शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

कबड्डी महिला वर्ग में बायतु तथा हॉकी पुरुष वर्ग में रामसर जिला स्तर पर विजेता

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

विजेता टीमें राज्य स्तर पर करेगी जिले का प्रतिनिधित्व


 बाड़मेर, 01 अक्टूबर। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे एवं अंतिम दिन सभी 6 खेलो में फाइनल मुकाबले खेले जा कर राज्य स्तर के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों की रूपरेखा तैयार हुई। 

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के तृतीय चरण में जिला स्तरीय मुकाबले जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए। उन्होनें बताया कि शनिवार को जिला स्तरीय खेलों के तीसरेे दिन कबड्डी पुरुष वर्ग में फाईनल मुकाबले में गुडा़मालानी ने गडरारोड़ व महिला वर्ग में बायतु ने आडेल को हराकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शूटिंगबॉल में धोरीमन्ना ने कल्याणपुर को तथा वॉलीबाल के पुरुष वर्ग में गिड़ा ने बाड़मेर ग्रामीण को तथा महिला वर्ग में धनाउ ने सिवाना को, हॉकी पुरुष वर्ग में रामसर ने बाड़मेर को हराकर अव्वल स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन समारोह भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया गया जिसमें विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबलों में विजेता रही टीमें आगामी दिनों में राज्य स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

-0-

जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धाओं का समापन, राज्य स्तर पर बाड़मेर को अव्वल रखने का आव्हान

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल

गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर ने किया विजेताओं को पुरस्कृत


बाड़मेर, 01अक्टूबर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अन्तर्गत शनिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।

    जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित समापन समारोह में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं उनके राज्य स्तर पर जीत कर आने की कामना की।

    इस अवसर पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो शिक्षा एवं आगे बढने का मौका मिलेगा, इसी सोच के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन खेलों की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि पहले पंचायत स्तर पर तथा अब पंचायत समिति स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी है, इसके बाद 10 अक्टूबर से राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। जो भी अच्छा खेलेगा उनको आगे मौका मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है और विभिन्न भर्तीयों में मौका दिया जा रहा है।

जैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे भारतवर्ष में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों, हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तरासने का मौका दिया गया है। साथ ही इससे ग्रामीणों का हैप्पीनेस इंडेक्स भी बढ़ा है।

  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लगातार खेलों का अभ्यास जारी रखें तथा आगे राज्य भी जीते और बाड़मेर जिले का नाम रोशन करें।

उन्होने कहा कि सभी युवाओं, नौजवानों, छात्रों एवं हर वर्ग के लोगों को खेलों को लाइफ स्टाइल में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने निरोगी राजस्थान का संकल्प लिया है, सपना देखा है उसी के तहत ग्रामीण ओलम्पिक खेल उसका एक पार्ट है। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। 

  इस अवसर पर गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु समेत अतिथियों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

  कार्यक्रम में बाडमेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई,

 उपखण्ड अधिकारी समंदरसिंह समेत जनप्रतिनिधि,खेल प्रेमी, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।  

-0-








 आज से होगा गांधी सप्ताह का आगाज

राष्ट्रपिता के सिद्धांत एवं सन्देश का होगा प्रचार- प्रसार


 बाड़मेर, 01अक्टूबर। जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं मूल्यों का आमजन तक सन्देश पहुचाने के लिए रविवार से गांधी सप्ताह का आगाज किया जाएगा।

     जिला कलेक्टर लोक बंधु के अनुसार शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के तहत जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किये जाएगे।

  उनके अनुसार उन्होंने 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजली सभा का आयोजन होगा। वहीं 3 अक्टूबर को गांधी भजन प्रतियोगिता, 4 अक्टूबर को गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता व 5 अक्टूबर को ‘‘गांधी के सपनों का भारत‘‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उपखण्ड स्तर पर होगा। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को गांधी भजन प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को गांधी दर्शन प्रतियोगिता एवं 8 अक्टूबर को ‘‘गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है‘‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा।

 जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी समस्त कार्यक्रमों में संयोजक, सह-संयोजक, जिला अहिंसा प्रकोष्ठ बाड़मेर से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल आयोजन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

-0-

 आज गांधी जयंती पर सर्वत्र होगा गाँधीमय माहौल

जिलेभर में होगी सर्वधर्म प्रार्थना सभाए

चार लाख लोग एकत्र हो देंगे राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि


 बाड़मेर, 01 अक्टूबर। जिले में रविवार, दो अक्टूबर को गाँधी जयंती पर सर्वत्र माहौल गाँधीमय बन जाएगा। जब चार लाख लोगों की मौजूदगी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के द्वारा राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारिया की है।

   जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व अहिंसा दिवस के मौके पर 2 अक्टूबर को जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभाए आयोजित की जाएंगी। बाद में वार्डवार एवं ग्रामवार चिरंजीवी सभाए आयोजित की जाएंगी। साथ ही इस दिन से सप्ताह पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए गांधी वादी विचारों एवं सिद्धांतो से आमजन को अवगत कराया जाएगा।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि रविवार को गांधी जयंती के मौके पर जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभाओ एवं श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 9 बजे महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन रोड पर आयोजित होगा, जिसमें 6 हजार लोग भाग लेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल से विशाल रैली निकाली जाएगी, जो गांधीजी के सिद्धान्तों एवं मूल्यों को आत्मसात करना का सन्देश देगी। इसी तरह जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी गाँधी जयंती पर सर्वधर्म प्रर्थना सभाए आयोजित होगी, जहां 2-2 हजार लोग भाग लेंगे। वही इस दिन प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में न्यूनतम 500 लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

   जिला कलेक्टर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की एवं सम्बंधित विभागों को सुपुर्द कार्यो को समय पर पूर्ण करने को कहा।

  इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयन्ति 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में जिले में प्रत्येक राजस्व ग्राम, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखण्ड स्तर, जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के समस्त महाविद्यालय एवं विद्यालयों में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाए।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...