शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

सिणधरी के सोलह लोगों के लिए वरदान बना अभियान

 सफलता की कहानी


बाड़मेर, 2 अक्टूबर। जिले के सिणधरी ब्लॉक के 16 लोगो के लिए शनिवार का दिन सुकून भरा रहा। जब उन्हें प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पट्टों की प्राप्ति से मालिकाना हक मिल गया।
राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए 2 अक्टूबर को प्रारंभ किए गए प्रशासन गांवों के संग के अन्तर्गत शिविर ब्लॉक सिणधरी में ग्राम पंचायत करना में कैंप के दौरान आबादी भूमि में रह रहे 16 लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा तैयार करके मौके पर ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के द्वारा वितरित किये गये। कैंप में पट्टा मिलने से सभी लोग अपने आवास का निर्माण कर सकेंगे साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे, आबादी भूमि में पट्टा प्राप्त करने के बाद लाभार्थी रतन गिरी, खरताराम, लिखमाराम, दानाराम ,बगदाराम ,चतराराम ने बताया कि हम आबादी में कई वर्षों से निवासकर रहे हैं, हमें पट्टा प्राप्त नहीं हुआ था आज सरकार ने कैंप के दौरान हमारे पट्टे तैयार करके उपलब्ध करवाएं जिससे हम हमारा आवास निर्माण कर सकेंगे उसके साथ ही ऋण संबंधी अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे सरकार के यह कैंप जनता के लिए बहुत ही लाभदायक है।
  शिविरों में आमजन को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलता है समय व धन की भी बचत होती है सरकार का यह अभियान सभी के लिए लाभकारी साबित होगा।
-0-












अभियान जनसेवा का शाश्वत अनुष्ठान बने हर चेहरे पर मुस्कान लाएगा अभियान-विधायक

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग का शुभारंभ

प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
बाडमेर, 02 अक्टूबर। जिले में आमजन के कामों का मौके पर निराकरण करने को गांधी जयंती पर शनिवार को दो बड़े अभियानों का शुभारंभ हुआ। प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग के अभियान के दौरान हर चेहरे पर मुस्कान के उद्देश्य के लिए हर जरूरत मंद व्यक्ति का कार्य शिविर के दौरान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को दोनों अभियानो का विधिवत आगाज किया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस अभियान को जनसेवा का शाश्वत अनुष्ठान बनाने का आव्हान किया।
वहीं जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिले के प्रभारी सचिव एवं सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपसभापति सुरतान सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए तैयार करवाए गए ऑडियों एवं वीडियों का भी विमोचन किया गया। इसे स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार एवं दीप सिंह भाटी द्वारा तैयार किया गया है।
आमजन उमड़ा
जिले में शनिवार को 11 उपखंडो की पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत मुख्यालयों प्रशासन गांवों के संग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद कार्यालय बाडमेर एवं बालोतरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का शुभारम्भ हुआ। उक्त शिविरों के दौरान अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए बडी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
प्रशासन शहरों के संग
नगर परिषद बाड़मेर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का शुभारम्भ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का उनके कार्य स्थल पर ही निपटारा करने की है, इसलिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान चलाकर विभिन्न विभागों को उनके क्षेत्र में लाया गया है ताकि उन्हें अपनी समस्याओं का निराकरण करने तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर नहीं लगाने पडे एवं उनके धन एवं समय की बचत हो सकें।
वहीं संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को देने के साथ साथ मौके पर ही शिविर के दौरान उनसे योजनाओं के आवेदन लेने, तस्दीक करने तथा स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए।
101 पट्टे वितरित
नगर परिषद में शिविर के दौरान बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने पट्टों तथा पेंशन योजनाओं की स्वीकृतियों का वितरण किया। इस दौरान 101 पट्टे वितरित किए गए तथा 12 नामान्तरण, 3 निर्माण स्वीकृति, 4 लोगों को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये का लोन दिया गया।
प्रशासन गांवो के संग का निरीक्षण
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बायतु भोपजी एवं बालोतरा में मंडापुरा में आयोजित शिविरो का संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा तथा जिला कलक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को भूमि के पट्टे वितरित किए। उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने शिविर के कार्यो की जानकारी दी।
राणीगांव में जैन का जनभागीदारी का आव्हान
बाड़मेर पंचायत समिति में रानी गांव में प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया, जिसका विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण कर लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं राजीविका जिला प्रबन्धक नवला राम चौधरी ने शिविर में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान 51 पट्टे, 10 पेंशन स्वीकृति एवं 48 शौचालय स्वीकृतिया जारी की गई।
विधायको ने की भागीदारी
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिव पंचायत समिति के गूॅूगा ग्राम पंचायत में शिव विधायक अमीन खां, फागलिया ग्राम पंचायत में चौहटन विधायक पदमाराम, करमावास ग्राम पंचायत में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया। वहीं नगर परिषद बालोतरा में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया।
करना में हुआ शिविर
 जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने सिणधरी पंचायत समिति के करना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आवहान किया। वहीं उपखंड अधिकारी विरमा राम चौधरी ने शिविर के कार्यों की जानकारी दी।
-0-
































राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर शनिवार प्रातः अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, नगर परिषद सभापति दीपक माली, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयोजन समिति के पदाधिकारी महावीर बोहरा, अमित बोहरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात् रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित समारोह के दौरान गांधीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर गांधीजी के प्रिय भजनों एवं रामधुन की प्रस्तुति दी।  
इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयन्ती के उपलक्ष्य तथा आजादी के अमृत महोत्वस के तहत गांधी चौक से सद्भावना रैली निकाली गई जो स्टेशन रोड़ होते हुए अंहिसा चौराहे पहुंची। सद्भावना रैली को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयोजन समिति के पदाधिकारी महावीर बोहरा, अमित बोहरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नन्हें-मुन्हे बच्चों ने गांधी जी का रूप धारण कर उनके आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का सन्देश दिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू, श्रीमती रामेश्वरी चौधरी समेत विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-









गांधी जयन्ती पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं टॉक शो आयोजित

 गांधी के सत्य, अहिंसा,त्याग और बलिदान जैसे जीवन मूल्यों को करे आत्मसात-लोक बंधु

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। गांधी के जीवन मूल्य आज भी हमें बेहतर और सद्भावी समाज की ताकत और प्रेरणा देते हैं। यह उदगार जिला कलेक्टर लोकबन्धु ने मॉर्डन स्कूल में पोस्टर प्रदर्शनी के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किये।
ज़िला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं गांधी जी के 150 वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी और गांधी के जीवन मूल्यों पर आधारित टॉक शो का आगाज़ करते हुए जिला कलक्टर लोकबन्धु ने कहा कि गांधी ऐसी महत्मनीय प्रतिभा के धनी थे कि सारा विश्व आज उनका लोहा मानता है। बच्चों के इनोवेशन की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने अपने संबोधन में सभी को गांधी के सत्य-अहिंसा-त्याग और बलिदान जैसे जीवन मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आरम्भ गांधी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि गांधी दर्शन को समझने के लिए हमें उनके जीवन की तमाम घटनाओं पर गौर करना चाहिए कि किस प्रकार अँधेरे से डरने वाला एक बालक मोहन कैसे महात्मा तक का सफर तय करता है। रतनू ने बताया कि ट्रस्टीशिप और सर्वोदय संबंधी गांधी चिंतन गहराई में समाज की नीव को मज़बूत करने का काम करता है। टॉक शो के पेनालिस्ट के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार, सह आचार्य बीएल. धनदे, गणपत सिंह राजपुरोहित, खगेन्द्र कुमार तथा अजीत सिंह प्रमुख थे। सभी विद्वानों ने गांधी के सत्य, अहिंसा, त्याग, बलिदान जैसे मूल्यों पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. सुथार ने कहा की जब गांधी जी से किसी ने पूछा कि क्या ईश्वर सत्य है तो उन्होंने जवाब दिया सत्य ही ईश्वर है। गणपत सिंह ने कहा आज मोबाइल के दौर में आदमी सच से और दूर होता जा रहा है यह दुखद है क्योंकि सच व्यक्ति को सहज रखता है जबकि एक झूठ को छुपाने के लिए सौ झूठ बोले जाते हैं। डॉ. धनदे ने साहित्य और जीवन में गांधी के प्रभाव पर चर्चा की। खगेन्द्र कुमार और अजीत सिंह ने गांधी जी के व्यक्तित्व के महानता का बखान किया और बताया कि आज उनकी प्रासंगिकता ज़्यादा है। कार्यक्रम के जिला समन्वयक महावीर बोहरा एवं एडवोकेट अमित वोहरा ने भी विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल पिं्रसिपल श्रीमती नवनीत पचौरी ने किया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन बृजा द्विवेदी और दक्ष और श्रीमती रमा चम्पावत ने किया। गांधी के जीवन पर आधारित घटनाओं से जुडी कहानियों का वाचन शैलजा, गणेश, भाग्यश्री, रिद्धि, अदिति, अरिहंत ने किया।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान रविवार को पचपदरा में, सोमवार को 12 शिविर

