गुरुवार, 28 जून 2018

शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 28 जून। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगा। इसके लिए इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल www.mhrd.gov.in  पर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकांे को आनलाइन आवेदन मंे अपने किए गए कार्यों की पूरी डिटेल और मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इस संबंध मंे माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत इस पुरस्कार के लिए शुरूआत मंे जिला कलेक्टर के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय चयन समिति को जिले से तीन शिक्षकों का चयन 15 जुलाई तक करना होगा। जिले से आए शिक्षकों के नामों को चयन करके राज्य स्तरीय चयन समिति 31 जुलाई तक राष्ट्रीय चयन समिति को भेजेगी। पुरस्कार के लिए 100 नम्बर में से अंक दिए जाएंगे। इसमें 20 नंबर का ऑब्जेक्टिव और 80 नंबर का क्राइटेरिया बेस्ड ऑन परफोर्मेंस के नंबर दिए जाएंगे।

पेंशन रिविजन का काम क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ कोष कार्यालय भी करेंगे


                बाड़मेर, 28 जून। एक जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत, मृत पेंशनर तथा पारिवारिक पेंशनरों की नए पे-मेट्रिक्स के अनुसार पेंशन रिवाइज करने का काम पेंशन विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ-साथ राज्य के 34 कोष कार्यालयों की ओर से किया जाएगा।
                वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लगभग 3 लाख 51 हजार पेंशनर्स की उनकी सेवानिवृति अथवा मृत्यु के समय की पे स्केल, रनिंग पे बैण्ड तथा ग्रेड पे के वेतन को नए पे मेट्रिक्स के संबंधित लेवल में नोशनल वेतन नियतन करते हुए पेंशन रिविजन का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशन रिविजन का कार्य जल्दी से जल्दी निपटाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ कोष कार्यालयों में भी यह कार्य किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी 1991 से पहले के पेंशनरों की पेंशन रिविजन का कार्य पेंशन विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से किया जाएगा। साथ ही एक जनवरी 1991 तथा उसके पश्चात् वाले पेंशनरों की पेंशन रिविजन का काम संबंधित कोष कार्यालय करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई 2018 से संबंधित कोष कार्यालयों मंे पेंशनर्स के पेंशन रिविजन के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार किए जाएंगे तथा जिन पेंशनर्स ने पहले ही विभाग को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं, उन्हें दुबारा प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी।

सरहदी इलाकांे मंे बीएडीपी से साकार हुआ विकास का सपना


सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम मंे वर्ष 2018-19 मंे 4128.71 लाख का प्रावधान

                बाड़मेर, 28 जून। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम से सरहदी इलाकांे मंे विकास का सपना साकार होने लगा है। बड़े पैमाने पर हुए विकास कार्याें की बदौलत ग्रामीणांे के जीवन मंे आमूलचूल परिवर्तन आया है। बाड़मेर जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे बीएडीपी मंे 4128.71 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
                सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले के सरहदी गांवांे के विद्यालयांे मंे कक्षा कक्ष, स्वास्थ्य केन्द्रांे, विद्युत सब स्टेशन, जलापूर्ति एवं सड़क सुविधा के कार्य कराए गए है। इस वित्तीय वर्ष मंे बाड़मेर जिले से प्रथम वरीयता मंे 5705.62 लाख की लागत के 351 कार्य एवं द्वितीय वरीयता मंे 2762 लाख के 63 कार्याें के प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाए गए है। इससे पहले जिला स्तर पर वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक वर्ष 2018-19 मंे अब तक 223.32 लाख रूपए व्यय हुए है। मौजूदा समय मंे 282 कार्य प्रगतिरत है।
सीमा चौकियांे तक सड़कांे का निर्माणः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकियांे तक सड़कांे का निर्माण कराया गया है। इससे जहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है, वहीं सरहदी इलाकांे मंे आवागमन सुविधा सुगम हुई है। सीमा सुरक्षा बल के जवानांे के साथ ग्रामीणांे को इससे खासी राहत मिली है।
आधारभूत सुविधाआंे का विकासः सरहदी इलाकांे मंे वृहद स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत एवं सड़क सुविधा से जुड़े कार्य होने से आधारभूत सुविधाआंे का विकास हुआ है। इससे आमजन को राहत मिली है।
सीमा दर्शन के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदानः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अनूठी पहल करते हुए डूंगरपुर,बांसवाड़ा समेत 10 जिलांे के 200 बच्चांे को सीमा दर्शन के साथ सांस्कृतिक विरासत को आदान-प्रदान करने का मौका मिला। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चांे ने सीमा चौकियांे, अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के साथ बीएसएफ के जवानांे से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। उन्हांेने ग्रामीण इलाकांे मंे रहकर स्थानीय कला एवं संस्कृति के बारे मंे विस्तार से जाना।
                गंाव मंे पहुंचने लगे वाहन, विद्यार्थियांे को मिली सुविधाः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय दीपला मंे 10 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण होने से अध्ययनरत 450 विद्यार्थियांे के लिए बैठने की सहुलियत हो गई है। इससे पहले एक ही कमरे मंे दो कक्षाआंे के विद्यार्थियों को बिठाना पड़ रहा था। इसी तरह 97 लाख की लागत से गौहड़ का तला से भूरोमल की ढाणी तक डामर सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को सड़क की सुविधा उपलब्ध हो गई है। सरहदी इलाके मंे डामर सड़क बनने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।





बकाया पेंशन प्रकरणांे पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 28 जून। पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक के दौरान बकाया पेंशन प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक मंे अतिरिक्त निदेशक पेंशनर श्रीमती कीर्ति कच्छवाह भी उपस्थित रही।
                इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने प्रत्येक विभाग से संबंधित बकाया पेंशन प्रकरणांे की विस्तार से जानकारी दी। पेंशनर एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती कीर्ति कच्छवाह ने लंबे समय से बकाया पेंशन प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेंशनर समाज के अध्यक्ष जयकिशन जोशी ने पेंशन प्रकरणांे के ट्रांजिट मंे रहने के कारण होने वाले विलंब की समस्या के समाधान का अनुरोध किया। बैठक के अंत मंे अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ ने आगामी बैठक के दोरान विभागीय सूचनाएं निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य 29 जून को बालोतरा आएंगे


                बाड़मेर, 28 जून। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी एक दिवसीय दौरे पर 29 जून को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी शुक्रवार को दोपहर 2.20 बजे जोधपुर आएंगे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से नाकोड़ा पहुंचेंगे। जहां नाकोड़ा में दर्शन करने के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक मंे शामिल होंगे।

बारहवां सांख्यिकी दिवस 29 जून को


                बाड़मेर, 28 जून। प्रो.पी.सी.महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में उनके 125 वें जन्म दिवस पर 29 जून को बारहवां सांख्यिकी दिवस समारोह प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
 आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बाड़मेर के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने बताया कि समारोह मंे सांख्यिकी विभाग के वर्तमान तथा सेवानिवृत कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के आर्थिक एवं सांख्यिकी से संबंधित वर्तमान एवं पूर्व शिक्षाविद भाग लेंगे।

शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड की ग्राम पंचायत जसाई के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड की हड़वा ग्राम पंचायत के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़वा, बायतू मंे भीमड़ा, रामसर मंे सेतराउ के अटल सेवा केन्द्र, गुड़ामालानी मंे उपखंड मुख्यालय गुड़ामालानी, आलपुरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, सिवाना की पादरू ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे बामणोर एवं अमी मोहम्मद शाह की बस्ती के लिए अटल सेवा केन्द्र केन्द्र बामणोर मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...