शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

कंज्यूमर राईट की रक्षा करें सुनिश्चित

 जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक की वसूली करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में ये अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे में उपभोक्ता को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।
  जिला कलेक्टर बंधु ने समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना के बावजूद अनुपस्थित सहायक औषधि नियंत्रक को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा।
इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





नवसृजित बाड़मेर ग्रामीण तहसील का कामकाज होगा शुरू

 मुख्यमंत्री ने किया नए राजस्व कार्यालयों का शुभारंभ

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जिले की तीन नई तहसीलों एवं 2 उपतहसीलो का वर्चुअल शुभारंभ किया।
  इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बन्धु, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी मौजूद रहे। नए शुरू हुए राजस्व कार्यलयो में बाड़मेर ग्रामीण, नोखड़ा एवं कल्याणपुर तहसील एवं बाटाडू तथा दूधवा में उपतहसील शामिल हैं।
-0-



मिलावट रोकने को चलेगा डीकॉय ऑपरेशऩ

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उदृेश्य से जिले में 01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान प्रारम्भ किया जायेगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि फुड सेफ्टी एण्ड स्टेन्डर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानो के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्ति कर्ताओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं अभियान के संचालन जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। अभियान के दौरान डिकॉय ऑपेरशन भी किये जायेगे, डिकॉय ऑपरेशन के उपरान्त सूचना सही पाये जाने पर सूचित करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखते हुये ईनाम राशि 51000/- दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि दुध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच, आटा, बेसन, खाद्य तेल एवं अन्य घी की जांच, सुखे, मेवे व मसालांे की जांच, बाट एवं माप की जांच का कार्य किया जाएगा। अभियान के दौरान मिलावट की संभावना वाले खाद्य पदार्थ विक्रय केन्द्रांे को चिन्हित किया जायेगा। साथ ही उनके विरूद्व नियमानुसार जांच/सैम्पलिंग की जाकर मिलावट पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जांच दल द्वारा संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने लिये जायेंगे तथा मौके पर कठोर कार्यवाही करते हुये निकटस्थ फूड लैब में नमूनो की जांच कर विधिक कार्यवाही की जावेगी। फुड सेफ्टी एण्ड स्टेन्डर्ड एक्ट 2006 व नियम 2011 के प्रावधानो के अनुसार मिलावटी माल के मौके पर नष्ट करवाने की कार्यवाही की जायेगी। विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा वजन तोलने की मशीन, पेट्रोल, डीजल पम्प आदि की जांच का कार्य किया जायेगा ।
-0-

विधायक जैन एवं जिला कलेक्टर करेंगे मेले का उद्घाटन

 अमृता हाट का शुभारम्भ रविवार से

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर द्वारा आयोजित अमृता हाट मेले का आयोजन 26 से 30 दिसम्बर तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्टेशन रोड़ बाडमेर में किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मेले का शुभारम्भ रविवार 26 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन होंगे तथा अध्यक्षता जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी करेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली होंगे।
उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हस्त निर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन को बढ़ावा देने के लिए अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 महिलाएं अपने उत्पादों की हाट लगाने हेतु भाग लेगी।
-0-

आई.टी.आई. में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए करें ऑनलाईन आवेदन

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर, धनाऊ, सेड़वा एवं गडरारोड में रिक्त सीटों में संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्रवेश प्रभारी ने बताया कि दसवीं पास व्यवसाय विद्युतकार बालिका में 16 सीट, फीटर में 16, पेन्टर जनरल में 27 एवं टर्नर में 40 सीटे रिक्त है। साथ ही आठवी पास व्यवसाय वायरमैन में 11, प्लम्बर में 48, शीट मेटल वर्कर में 20 एवं वेल्डर में 60 सीटे रिक्त है। उन्होने बताया कि एससीवीटी/एनसीवीटी योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर उसकी प्रिन्ट मय वांछित दस्तावेजो सहित आईटीआई बाडमेर में 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक आवेदन जमा करवा सकते है। जिन छात्रों ने पूर्व में अपना आवेदन पत्र संस्थान में जमा करवा दिया है, उन्हे दोबारा आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। छात्रों को 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अपने मूल दस्तावेज मय प्रवेश शुल्क सहित संस्थान में उपस्थित होना होगा। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी विभागीय वेबसाईट सपअमसपीववकेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।
-0-

डिजिटल क्विजथान के विजेताओं को पुरस्कार वितरित

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर आयोजित डिजिटल क्विजथान के विजेताओं को शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पुरूस्कार वितरीत किए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल रूप से विजेता बच्चों से संवाद किया एवं उनसे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं उनसे मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने को कहा।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रंो. एम.एल. गर्ग समेत विजेता बच्चे हनुमानराम, कंवराराम, अनिता, सुनीता एवं बसन्ता कुमारी मौजूद रही।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...