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रविवार 3 अक्टूबर को बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पचपदरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं सोमवार को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत पचपदरा में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार सोमवार 4 अक्टूबर को पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण में सरणू पनजी, बालोतरा में मूंगडा, कल्याणपुर में कुड़ी, गिड़ा में गिड़ा, धोरीमना में मैयों का तला, गुडामालानी में नयानगर, रामसर में पांधी का पार, सेड़वा में भंवार, शिव में बीसूकला, पायलाकला में कादानाड़ी, सिवाना में महिलावास तथा धनाऊ में कोनरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
-0-

गांधी जयंती के अवसर पर मदरसा छात्रों ने निकाली रैली

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा मदरसा छात्रों की रैली का आयोजन किया गया।

रैली को जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान उपस्थित रहे। उक्त रैली के माध्यम से मदरसा छात्रों द्वारा गाँधीजी के आदर्शों को जीवन मे उतारने का सन्देश दिया गया। कलक्ट्रेट से रवाना हुई रैली का अंहिसा सर्किल पर समापन हुआ।
-0-




अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मनाई गांधी जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री जयंती

 बाड़मेर, 02 अक्टूबर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में गांधी जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इस अववर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। कोविड-19 गाईडलाइन की पालन करते हुए परिसर में वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के अलावा खेलकुद प्रतियोगिताएं जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैड मिंटन आदि का आयोजित किये गये।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिश्नोई ने बताया कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवनकाल से विद्यार्थी सत्य अहिंसा का पथ अपनाकर जीवन में मुकाम हासिल कर सकते है। रजिस्ट्रार कमल पंवार ने भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सादगी एवं विनम्रता के साथ भी इन्सान अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकता है तथा इन महापुरूषों का जीवन आज के युवाओं के लिए मिशाल है। इस कार्यक्रम में प्रकाश मोखा, भंवर स्वामी, भेरू सिंह चौहान, बालकिशन, जसवंत गौड़, रेखाराम आदि उपस्थित रहें।
-0-

बीदासर योजना में आवेदकों द्वारा पट्टे नहीं लेने पर होगी निरस्ती की कार्यवाही

 नगर विकास न्यास

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा अनुमोदित बीदासर आवासीय योजना में पट्टे नहीं लेने पर न्यास द्वारा योजना को निरस्त करने की कार्यवाही आरम्भ की जाएगी।
नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि नगर विकास न्यास, बाड़मेर की एम्पावर्ड समिति की बैठक दिनांक 24 अगस्त, 2018 के द्वारा राजस्व ग्राम बीदासर के खसरा नम्बर 2701/1341 एवं 2815/1341 कुल रकबा 08.17.06 बीघा भूमि के आज दिनांक तक न्यास में पट्टा विलेख जारी किये जाने बाबत् कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उक्त अनुमोदित योजना/ ले-आऊट प्लान में सृजित भूखण्डों पर पट्टा विलेख प्राप्त करने हेतु आगामी 15 दिवस के भीतर न्यास कार्यालय में ऑनलाईन/ऑफलाईन किसी भी माध्यम से आवेदन एवं निर्धारित शुल्क जमा करवा कर पट्टा विलेख प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा न्यास द्वारा उक्त ले-आऊट प्लान को निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...