मंगलवार, 15 मई 2018

ग्राम पंचायत मारूड़ी वाद मुक्त पंचायत घोषित


                बाड़मेर, 15 मई। ग्राम पंचायत मारूड़ी में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि शिविर में 21 परिवारों को आवासीय पटटे जारी किये गये जो भूमिहीन परिवार के थे। उक्त परिवार पिछले 50 साल से आबादी भूमि में निवास कर रहे थें। वितरण पटटों में 6 परिवार अल्पसंख्यक समुदाय, 6 अनु.जाति परिवार तथा 10 अन्य समुदाय के थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास की शत-प्रतिशत स्वीकृति आदेश जारी किये गये जिनमें हवीदेवी पत्नी नायकाराम ने अपने पक्के आवास की स्वीकृति आदेश प्राप्त कर पिछले 60 सालों से अपने पक्के आवास निर्माण का सपना साकार किया।
        उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि उपखण्ड बाड़मेर की ग्राम पंचायत मारूड़ी पहजी पंचायत है जो वाद मुक्त घोषित हुई। उक्त शिविर में राजस्व वाद के कुल 6 प्रकरण का निस्तांतरण किया गया तथा 36 खाता दुरस्ती, 15 बंटवारे, 72 नामातरकरण व 79 प्रतिलिपियां वितरित की गई एवं 5 अन्य प्रार्थना पत्र प्राप्त कर निस्तांतरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 4 गैस कनेक्शन वितरण किये गये।
                शिविर में विकास अधिकारी बाड़मेर, नायब तहसीलदार, सरपंच, भू.अ.नि. व पटवारी समेत अन्य विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



बुधवार को 12 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 15 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को दस ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 16 मई को बाड़मेर उपखंड मंे ग्राम पंचायत आटी के लिए अटल सेवा केन्द्र आटी, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत पोशाल ग्राम पंचायत के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल, चौहटन उपखंड मंे गोलियार ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि गोलियार, सेड़वा उपखंड मंे ग्राम पंचायत झड़पा के लिए रामावि कुंदनपुरा, रामसर उपखंड मंे गागरिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गागरिया, गुड़ामालानी उपखंड मंे आमलियाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र आमलियाला, भेडाणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भेडाणा, बायतू उपखंड मंे खारड़ा भगतसिंह ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे गंगावास ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गंगावास, दुर्गापुरा ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय दुर्गापुरा, सिवाना मंे ग्राम पंचायत पउ एवं सिणधरी मंे दाखां ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड 16 मई को


                बाड़मेर, 15 मई। निदेशालय नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे नागरिक सुरक्षा सदस्यांे को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित दुर्घटनाआंे, आपदाआंे के बचाव कार्य के लिए वाहन चालक, तैराक, गोताखोर, बिल्डर, कंप्यूटर आपरेटर एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकांे को चिन्हित किया जाना है। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उक्त प्रयोजनार्थ आनरोल स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड 16 मई को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर मंे रखी गई है।

राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करें : श्रीनिवास


राजस्व मंडल अध्यक्ष ने की ग्रामीणांे से शिविरांे मंे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील

                बाड़मेर, 15 मई। राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। इन शिविरांे के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा खासकर ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने की है। अगर ग्रामीणांे की समस्याआंे के समाधान मंे कौताही बरती तो संबंधित कार्मिकांे की जबावदेही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। राजस्व मंडल अध्यक्ष वी श्रीनिवास ने मंगलवार को राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कनाना मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर मंे ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर राजस्व मंडल अध्यक्ष वी श्रीनिवास ने राजस्व लोक अदालत के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण शिविरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। शिविरांे का पूरा-पूरा लाभ लेने के साथ लंबित कार्यों का एक ही छत के नीचे निस्तारण करवा कर राहत पाएं। इस दौरान श्रीनिवास ने कहा कि पूर्व में हुए न्याय आपके द्वार अभियान में खातेदारी अधिकार और पट्टा वितरण आदि गतिविधियां होती थी। अब इन शिविरों में पूरा मिनी सचिवालय मौजूद रहने से लोगों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्हींने ग्रामीणों से कहा कि वे इस अभियान से जुड़ने के साथ ही लम्बे समय से अदालतों में लंबित प्रकरणों का आपसी समझाइश से निराकरण करें। श्रीनिवास ने विभिन्न विभागों के काउन्टर्स पर उपस्थित कार्मिकों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। उन्हांेने ग्रामीणों से शिविर में संपादित होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली। राजस्व लोक अदालत मंे कई राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण हुआ। साथ ही ग्रामीणांे की विभिन्न प्रकार की समस्याआंे का समाधान कर राहत प्रदान दी गई। इस दौरान राजस्व मंडल अध्यक्ष वी.श्रीनिवास एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे, विद्युत कनेक्शन, उज्ज्वला योजना में गैस चूल्हे, पेंशन पीपीओ एवं अन्य योजनाओं में के लाभार्थियों को दस्तावेज वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत जमीन सम्बधित मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार आया है इसका अधिकाधिक लाभ उठाए। कई मामलों के निपटारे में कई वर्ष लग जाते हैं। लेकिन इस अभियान के जरिए ऐसे मामलों का निपटारा कर कई लोगों को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने कनाना एवं बिठूजा में आयोजित शिविर के दौरान निपटाए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ आमजन को इससे लाभांवित किया गया है।
                राजस्व लोक अदालत मंे बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, विकास अधिकारी सांवलराम, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, बालोतरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लादूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बिठूजा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे को विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए ।इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दस्तावेज वितरित किए गए।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...