शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

फतेह खान बीसूका समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला प्रथम स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष पद पर बाड़मेर जिले में फतेह खान को मनोनीत किया गया है।

संयुक्त शासन सचिव आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग जयपुर की आज्ञा दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 अनुसार बाड़मेर जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला प्रथम स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष पद पर फतेह खान को मनोनीत किया गया है।
-0-

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 103339 नवीन मतदाताओं के आवेदन प्राप्त

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के अन्तर्गत जिले में कुल 103339 नवीन मतदाताओं के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत वे समस्त मतदाता जिन्होने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया अथवा संशोधन कराया है, वे आयोग की वेबसाइट eci.gov.in अथवा नेशनल सर्विस वोटर पोर्टल NVSP अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अपना ई-ईपीक आज ही डाउनलोड कर सकते है। जिले में 12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2022 के अवसर पर समस्त नवीन मतदाताओं को भौतिक ईपीक कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी मतदाता को भौतिक ईपीक कार्ड समय पर प्राप्त ना हो तो वे अपने बीएलओ अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 12 को

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डानुसार 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक की निर्धारित प्रपत्रों में उपखण्डवार संकलित सूचना तैयार कर 06 जनवरी तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सतर्कता समिति की बैठक 7 को

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से 07 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट 3 जनवरी तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

गणतन्त्र दिवस समारोह 2022 विभिन्न कार्यकमों के निर्धारण हेतु बैठक 4 को

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2022) के अवसर पर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 4 जनवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला कलक्टर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा राजस्व संबंधी कार्यो में जिला स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई भी मौजूद रहे।

सम्मानित होने वालों में जिला कलक्टर कार्यालय के तहसील राजस्व लेखाकार रमेश कुमार, कनिष्ठ सहायक छेलसिंह, मोहित कुमार, देवाराम, सहायक कर्मचारी दलपतसिंह एवं बंशीलाल, उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर के कनिष्ठ सहायक राजूसिंह, सोहनलाल, वीरसिंह, उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी के कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार विश्नोई, सहायक कर्मचारी पदमपुरी, तहसील कार्यालय गुडामालानी के भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश जांगिड़, कनिष्ठ सहायक गणपतलाल, पटवारी गिरधारीराम, तहसील कार्यालय शिव के कनिष्ठ सहायक नारायणराम, पटवारी भगवानाराम, तहसील कार्यालय गिड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक खेताराम, कनिष्ठ सहायक पारसमल, पटवारी नकताराम, सहायक कर्मचारी नेनाराम, तहसील कार्यालय चौहटन के भू अभिलेख निरीक्षक भूराराम चौधरी, कनिष्ट सहायक गेनाराम, पटवारी जोगाराम, तहसील कार्यालय बायतु के भू अभिलेख निरीक्षक ऊर्जाराम, वरिष्ठ सहायक प्रकाश, पटवारी मेहराजराम, सहायक कर्मचारी लूम्बाराम, उपखण्ड कार्यालय चौहटन के वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार, तहसील कार्यालय सिवाना के भू अभिलेख निरीक्षक मगाराम, पटवारी तिलोकचन्द दुबे, तहसील कार्यालय सेड़वा के कनिष्ठ सहायक हनुमानाराम, तहसील कार्यालय सिणधरी के भू अभिलेख निरीक्षक हनुवंतसिंह, कनिष्ठ सहायक देवाराम, पटवारी किशनाराम गोदारा, उपखण्ड कार्यालय रामसर के वरिष्ठ सहायक जूंजारसिंह, कनिष्ठ सहायक नीरज कुमार कर्दम, सहायक कर्मचारी ओमप्रकाश, तहसील कार्यालय गडरारोड़ के कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्रसिंह भाटी, तहसील कार्यालय समदडी के भू अभिलेख निरीक्षक भूपेश कुमार, पटवारी इन्दुबाला, तहसील कार्यालय धोरीमना के भू अभिलेख निरीक्षक रामलाल, पटवारी मगाराम, तहसील कार्यालय रामसर के भू अभिलेख निरीक्षक डाउराम गर्ग, पटवारी कमलेश कुमार, तहसील कार्यालय बाड़मेर ग्रामीण के भू अभिलेख निरीक्षक चम्पालाल, पटवारी प्रतापसिंह, तहसील कार्यालय बाड़मेर के भू अभिलेख निरीक्षक सुमेरसिंह चारण, पटवारी रामाराम, पटवारी सुमेरसिंह, तहसील कार्यालय सेड़वा के भू अभिलेख निरीक्षक हीराराम, पटवारी नेमाराम, तहसील कार्यालय धनाऊ के कनिष्ठ सहायक श्रवण कुमार, तहसील कार्यालय नोखड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक हनुमानसिंह, पटवारी खुमाराम, तहसील कार्यालय पचपदरा के भू अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम, कनिष्ठ सहायक कपिल मीणा तथा पटवारी जयपाल करीर शामिल है।
-0-







जिला निष्पादन समिति कीे बैठक आयोजित

बाड़मेर 31 दिसम्बर। जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें विद्यालयों के सुदृढीकरण एवं सिविल निर्माण के कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्यालय सुदृढ़ीकरण सहित मुख्य जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी योजना, आईसीटी लैब फेज प्रथम एवं द्वितीय में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, औपचारित शिक्षा- स्कूल कम्पोजिट ग्रान्ट, बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, कोविड-19 की पालना एवं जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा पश्चात् बन्द पड़े सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान
बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने एक जनवरी से शुरू होने वाले शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ नियमित एवं प्रभावी निरीक्षण कर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिए है।
शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए जिले में 01 जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त बड़े कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित थोक एवं खुदरा प्रतिष्ठानों पर नियमित निरीक्षण करने तथा खाद्य पदार्थो यथा दुध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सुखे मेवे एवं मसालों की जॉच एवं नमूनीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही खाद्य पदार्थो में मिालावट पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अवधि पार या खराब खाद्य सामग्री पाये जाने पर मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होने अभियान के दौरान वजन तोलने की मशीन, पेट्रोल पम्प इत्यादि पर जॉच कर विधिक माप अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
जिला कलक्टर ने कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए प्रत्येक कस्बे एवं गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक कस्बे में ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जिन्होने खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं बनवाए है, उन्हें नोटिस देकर खाद्य अनुज्ञा पत्र बनाने हेतु पाबन्द किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...