मंगलवार, 30 मार्च 2021

राजस्थान दिवस के अवसर पर सजी गीत,संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांझ

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को स्थानीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर के प्रांगण में गीत, संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा उम्दा लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत फकीरा खान, मोती खां एवं जसू खां ने गणपति वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी कड़ी में ख्याति प्राप्त गायक अनवर खां ग्रुप द्वारा स्वागत गीत श्पधारो म्हारे देश....श् की उर्जावान प्रस्तुति दी गई। वहीं तालब खां ग्रुप ने होली त्योहार पर प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बींजाराम एवं भोमाराम ने लय-ताल के साथ विख्यात पाबूजी की फड़ की झलकी प्रस्तुत की। इसके बाद खातू सपेरा एवं ग्रुप द्वारा लोकप्रिय ”घूमर” लोकगीत पर गायन एवं नृत्य तथा चरी व भवाई नृत्य भी प्रस्तुति किया गया। 

वहीं शुमार खां ग्रुप ने ”गोरबंद नखरालो” की प्रस्तुति दी। इसके बाद नन्हें सुपरस्टार थानू खां ने श्सावन मे लग गयी आग..... श्, ”ठरकी छोकरो आयो रे.....” प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विरासत संस्थान भादरेस ने साजो अर्थात वादक यंत्रों की जुगलबंदी प्रस्तुत की।

इसके बाद कैप्टन आदर्श किशोर के निर्देशन में एनसीसी एवं उजास संस्थान ने साँझा प्रस्तुति दी, जिसमें स्वर्गीय दपू खां, हरीश इत्यादि को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इंडियन आइडल फेम मोती खां ने ”राजस्थान है तैयार....” तथा सारेगामा फेम जसु खां ने श्कितना सोणा तुझे रब ने बनाया... की प्रस्तुति दी। 

विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप सभापति सूरतान सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, तहसीलदार प्रेम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी द्वारा किया गया।

-0-


राजस्व मंत्री ने बायतु अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने पर की चर्चा

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बायतु सीएससी के विकास एवं मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलवाने संबंधी कई प्रस्तावों को सहमति दी गई। इस दौरान सीएससी प्रभारी जोगेंद्र चौधरी ने सीएससी में आवश्यक भौतिक सुविधाओं को जुटाने के सबन्ध में अवगत करवाया। इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ओपीडी के दौरान मरीजो की लंबी कतारें रहती है जिसके लिए मरीजों को परेशानी होती है इसको लेकर अतिरिक्त अस्थायी केबिन कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी तरह कोविड 19 में टीकाकरण के दौरान 60 साल से अधिक के उम्र के लोगो की संख्या अधिक हो जाती है इसलिए उनके बैठने व पानी की समुचित व्यवस्था के लिए प्रबन्धन किया जाए। साथ ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से बायतु में बनने वाले 75 बेंड के अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के विस्तार को लेकर सीएमसओ बाबूलाल विश्नोई व सीएससी प्रभारी जोगेंद्र चौधरी से प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान चौधरी ने कहा कि बायतु सीएचसी को मॉडल रूप में विकसित किया जाए, इस मंशा के अनुरूप अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न करवाए। 

  राजस्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में विकास कार्य करवाने के लिए दानदाताओं को प्रेरित  करें।

-0-


यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वर्चुअल उद्घाटन किया

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु तहसील मुख्यालय से भूमि के खसरा संख्या के यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम का वर्चुअल उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से हरेक खसरे की अलग पहचान होगी। साथ ही आम आदमी को सहूलियत होगी। उसको ऑन लाईन जमीन संबंधित जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा ऑन लाइन वाली तहसीलों में शुरू की जा रही है। 

इधर, वर्चुअल उदघाटन के दौरान राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, एनआईसी जयपुर से तरुण तोषनीवाल एवं टीम, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, बायतु में तहसीलदार सजना राम, गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से ऑनलाइन गूगल मैप पर पर्टिकुलर खसरे की लोकेशन देखी जा सकेगी। ऑनलाइन तहसीलों में यह व्यवस्था काश्तकारों को राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही हैं। अब कहीं भी भूमि संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व विभाग की वेबसाइट पर यूनिक नंबर डालते ही उस जमीन से संबंधित सभी जानकारी कंप्यूटर पर ही मिल जाएगी।

-0-


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री बुधवार को भाडखा आएंगे

बाड़मेर, 30 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात वक्फ, एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार सुबह 8 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 10 बजे शिव पहुंचेंगे। शिव में धरोहर लोक कला संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री 10.30 बजे शिव से रवाना होकर 11 बजे रोहिली फकीरों की ढाणी भाडखा पहुंचेंगे, जहां सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद  11.45 बजे भाडखा से रवाना होकर दोपहर 2 बजे लोहावट पहुंचेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ नवनिर्मित वन रक्षक चौकी भवन एवं नवनिर्मित आवास भवन नायब तहसीलदार लोहावट का लोकार्पण करेंगे।

-0-


जिला कलक्टर मीणा आज साप्ताहिक बैठक के दौरान करेंगे कोविड-19 वैक्सीनेशन समेत अन्य कार्यो की प्रगति समीक्षा

बाड़मेर, 30 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा बुधवार 31 मार्च को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक बैठक के दौरान विडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 

उक्त विडियों कांफ्रेन्स में जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्याल पर स्थित कलक्टेªट कांफ्रेन्स हॉल में तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के समस्त सहायक एवं कनिष्ट अभियन्ता अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।

विडियो कांफ्रेन्स के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति, जिले में पेयजल की स्थिति, अवैध जल कनेक्शन हटाने, नहरबंदी के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था, राजस्थान सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कोरोना गाईड लाईन दिनांक 21 मार्च, 2021 समेत विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

-0-


वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई गुरूवार को समीक्षा बैठक लेंगे

बाड़मेर, 30 मार्च। वन एवं पर्यावरण (स्वतन्त्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई बुधवार 31 मार्च को दोपहर 2 बजे लोहावट से प्रस्थान कर सायं 6 बजे बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेने के बाद बाड़मेर से दोपहर 2.30 बजे सांचोर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...