक्षा की जा सकें। उन्होने लम्बित ऋण प्रकरणों के संबंध मे कारण सहित सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना में लक्ष्य के अनुरूप ऋण जारी करने को कहा। साथ ही राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत के लक्ष्यों की भी समीक्षा की गई।
    इससे पूर्व लीड बैंक अधिकारी गिरधारी लाल ने बैकर्स की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में राजीविका जिला प्रबंधक नरपतसिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत विभिन्न बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




महिला समानता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

आर्थिक उन्नयन से ही महिला स्वावलम्बन संभव

स्वंय सहायता समूहों को आजीविका संवर्द्धन हेतु सवा करोड़ का ऋण
बाड़मेर, 26 अगस्त। महिला समानता दिवस पर शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में महिला संगठन, स्वंयसेवी संस्थाओ एवं महिला स्वंय सहायता समूह की प्रतिनिधि मौजूद रहे।
    इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा राजीविका के 69 समूहों को आजीविका संवर्द्धन हेतु आईसीआईसीआई एवं बाड़मेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के 1 करोड़ 22 लाख रूपये की ऋण राशि के चौक वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करने के लिये विभिन्न योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अधिकाधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़े। उन्होने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न पहलुओं पर समानता के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।
  उन्होने महिलाओं को राजीविका से जुड़ने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं कुपोषण से मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए प्रेरित किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में मिशन सुरक्षा चक्र के तहत कुपोषण एवं एनीमिया की रोकथाम के लिए कुपोषित बालक-बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का सर्वे करवाया गया है तथा अति कुपोषित बच्चों को विशेष पोष्टिक आहार का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि बालक एवं बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव न हो तथा सभी को समान अवसर मिले।
    इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली महिला सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीविका सहित महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं एवं उत्पादों के प्रदर्शन हेतु स्टॉले लगाई गई। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने संबोधित किया एवं महिलाओं से संवाद कर राज्य सरकार की महिला हित की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
महिला समानता दिवस समारोह में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका नरपतसिंह भाटी मौजूद रहें। अन्त में जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका नरपतसिंह भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-









मंगलवार, 23 अगस्त 2022

सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, रैली की अनुमति के लिये ऑनलाईन पोर्टल लाईव

बाड़मेर, 23 अगस्त। सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुंमति के लिये ऑनलाईन पोर्टल तैयार कर लाईव कर दिया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुमति के लिये आयोजक द्वारा कार्यक्रम आयोजन के 07 दिवस पूर्व प्रार्थना पत्र ऑनलाईन किये जाने के लिए ऑनलाईन पोर्टल तैयार कर एसएसओ पोर्टल के सिटीजन कॉर्नर के होम डिपार्टमेन्ट सर्विसेज पर लाईव कर दिया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाईन पोर्टल के उपयोग करने के संबंध में आम नागरिकों को सूचित और जागरूक करने तथा निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 को

बाड़मेर, 23 अगस्त। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार 24 अगस्त को

बाड़मेर, 23 अगस्त। पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक बुधवार को दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई थी जो अब बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रातः 11 बजे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।

-0-

सोमवार, 22 अगस्त 2022

ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितम्बर तक

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित होगी प्रतियोगिताएं

बाड़मेर में 7300 टीमें लेंगी हिस्सा, खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी

बाड़मेर, 22 अगस्त। जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस, 29 अगस्त से खेलों का महाकुंभ शुरू हो जाएगा। इस वृहद खेल महोत्सव में जिले में 7300 टीमों के कुल 97,000 खिलाड़ी भाग लेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने 29 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन आरम्भ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही इस अवसर पर राज्य सरकार की जनहेतिषी नीतियों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया कि

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत व खण्ड स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है।

   उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक्स -2022 के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितम्बर के मध्य आयोजित होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी।

  उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर समिति के संयोजक ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी तथा शारीरिक शिक्षक समिति सदस्य होंगे। वहीं खण्ड स्तर समिति के संयोजक पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग व जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि तथा राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।

   जिला कलक्टर ने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा की समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को भी कहा है। आयोजन स्थल पर आमजन के कोविड टीकाकरण के लिये भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायेंगे।

-0-

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सदभावना की शपथ दिलाई

बाड़मेर, 18 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे गुरुवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे सद्भावना शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना समस्त भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को विभागाध्यक्ष की ओर से शपथ दिलाई जाती है। इस बार 20 अगस्त को राजकीय अवकाश होने के कारण गुरूवार को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई।
-0-




जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 18 अगस्त। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनू ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर राहत दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं की जॉच करवाकर उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करे ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। जन सुनवाई के दौरान बावतलाई सोमारडी सेड़वा निवासी प्रकाश कुमार द्वारा जल भराव निकासी, उचित रास्ता निर्माण करवाने, खण्डप निवासी जबरसिंह द्वारा अतिक्रमण हटवाने, हीरा की ढाणी निवासी केकूदेवी द्वारा उच्चाधिकारियों से जॉच करवाने, रतासर निवासी गंगाराम द्वारा मुआवजा दिलाने, पनावडा निवासी किस्तुराराम द्वारा विद्युत मीटर सही करवाने, पनावडा निवासी पप्पूराम द्वारा शौचालय का भुगतान करवाने, चौहटन निवासी ईशाराम द्वारा अवैध निर्माण हटवाने, सणाऊ निवासी सरपंच किशन कंवर द्वारा विद्यालय का नाम बदलने एवं आंगनवाडी केन्द्र का नाम संशोधन करवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े 14 प्रकरण प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकािरयों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् लम्बित प्रकरणों की शीध्र जॉच कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिह भाटी, डीआईजी स्टाम्प सुरेन्द्र सिंह, कोषाधिकारी जसराज चौहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता अजय माथुर, आयुक्त नगर परिषद योगेश आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

बुधवार, 17 अगस्त 2022

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 18 अगस्त को

बाड़मेर, 17 अगस्त। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में तृतीय गुरूवार 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स पर तथा उपखण्ड मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने अपने क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से तथा बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होने विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

रामदेवरा पैदल जातरूओं का अलग कॉरिडोर बनेगा

हाईवे मोबाइल दल करेंगे सतत निगरानी

बाड़मेर, 17 अगस्त। रामदेवरा मेले में भाग लेने के लिए आ रहे पैदलयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पाली में रोहट के पास हुए सड़क हादसे में श्रद्धालुओं के निधन के बाद राज्य सरकार जातरुओं की सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनाशील हैं तथा पैदलयात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की रोकथाम हो सके।
  जिला कलेक्टर ने रामदेवरा मेले में आ रहे पैदल यात्रियों के लिए जहां संभव हो वहां कॉरिडोर बनाकर उनकी पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले से पैदलयात्री गुजर रहे हैं वहां उपखंड अधिकारियो को पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर सभी तरह की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे। अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले तथा ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार मोबाइल यूनिट व नाकों की स्थापना की जाए।    
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पैदलयात्रियों को अधिक से अधिक रेडियम टेप व रिबन का वितरण, जिन्हें बैग पर चिपकाकर या हाथ में पहनकर रात में चलते समय हादसों से बचा जा सके, को मुहिम चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो ओवरस्पीडिंग पर काबू पाने के लिए सड़कों पर अस्थाई स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं तथा स्पीड-लिमिट के साइनबोर्ड भी लगाए जाएं। यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एम्बुलेंस की पुख्ता व्यवस्था हो। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सहायता कैम्प्स के माध्यम से प्रशासन द्वारा सुरक्षित पैदल यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के लिए लाउड स्पीकर पर आवश्यक सावधानियों का प्रचार किया जाए।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पैदलयात्रियों के शिविर सड़क के किनारे से पर्याप्त दूरी पर बनाए जाएं। अधिकारियों को पैदलयात्रा के मार्गों पर ओवरलोड वाहनों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह त्यौहारों और मेलों का समय है। रामदेवरा मेले में प्रदेशभर तथा पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पिछले दो साल कोविड महामारी की वजह से मेले का आयोजन स्थगित रहने के कारण इस वर्ष श्रद्धालु सामान्य से अधिक संख्या में आ रहे हैं। इसलिए रामदेवरा मेले के जातरूओं का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करवाया जाए।
    बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, सार्वजनिक निर्माण अधीक्षण अभियंता सुरेष षर्मा मौजूद रहे।
-0-

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम को मोबाइल टीम रहे मिशन मोड पर

जारी रहे व्यापक जागरूकता अभियान
बाड़मेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने पशुओं में फैली लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज पर नियंत्रण के लिए हर हाल में बीमार पशुओं को अलग रखें। उन्होने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान जारी रखकर पशुपालकों को जागरूक किया जाए। साथ ही संक्रमित पशुओं को चार दिवासी युक्त स्थान या चारागाहों में रखने को कहा। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में औषधियां क्रय करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीम भेजी जाए। उन्होने कहा कि मृत पशुओं के निस्तारण में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए।
चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने वर्षा के मद्देनजर मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ हर हाल में सभी को मिले। उन्होने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के प्रकरण 30 दिवस के भीतर प्रेषित करने को कहा। उन्होने जिले में विशेष शिविर आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन की गति बढाने तथा स्कूलों में अधिकाधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दुर्घटना एवं डूबने से मृत्यु के सहायता प्रकरण तथा आपदा राहत के प्रकरण तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर बाड़मेर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों, निचली बस्तीयों में पानी निकासी तथा जल भराव की स्थिति पर सतत निगरानी रखने को कहा। उन्होने कहा कि तेज बारिश से कई  जगह सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों पर संकेतक लगाने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।
-0-

