बुधवार, 6 सितंबर 2017

शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 06 सितंबर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान बोथिया मंे विद्यालय भवन के लोकार्पण के बाद जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे।
अतिरिक्त निजी सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी गुरूवार को रात्रि 11.45 बजे मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर से रवाना होकर शुक्रवार को प्रातः 9.45 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.50 बजे राउप्रावि मूलोणी मेघवालांे की ढाणी बोथिया जागीर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12.45 बजे राउप्रावि बोथिया के सामने मैदान पर अपना संस्थान की ओर से पौधारोपण एवं मंचीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टेªट मंे जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।


साइबर क्राइम पर अवेयरनेस कार्यशाला गुरूवार को

एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में होगा आयोजन
बाडमेर, 06 सितंबर। एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय, बाडमेर में साइबर क्राइम पर तीन दिवसीय अवेयरनेस कार्यशाला का शुभारंभ गुरूवार को प्रातः 9 बजे से होगा। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में कई विशेषज्ञ साइबर क्राइम से जुडे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। 
कार्यशाला की स्थानीय संयोजक कालेज की प्राचार्या डॉ ललिता मेहता ने बताया कि एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय, बाडमेर, भारत विकास परिषद-वीर दुर्गादास शाखा, बाड़मेर, एमकेबी स्कूल जयपुर एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में देश भर से कई विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जो विभिन्न तकनीकी सत्रों में थ्योरी एवं प्रेक्टीकल के माध्यम से प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के सम्भावित खतरों से बचने के तरीके बताएंगे तथा यह भी बताएंगे कि कहां और कैसे इन खतरों की सम्भावना ज्यादा होती है। कार्यशाला के समन्वयक विज्ञान संचारक तरूणकुमार जैन ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सामाजिक सरोकारों के तहत भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आम जनता तक और बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए राजस्थान के लगभग आधा दर्जन जिलों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि एक ओर जहां भारत का नागरिक सभी आवश्यक विभागों और सेवाओं के डिजिटलीकरण से लाभान्वित हो रहा है वहीं उनके मन में बढते साइबर क्राइम के खतरों की चिंता बनी रहती है। इसी चिंता से मुक्ति के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किए जाने की योजना बनाई गई है। बाडमेर में आयोजित की जा रही यह कार्यशाला पांचवीं है, अभी तक कोटा, श्रीगंगानगर, अजमेर एवं जयपुर में इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं।  कार्यक्रम में सह संयोजक एवं भारत विकास परिषद् वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण जोषी ने बताया कि कार्यषाला मंे बाड़मेर शहर के सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रवक्ता के साथ विभिन्न विभागों जिला प्रषासन, पुलिस विभाग, षिक्षा विभाग, अजीम प्रेमजी फाउन्डेषन एवं अन्य संस्थाओं से संभागी उपस्थित रहेंगे।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए केरोसीन आवंटन के निर्देश

                बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रदेश में मौसमी एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मांग के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वांछित केरोसीन वितरण व्यवस्था में शिथिलता प्रदान की गई है। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिव प्रीति माथुर ने आंवटन आदेश जारी कर संबंधित जिला कलक्टर्स एवं जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवंटन के अनुरूप केरोसीन 25.20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावें।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक अब 11 को

                बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक अब 11 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 7 सितंबर को निर्धारित की गई थी जो अब 11 सितंबर को 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश

                बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 1 से 15 अक्टूबर के मध्य ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए गए है। इसके जरिए स्वच्छता के प्रति जागृति लाई जानी है।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को ग्राम सभा मंे पखवाड़े के दौरान संपादित की जाने वाली गतिविधियांे की जानकारी ग्रामीणांे को देने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक पखवाडे़ के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जानी है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियांे की सूची का पठन, नव स्वीकृत अवासांे का भूमि पूजन एवं निर्मित आवासांे का गृह प्रवेश, लाभार्थियांे को देय अनुदान राशि प्राप्त होने का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना की सामान्य जानकारी एवं देय लाभो की जानकारी के लिए बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग प्रिंट करवाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शित करने एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम हैल्प लाइन पर प्रदर्शित प्रकरणांे का पखवाड़े के दौरान अनिवार्य रूप से समाधान करवाने के निर्देश दिए गए है।

उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

                बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान पंचायतीराज नियम 1994 के नियम 58 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्यांे के रिक्त पदांे पर उप चुनाव करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए है।

                जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 एवं 20 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, शिव पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवं तहसीलदार, गडरारोड़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर एवं गडरारोड़ तहसीलदार, बालोतरा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा को क्रमशः रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए है। इनको 7 से 13 सितंबर तक संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय मंे बैठकर नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित किया गया है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक 8 सितंबर को

बाड़मेर, 06 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक 8 सितंबर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे रखी गई है।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रथम चरण मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लीलसर ग्राम पंचायत मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना एवं संबंधित सूचनाआंे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

दिशा की बैठक आज, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 06 सितंबर। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह अगस्त 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन 20 सितंबर तक

                बाड़मेर, 06 सितंबर। ग्राम पंचायतांे को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायती राज मंत्रालय ग्राम पंचायतों को तीन पुरस्कार देगा। इसके लिए केंद्र पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना शुरू की गई है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत सशक्तिरण पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएगे। इसके तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना पुरस्कार दिए जाने है। इसके लिए आन लाइन उपलब्ध प्रश्नावली मंे आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का अब पूरा प्रारूप पंचायती राज विभाग की बेवसाइट www.panchayataward.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। आवेदन के साथ कम से कम पांच दस्तावेज भी अपलोड करने जरूरी होंगे। पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएंगे।
दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार : पंचायतों को नौ विषयों की प्रश्नावली में से किसी एक जिसमें पंचायत ने बेहतर काम किया हो उसे भरना है। जिला परिषद या पंचायत समिति की ओर से सामान्य प्रश्नावली में आवेदन होगा। यह पंचायतों के सभी 3 स्तरों के सामान्य और विषयगत श्रेणियों के लिए दिया जाता है।
नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार : इसमें सभी ग्राम पंचायतें उपलब्ध प्रश्नावली में अपना आवेदन करेगी। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायतों को ग्रामसभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना : सभी ग्राम पंचायतें मौजूद प्रश्नावली में आवेदन करेंगी। एमजीएन आरईजीएस गतिविधियों के क्रियान्वयन में श्रेष्ठ कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार एमओ आरडी की ओर से दिया जाएगा।

प्रत्येक नागरिक स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं : नकाते

जिला कलक्टर नकाते ने अजीत मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं
                बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उसका उपयोग करते हुए आमजन स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि घरों में शौचालय निर्माण नहीं होने से गंदगी एवं बीमारियां पैदा होती है। उन्हांेने ग्रामीणों से जागरूक होकर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने का आहवान किया। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को लाभांवित होने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीणांे की जन समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, पानी की पाइप लाइन बिछाने, रोड़ लाइट लगवाने समेत विभिन्न प्रकार की समस्याएं प्रस्तुत की। रात्रि चौपाल के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने रात्रि चौपाल के जरिए आमजन की समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान करने की पहल की है। उन्हांेने जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियांे को संवेदशीलता के साथ आमजन की समस्याएं सुनने एवं समाधान करने के लिए आभार जताया। इस दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी अंजूम ताहिर समा, विकास अधिकारी करनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इससे पहले भलरो का बाड़ा मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...