शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को 163 लोगों पर हुई कार्यवाही

बाड़मेर, 31 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 163 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 28000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवारं को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 50 लोगों से 8700, चौहटन में 24 लोगों से 6000, सेड़वा में 9 लोगों से 1200, शिव में 9 लोगों से 1600, गडरारोड में 12 लोगों से 2100, बालोतरा में 10 लोगों से 2000, गुडामालानी में 12 लोगों से 1200, धोरीमन्ना में 26 लोगों से 3000 एवं सिवाना में 11 लोगों से 2200 को मिलाकर कुल 163 लोगों से 28000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 3675 लोगों से कुल 7,34,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान आज करेंगी कोरोना इंतजामों की समीक्षा

बाड़मेर, 31 जुलाई। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान द्वारा शनिवार 1 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों तथा कोरोना प्रभावित लोगों हेतु की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में जिले की प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों, कोरोना प्रभावित लोगों हेतु चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ प्रभारी सचिव द्वारा नियमित रूप से ली जाने वाली बैठक के एजेण्डे पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में प्रभारी सचिव के मीटिंग एजेण्डा अनुसार सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-0-

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर के दो चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी

बाड़मेर, 31 जुलाई। सेड़वा उपखण्ड अधिकारी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर के डॉ. रितेश सांखला एवं डॉ. राकेश कुमार के अनुपस्थित पाए जाने के चलते जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उक्त चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि सेड़वा उपखण्ड अधिकारी द्वारा 28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान डॉ. रितेश सांखला एवं डॉ. राकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त चिकित्सकों का कोविड-19 महामारी के समय में भी अनुपस्थित रहना उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने उक्त चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
-0-

छात्रवृति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं को तत्काल के.वाई.सी. पंजीयन कराने के निर्देश

बाड़मेर, 31 जुलाई। वर्ष 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि जिले की सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त शिक्षण संस्थाओं को एन.एस.पी. पोर्टल पर 21 जुलाई तक नियमानुसार अपनी शिक्षण संस्थान का के.वाई.सी. पंजीयन करवाना का आग्रह किया गया था। उन्होने बताया कि जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक एन.एस.पी. पोर्टल पर के.वाई.सी. पंजीयन नहीं करवाया गया है वे संस्थाएं तत्काल अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बिना पंजीयन के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन न कर पाने के संबंध में समस्त जिम्मेवारी संबंधित शिक्षण संस्थाओं की होगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर raj.minocell@gmail.com पर ई मेल द्वारा सूचित कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
-0-

जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत एक बार और मिलेगी एक हजार रूपए की अनुग्रह सहायता

बाडमेर, 31 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद गरीब परिवारों को एक हजार रूपए अनुग्रह सहायता के रूप में एक बार और दिए जाने के निर्णय के अनुसरण में जिले के 5735 परिवारों को कुल 57 लाख 35 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार जिले के बीओसीडब्ल्यू द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थीयों, जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कोई पेंशन नहीं मिलती है, को पूर्व में लाभान्वित पात्र ईकाईयों को पुनः एक-एक हजार रूपए की अनुग्रह सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा संबंधित विकास अधिकारियों के प्रमाणन एवं सत्यापन के पश्चात प्राप्त सूचीयों के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर में 726 एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में 322, गिडा पंचायत समिति में 285, चौहटन में 278, बाड़मेर में 403, सिणधरी में 233, सेड़वा में 278, पाटोदी में 325, गुडामालानी में 218, धोरीमना में 240, धनाऊ में 214, बायतु में 274, बालोतरा में 282, सिवाना में 272, समदडी में 166, रामसर में 335, शिव में 340, गडरारोड में 338 एवं कल्याणपुर में 206 परिवारों सहित कुल 5735 परिवारों को कुल 57 लाख 35 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि इनमें से 5402 परिवारों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में तथा शेष 333 परिवारों जिनके खाता संख्या नहीं है, को संबंधित नगर परिषद आयुक्त एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
-0-

स्वतन्त्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ सोल्लास मनाया जाएगा

बाड़मेर, 31 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह जिले में कोरोना संक्रमण के मध्यनजर सोशल डिस्टेंस के साथ पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्णत पालना के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलो पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस समारोह में कोरोना वारियर्स तथा कोरोना विजेताओं को आमंत्रित किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति अभियान के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जिंगल्स एवं ऑडियो का प्रसारण करवाने को कहा। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरसः पालना की हिदायत दी।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। बाद में माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...