सोमवार, 15 अगस्त 2022

स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाड़मेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 76 वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हदय से शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन किया। उन्होने कहा कि हमें यह आजादी स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग और बलिदान से मिली है तथा आज का दिन हमें आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि आज बाड़मेर जिला विकास की दृष्टि से दुनिया के सामने एक मॉडल के रूप में उभर रहा है। रिफाईनरी, पावर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाइट के भण्डारों की बदौलत बाड़मेर जिला विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रिफाइनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है तथा मुख्यमंत्री स्वयं इसके कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से बाड़मेर जिले के लाखों लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि गो वंश में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए निरन्तर वीसी के जरिये फीड बैक लिया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनसे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि महंगे इलाज से मुक्ति दिलाते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा जैसी योजना प्रारम्भ की गई है जो प्रदेश ही नहीं अपितु देश भर में भी अनुकरणीय है। इस योजना के अन्तर्गत आमजन को राजकीय चिकित्सालयों के साथ साथ निजी चिकित्सालयों में भी प्रति परिवार प्रति वर्ष दस लाख तक का निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि संवत् 2025 में अकाल की स्थिति बनी जिसमें बाहर से अनाज मंगवाना पड़ा था जबकि आज देश व प्रदेश में अनाज की कोई कमी नहीं है तथा आज हिन्दुस्तान पूरी दुनिया में अनाज का निर्यात कर रहा है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश के प्रति जिस तरह का जोश व जुनुन दिख रहा है वैसा आगे भी बना रहे यह आने वाली पीढ़ी के उपर बहुत बड़ा दायित्व है जिसे वे संभालें। उन्होने कहा कि हर कोई अपने अधिकारों की बात करता है परन्तु कोई भी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करता इसलिए आने वाली पीढ़ी देश को आगे बढाने के लिये अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करे।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर एवं स्काउट रोवर दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लिया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा व्यायाम एवं समूह गान की प्रस्तुति दी गई। व्यायाम का निदेशन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह राठौड, गोपालसिंह राजपुरोहित, पुरखाराम माली, अमृतलाल जैन, अशोक खत्री, कैलाश दान, अरूणा सोलंकी एवं चंचल चौधरी द्वारा तथा नेतृत्च रेल्वे कॉलोनी स्कूल से खुशबू एवं अन्य द्वारा किया गया। इसी प्रकार समूह गान में गीत व संगीत दीपसिंह भाटी तथा स्वर लक्ष्मी जांगिड़ व उनकी सखियों के थे वहीं नेतृत्व अन्तरी देवी राजकीय उच्च माध्यममिक विद्यालय की चेतना प्रजापत व अन्य ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इसी कडी में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों....... की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राउमावि बालेरा की बालिकाओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया जिसका निर्देशन योगाचार्य पदमसिंह द्वारा किया गया। इसके बाद पदमश्री अनवर खां बहिया द्वारा देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में इण्डियन आइडल फेम मोती खां द्वारा लोक गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां....,  लोक विरासत संस्थान के लोक कलाकार फकीरा खां द्वारा देशभक्ति गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा...... तथा लोक कलाकार फकीरा खां बिशाला द्वारा हर घर तिरंगा सोवे.... गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राबाउमावि अन्तरी देवी की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसका नेतृत्व छात्रा रूचिका और मौसमी तथा निर्देशन पुष्पा मंगलिया और मानसी द्वारा किया गया। मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा तैयार आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन होगा। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।  
मुख्य समारोह में राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदंिसह रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएस के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातः कालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं डोली प्रेमजानी द्वारा गई।
सोमवार को समूचे जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।  
-0-
























शनिवार, 13 अगस्त 2022

शासन सचिव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ ली वर्चुअल बैठक

लम्पी स्किन रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए दिए आवश्यक निर्देश

 बाड़मेर, 13 अगस्त। प्रदेश में गौवंशीय पशुओं में फैले लम्पी स्किन रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए पशुपालकों को जागरूक एवं सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से शासन सचिव पशुपालन विभाग श्री पी सी किशन ने शनिवार को पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों विस्तार पूर्वक चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विनय खत्री ने बताया कि बैठक में शासन सचिव द्वारा पशुओं के लम्पी स्किन रोग से बचाव के उपाय, रोग के प्रकार, रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को सलाह, रोग के लक्षण, पशुओं का टीकाकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
-0-

