बुधवार, 16 दिसंबर 2020

हर घर जुड़ेगा नल कनेक्शन से, जल जीवन मिशन सरकार की महत्वकांक्षी योजना : विश्राम मीणा

जिला कलक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की पहली बैठक

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए साल 2024 तक हर घर में पाइप के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन को सफलता प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द समस्त गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन पुनर्गठन कर 5 नए सदस्य जोड़े जाएंगे, इसके लिए ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,  कृषि विभाग, शिक्षा विभाग तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर मिशन को कामयाब बनाएंगे तथा प्रत्येक घर पहुंचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव जे.सी. व्यास ने बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई है कि समुदाय ही जलापूर्ति अवसंरचना की आयोजना, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन और रखरखाव में मुख्य भूमिका निभाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर में जल उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट विनोद भारती, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अश्विन जैन, उप निदेशक कृषि जे आर भाखर, निदेशक महिला बाल विकास विभाग प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता लिछुराम, सोनाराम बेनीवाल, हजारी राम बलवा, प्रताप सिंह, जल जीवन मिशन के जिला आईसी सलाहकार अशोक सिंह एवं पीएचईडी के अमृत बोहरा शामिल हुए।

26 दिसम्बर को जिले भर में आयोजित होगी ग्राम सभा

साल 2024 तक जिले के हर घर ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने को लेकर सरकार द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्वकांक्षी मिशन जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक के आयोजन में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने 26 दिसम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम जल एवम स्वच्छता कमेटियों का अनुमोदन करने के साथ कमेटियों के बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बैठक में ग्राम जल एवम स्वच्छता समितियों की आगामी दिनों में होने वाले ट्रेनिग प्रोग्राम को भी जल्द शुरू करवाने के लिए निर्देश जारी किए।

हर महीने के अंतिम बुधवार को होगी बैठक

जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए इसकी हर महीने समीक्षा की जाएगी। मिशन की पहली महवत्पूर्ण बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने हर महीने के अंतिम बुधवार को करने का निर्णय लिया। जिला कलेक्टर मीणा ने मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में हर गाँव ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने के 2024 के लक्ष्य को सही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

1365 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम चयनित प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड में बाड़मेर जिले में 1365 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रति ट्रेड के हिसाब से 455 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी दिनों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का वाटर सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन राजस्थान बाड़मेर जिले में यह प्रशिक्षण आयोजित करवाएगा। इससे प्लम्बिंग, इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर जैसी आधारभूत सेवाओं के सेवा प्रदाताओं का नितांत अभाव के चलते ग्रामीण अंचल के लोगों को शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। दूसरी ओर गांव का युवा उच्च शिक्षा की तरफ न बढ़ पाने एवं बेरोजगारी की समस्या भी है। इस जल जीवन मिशन में ग्रामीण व स्थानीय युवाओं को इन क्षेत्रों में आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सके।

-0-


जिला कलक्टर मीणा ने भादरेश तालाब मंे गेती से खुदाई कर अभियान की शुरूआत की

 पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान का शुभारंभ

मनरेगा से रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण के साथ परिसंपतियांे का सृजन हुआ

बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे बुधवार को मनरेगा के तहत पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की शुरूआत हुई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भादरेश तालाब मंे गेती से मिटटी की खुदाई कर अभियान की शुरूआत की। उन्हांेने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप श्रमिकांे से पूरा काम करने के दायित्व का निर्वहन कर पूरा दाम प्राप्त करने का आहवान किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि मनरेगा कुशल एवं अकुशल श्रमिकांे के लिए वरदान साबित हुई है। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। इससे परिसंपतियांे का सृजन हुआ है। मीणा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मनरेगा की बदौलत प्रवासियांे एवं अन्य लोगांे को रोजगार मिला। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकांे को उनकी ओर से किए जाने वाले काम के एवज मंे पूरा भुगतान मिले। इस अभियान के दौरान पांच-पांच के गु्रप मंे काम करते हुए श्रमिकांे को पूरी मजदूरी दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हांेने श्रमिकांे से आहवान किया कि वे निर्धारित कार्य पूरा करने का दायित्व निभाते हुए पूरा दाम प्राप्त करें। उन्हांेने कहा कि मनरेगा मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देते हुए श्रमिकांे के खाते मंे सीधे भुगतान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है जिसमंे श्रमिकांे को उनके गांव मंे रोजगार मिल रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के बारे मंे विस्तार से अवगत कराने के साथ ग्रामीणांे से रोजगार की उपलब्धता एवं जन समस्याआंे तथा मेटांे से कार्य आवंटन के बारे मंे जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की पूरे प्रदेश मंे शुरूआत की है। राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकांे को अधिकतम मजदूरी मिले। उन्हांेने कहा कि कोविड के दौरान सरकार का मनरेगा पर विशेष फोकस रहा ताकि प्रवासियांे को इसके जरिए रोजगार मिल सके। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे दैनिक मजदूरी 220 रूपए है। प्रतिदिन प्रत्येक श्रमिक को पूरी मजदूरी मिले, इसके लिए निर्धारित कार्य आवश्यक रूप से पूरा करने का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह, सरपंच प्रतिनिधि अलाराम प्रजापत ने संबोधित करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेश कविया, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन, सरपंच भूरी देवी, अक्षयदान बारहठ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मांगूदान ने किया।

जिला कलक्टर ने की शुरूआत जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने तालाब मंे गेती से मिटटी खोदकर अभियान की शुरूआत की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह ने तगारी मंे मिटटी उठवाई। ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर मीणा को उनकी मंषा के अनुरूप बेहतरीन कार्य करते हुए मॉडल तालाब निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया।

जिले भर मंे हुए आयोजनः राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान के तहत जिले भर मंे आयोजन हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारियांे ने अभियान की शुरूआत की।

-0-


गुरूवार को शिव, आडेल व बायतु फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाडमेर, 16 दिसम्बर। गुरूवार 17 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में प्रातः 10 से 12 बजे तक 33 केवी फीडर शिव, आडेल व बायतु के रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त त्रेमासिक रख रखाव के कारण 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी फीडर शिव, आडेल व बायतु की विद्युत आपूर्ति गुरूवार 17 दिसम्बर को प्रातः 10 से 12 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

आधार सीडिंग नहीं करने वाले राशन डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही

बाडमेर, 16 दिसम्बर। भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजनान्तर्गत खाद्य सुरक्षा में लाभ प्राप्त कर रहे सभी परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड राशनकार्ड में सीडेड करना अनिवार्य है।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आधार सीडिंग न्यून प्रगति वाले उचित मूल्य दुकान माणकी के प्राधिकार पत्र को तत्काल निलम्बित किया गया है, इसके अतिरिक्त निम्बसिंह हाजाणियों की ढ़ाणी, जामाराम खड़ीन एवं किशनाराम आलमसर की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था को भी आधार सीडिंग की असंतोषजनक प्रगति के कारण समाप्त किया गया है। उन्होने बताया कि नाथूसिंह/भैरसिंह उचित मूल्य दुकानदार मजल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राशनकार्डों में दर्ज वितरण के अयोग्य युनिटों की सूची प्राप्त कर निष्कासन की कार्यवाही की जा रहीं है।
उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग की कम प्रगति वाले उचित मूल्य दुकानदारों की जाँच निरन्तर विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...