मंगलवार, 29 मार्च 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 2 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे

नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत भव्य सांस्कृतिक संध्या में शामिल होंगे

बाड़मेर, 29 मार्च। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी 02 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव समारोह तथा थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत महाबार में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी बुधवार 30 मार्च को बाड़मेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर पनल की बेरी (डबोई) पहुंचेगे तथा प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनल की बेरी, दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धतरवालों की ढाणी (आकली), दोपहर 3 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलेटी तथा सांय 5 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबूली में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव समारोहों में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् चौधरी महाबार पहुंच सांय 7 बजे थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के तहत महाबार के धोरों पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में शरीक होंगे। वे 31 मार्च से 2 अप्रेल तक विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर रहेगा। वे 03 अप्रेल को बाडमेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 10 बजे श्री मोहनगढ़ (जिला जैसलमेर) जाएंगे तथा पनोधर राय कॉलोनी जैसलमेर रोड़ श्री मोहनगढ में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रतिमा अनावरण समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।
-0-

अनुसूचित जाति/जनजाति के विरूद्ध अत्याचार निवारण को राष्ट्रीय हेल्पलाईन

बाड़मेर, 29 मार्च। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के सदस्यो ंके विरूद्ध अत्याचारों के निवारण के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाईन संचालित की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के सदस्यो ंके विरूद्ध अत्याचारों के निवारण के लिए संचालित राष्ट्रीय हेल्पलाईन के टोल फ्री दूरभाष नम्बर (24X7) 1800-202-1989 अथवा शॉर्ट कोड 14566 है, जो निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यालय जयपुर पर स्थित है।
-0-

बुधवार को महाबार के धोरों पर सजेगी नृत्य एवं संगीत की सांझ

 थार महोत्सव 2022

महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र करेंगे शिरकत
बाड़मेर, 29 मार्च। थार महोत्सव के अन्तिम दिन बुधवार 30 मार्च को सांय महाबार के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर सुर लय और ताल की सुरमयी सांझ सजायी जाएंगी। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र इस भव्य सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के अन्तिम दिन बुधवार 30 मार्च को प्रातः 6 बजे गडरारोड सर्किल से मैराथन दौड़, 9 बजे आदर्श स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपटा पारंपरिक खेल, 11 बजे भगवान टाउन हॉल बाडमेर में प्रशासनिक अधिकारियों से युवा संवाद तथा सांय 7 बजे महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में मथुरा, बृज, हरियाणा, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा अपनी उम्दा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। अन्त में रंगारंग आतिशबाजी के साथ थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा।
-0-

महामहिम राज्यपाल आज से दो दिवसीय बाड़मेर यात्रा पर रहेंगे

बाड़मेर, 29 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जिले की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार 30 मार्च को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे थार महोत्सव के तहत महाबार के धोरों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे बुधवार 30 मार्च को सांय 4.30 बजे वायुयान द्वारा उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से वह रवाना होकर सांय 5 बजे सांचल फोर्ट रिसोर्ट, बाड़मेर पहुंचेगे। वे सांय 7 बजे थार महोत्सव के तहत महाबार के धोरों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनका रात्रि विश्राम सांचल फोर्ट रिसोर्ट में रहेगा।
 प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल गुरूवार 31 मार्च को प्रातः 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 10.30 बजे किराडू पहुंचेंगे तथा किराडू मंदिर का दर्शन करने के बाद 11.30 बजे पुनः सांचल फोर्ट रिसोर्ट बाडमेर पहुंचेगे तथा यहां वे स्थानीय प्रशासन, आर्मी, एयरफोर्स तथा बीएसएफ के अधिकारियों के बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे सांय 4.30 बजे उतरलाई के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां से सांय 5 बजे वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
-0-

दूसरे दिन रहा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओ का आकर्षण

 थार महोत्सव 2022

क्रिकेट मुकाबले में महिलाओं ने दिखाया दमखम
बाड़मेर, 29 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में मांडना, चित्रकला, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं एवं सेफ्रोन में जायको राजस्थान रो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में महिला वर्ग में रोमाचंक क्रिकेट का मुकाबला हुआ।
महिलाओं ने दिखाया उत्साह
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में आयोजित थार महोत्सव परवान पर है। मंगलवार को कला, परम्परागत चित्र शैली के तहत भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया, इस प्रतियोगिता में कुल 70 संभागियों ने भाग लिया जिसमें रूचिका/ताराचन्द ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नफीसा/नेक मोहम्मद ने द्वितीय तथा कंचन/मांगीलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों में से जस्सी/आसूलाल प्रथम, गायत्री/मोहनलाल द्वितीय तथा सुनिल/लाधुराम व सन्तोष/कुलदीप तृतीय स्थान पर रहें। मांडणा प्रतियोगिता में शामिल 22 प्रतिभागियों में से चेतना/गोरांग जोशी प्रथम, उषा/पांचाराम द्वितीय एवं भूमि/जितेन्द्र कुमार तृतीय स्थान पर रही। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों में से उषा/पांचाराम प्रथम, कृतिका/
सुरेश वैष्णव द्वितीय तथा शिव्या/दीपक भार्गव व भावना/रतनलाल तृतीय स्थान पर रही।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दीपसिंह भाटी ने संयोजक तथा अरूणा सोलंकी, कंचन जोशी, ठगेन्द्र कुमार, विरधाराम, हेमलता चौधरी, प्रवीणा जोशी, रेखा दवे व स्वरूपदान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
स्पेशल वुमेन क्रिकेट मैच
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को महिला क्रिकेट को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में स्पेशल वुमेन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। इस मैच में नोसर की टीम ने महिला महाविद्यालय बाड़मेर की टीम को 37 रनों से पराजित किया। इस मैच में सन्तू वुमेन ऑफ दा मैच बनी। उन्होने बताया कि उक्त महिला क्रिकेट मैच आयोजन का उदे्श्य महिलाओं में खेलों के प्रति रूचि जाग्रत करना तथा ग्रामीण प्रतिभावों को मंच प्रदान करना है।
जायको राजस्थान रो
थार महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सेफ्रोन में जायको राजस्थान रो के तहत गृहणीयों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें गृहणी वर्ग में 21 तथा 4 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक चित्रा व्यास, सी.आई. रामप्रतापसिंह एवं अर्चना जोशी रहे। इस प्रतियोगिता के प्रति गृहणीयों में विशेष उत्साह देखा गया तथा उन्होने स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। गैर व्यवसायिक खाना खजाना प्रतियोगिता में मीना/भरत तापडिया ने प्रथम स्थान, त्रिवेणी चौधरी/केशरसिंह, मनीषा/महावीर जैन एवं मंजू/मनोज भूतड़ा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा रूपा/धनश्याम भूतड़ा ने तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार व्यवसायिक प्रतियोगिता में टीकमचन्द खत्री पकवानवाले प्रथम, कमल सिंघल द्वितीय तथा रिषभ सिंघल तृतीय स्थान पर रहें। इस दौरान जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, सह आचार्य मुकेश पचोरी, व्याख्याता ओम जोशी, डॉ. आदर्श किशोर उपस्थित रहे।
थार महोत्सव के दौरान स्थानीय आदर्श स्टेडियम में थार की हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने के लिए हस्तशिल्प मेला लगाया गया है, जिसमें विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
-0-
















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...