लम्पी स्कीन डिजीज को लेकर हर स्तर पर रहें सतर्क

 जिला कलक्टर ने वीसी से की समीक्षा

अधिक से अधिक आइसोलेशन से ही टूटेगी संक्रमण की कड़ी

बाड़मेर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार साय कलेक्ट्रेट सभागार से वीसी के जरिए जिले के उपखण्ड अधिकारियों से लम्पी स्कीन डिजीज की रोकथाम और बचाव की समीक्षा की।

   इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक संक्रमित पशुओं को आइसोलेशन के जरिए ही इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है, तभी इस घातक बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं आवश्यकता हो, वहां पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन सेंटर खोले जाएं। 

उन्होंने आवारा पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए विशेष प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि इस डिजीज से बचाव के लिए जिले में हर स्तर पर व्यापक जागरुकता के साथ ही भामाशाहों को प्रोत्साहित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएं।पंचायत स्तर पर आवश्यकता के अनुरूप आईसोलेशन सेंटर्स खोले जाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

    इस दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मृत पशुओं का निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

किसी भी हालत मृत पशुओं को खोले में नही छोड़ा जाए।

उन्होंने बायतु, शिव, रामसर, गडरा, धोरीमन्ना आदि क्षेत्रों में डिजीज की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

      इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली पशुपालन विभाग की टीमें उस पूरे एरिया को कवर करें तथा स्थानीय ग्राम सेवक एवं पटवारी को साथ रखे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति वार वाहन एवं बजट उपलब्ध करा दिया गया है,जिसका उपखंड अधिकारी आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकते है।

  जिला कलेक्टर ने इस दौरान आगामी राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलो के लिए पंचायत स्तरीय टीमों के गठन एवं पूर्व तैयारी ओ कि भी समीक्षा की। उन्होंने जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आवश्यक तैयारी रखने एवं स्थानीय नाडी, खडीन एवं तालाबों पर चेतावनी लगाने के निर्देश दिए।

  बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुखय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज मौजूद रहे।

-0-






शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

देशभक्ति गीतों से सराबोर हुआ आदर्श स्टेडियम

आजादी का अमृत महोत्सव

तिरंगा थामे बच्चों ने गाए देशभक्ति से ओतप्रोत सामुहिक गीत  

बाड़मेर, 12 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की मौजुदगी में स्थानीय आदर्श स्टेडियम देशभक्ति गीतों से सराबोर हो उठा, जब विभिन्न विद्यालयों के लगभग 15000 बालक बालिकाओं ने तिरंगा थामे देशभक्ति से ओतप्रोत सामुहिक गीतों की प्रस्तुतियां दी। देशभक्ति गीतों के इस कार्यक्रम में राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहें। इस दौरान जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयो पर भी बजे एक साथ हाथों में तिरंगा थामे बच्चों ने वतन प्रेम के तराने गाकर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया।

कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार प्रातः जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, प्रभारी सचिव के.सी. मीणा, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् ठीक 10.20 बजे विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत वन्दे मातरम् के साथ सामुहिक गीतों की कड़ी प्रारम्भ हुई। इसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की, झण्डा ऊंचा रहे हमारा विजय विश्व तिरंगा प्यारा, हम होंगे कामयाब एक दिन तथा अन्त में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में एक समय में एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का गायन अपने आपमे विश्व रिकार्ड है, एक साथ एक तरह के गीत आजादी के तराने सबको एक साथ सुनाई दे। उन्होने कहा कि हमे आजादी बलिदानों, बडे़ सघर्ष और बडी तकलीफे झेलकर मिली है। उन्होने कहा कि इस आजादी को बचाएं रखने के लिए जैसे विद्यार्थियों ने यह गीत गाया झण्डा ऊंचा रहे हमारा... झण्डा ऊंचा जब रहेगा जब हमारे दिल और दिमाग में राष्ट्रभक्ति का जज्बा हो, देश के प्रति समन्वित भाव हो। उन्होने कहा कि किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य मिले, सभी को निःशुल्क दवाईयां मिले। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के हम सभी आभारी है कि उन्होने प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की है, जिसके तहत दस लाख तक मुफ्त इलाज के साथ पांच लाख तक दुर्घटना बीमा का भी प्रावधान किया।

कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव के.सी. मीणा, सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बाड़मेर ग्रामीण प्रधान श्रीमती जेठी देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालत सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं व्याख्याता ओमप्रकाश जोशी द्वारा किया गया।

-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...