शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 4 फरवरी को


                बाड़मेर, 01 फरवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक प्रधान पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे 4 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगी।
                विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बताया कि इस बैठक मंे पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, मतदाता जागरूकता फार्म, वर्ष 2019-20 के महात्मा गांधी नरेगा एवं जीपीडीपी वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव की तैयारियांे के संबंध मंे बैठक शनिवार को


                बाड़मेर, 01 फरवरी। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक शनिवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त प्रभारी अधिकारियांे को अब तक प्राप्त दिशा-निर्देशांे के संबंध मंे तैयार कार्य योजना एवं अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आठ पंचायत समितियों में भर्ती कैम्प आयोजित


                बाड़मेर, 01 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु जिले की आठ पंचायत समितियों में एक दिवसीय भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
                एस.एस.सी.आई.एस.आई.एस. ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि  बाड़मेर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर पंचायत समिति स्तर पर आगामी 3 से 10 फरवरी तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
                उन्होने बताया कि पंचायत समिति बालोतरा में 3 फरवरी, धोरीमन्ना मे 4 फरवरी, चौहटन में 5 फरवरी, शिव में 6 फरवरी, बायतू में 7 फरवरी, गड़रारोड में 8 फरवरी, समदड़ी में 9 फरवरी एवं बाड़मेर में 10 फरवरी को प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
                उन्होने बताया कि निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाकर एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात स्थाई नौकरी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ऐतिहासिक, औद्योगिक एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों पर नौकरी दी जाएगी।


3.90 लाख किसानांे को मिलेगा 387 करोड़ का कृषि आदान अनुदान


प्रभावित किसानांे को मिलेगी राहत,प्रदेश मंे सबसे पहले बाड़मेर जिला प्रशासन ने जारी की स्वीकृति

                बाड़मेर, 01 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे खरीफ मंे हुए खराबे से प्रभावित 3.90 लाख किसानांे को कृषि आदान अनुदान के रूप मंे 387 करोड़ की राशि मिलेगी। बाड़मेर जिला प्रशासन ने प्रदेश मंे सबसे पहले कृषि आदान अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। प्रभावित काश्तकारांे के खातांे मंे कृषि आदान अनुदान की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभाव संवत 2075 के दौरान खरीफ फसल मंे खराबा होने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने बाड़मेर जिले के 2694 राजस्व गांवांे को गंभीर एवं 47 राजस्व गांवांे को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया था। जिला प्रशासन ने किसानों को त्वरित राहत देने के लिए प्राथमिकता से प्रभावित किसानांे की सूचियां तैयार करवाकर कृषि आदान अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी है। इसके तहत 33 से 100 फीसदी फसल खराबे वाले अभावग्रस्त गांवांे के प्रभावित 1 लाख 48 हजार 383 लघु सीमांत काश्तकारांे के लिए 79.27 करोड़ तथा 2 लाख 42 हजार 418 अन्य काश्तकारांे के लिए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे 308.34 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि फसल खराबे से प्रभावित किसानांे के खातांे मंे यह राशि हस्तातंरित की जाएगी।
                फसल खराबे के अनुसार मिलेगा कृषि आदान अनुदानः खरीफ फसल मंे हुए खराबे के आधार पर किसानांे को कृषि आदान अनुदान का लाभ मिलेगा। इसके तहत बाड़मेर जिले की 13 तहसीलांे के 1 लाख 19 हजार 861 लघु सीमांत काश्तकारांे को फसल मंे 75 से 100 फीसदी खराबा होने पर 66 करोड़ एवं 11 तहसीलांे के 26 हजार 191 लघु सीमांत काश्तकारांे को 11.76 करोड़ तथा 4 तहसीलांे के 2296 लघु सीमांत काश्तकारांे को 1.13 करोड़ की राशि कृषि आदान अनुदान के रूप मंे मिलेगी। इसी तरह 13 तहसीलांे के 1 लाख 96 हजार 328 अन्य किसानांे को 75 से 100 फीसदी खराबा होने पर 252.61 करोड़ एवं 50 से 75 फीसदी खराबा होने पर 10 तहसीलांे के 46 हजार 90 किसानांे को 55.73 करोड़ रूपए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे उनके खातांे मंे हस्तांरित किए जाएंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...