शुक्रवार, 26 मई 2023

कक्षा 9 व 11 प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023-24

बाडमेर, 26 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 व 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गये है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर निःशुल्क किया जा सकता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की प्राचार्या अर्चनासिंह ने बताया कि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ‘‘जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023-24’’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी 31 मई, 2023 है और परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस चयन परीक्षा हेतु पंजीकरण केवल एनवीएस की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगे।
-0-

जिले में अब तक 27 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी

महंगाई राहत कैम्पों में 5 लाख से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

4 लाख से अधिक लोगों को मिला चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ
3 लाख से अधिक लोगों को मिला कामधेनु पशु बीमा का लाभ
बाडमेर, 26 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए मंगलवार को आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 5,10,200 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 27,22,394 गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि इन शिविरों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 414672, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 414672, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 250016, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 318559, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 36915, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 344209, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 385355, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 163789, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 383366, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 10841 लाभार्थियों को पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

पति-पत्नी ने ली देहदान की शपथ

बाड़मेर, 26 मई। जिले के शिव तहसील के खितानियो को ढाणी, बीसू कला के निवासी वेदाराम मेघवाल और उनकी धर्मपत्नी वीरों देवी ने गुरुवार के देहदान की शपथ ली।

वेदाराम मेघवाल पेशे से प्राचार्य है। सोशल मीडिया से स्वप्रेरित होकर गुरुवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ आयुर्वेद महाविद्यालय बाड़मेर के शरीर रचना विभाग को अपने देहदान का शपथ पत्र विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी को सौपा।
आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी ने वेदाराम मेघवाल और उनकी पत्नी वीरों देवी के समाजोपयोगी कार्य हेतु किए गए देहदान के लिए आभार व्यक्त किया।
-0-

29 एवं 30 मई को जोधपुर में होगा मारवाड़ युवा महोत्सव

मारवाड़ की लोक कलाओं और बहुरंगी संस्कृति के होंगे जीवंत दर्शन - अध्यक्ष, राज्य युवा बोर्ड

संभाग स्तरीय कार्यक्रम में 6 जिलों के प्रतिभाशाली युवा कलाकार लेंगे भाग
अपील-युवा कलाकारों से अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग लेने की
बाड़मेर, 26 मई। मारवाड़ युवा महोत्सव के आयोजन के बारे गुरुवार को सर्किट हाउस में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री सीताराम लांबा ने प्रेस को संबोधित किया।
श्री लांबा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा दुर्लभ लोककलाओं को सांस्कृतिक संरक्षण,संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुर संभाग मुख्यालय पर मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन 29 एवं 30 मई को किया जा रहा है।इस संभाग स्तरीय कार्यक्रम में 6 जिलों के युवा कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 29 मई को युवा महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में मारवाड़ की लोक कलाओं और बहुरंगी संस्कृति के जीवंत दर्शन होंगे। ऐसे आयोजन राजस्थान की लोक कलाओं को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे।
श्री लांबा ने बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व में शेखावाटी एवं हल्दीघाटी युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें अब तक 9183 कलाकारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कलाकारों को अपनी कला कौशल के प्रदर्शन का अवसर मिल रहा हैं। जिसके माध्यम कलाकारों को नए अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही देश विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट युवाओं को समर्पित किया है। साथ राजीव गांधी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अन्य राज्यों में राजस्थान के युवाओं को भेजकर राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रचार होगा। जिससे राजस्थान के पर्यटन विकास होगा और लोक कलाएं पुष्पित -पल्लवित होगी।
श्री लांबा ने मीडिया बंधुओं और कला मर्मज्ञों से अपील करते हुए कहा कि मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे कलाकारों को महोत्सव संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, जालौर और जोधपुर के सभी प्रतिभाशाली युवा कलाकारों से आह्वान करते हुए कहा कि अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवा महोत्सव में भाग लें और मारवाड़ की कला और संस्कृति को देश एवं दुनिया में नई पहचान दिलाएं।
36 विधाओं का होगा प्रदर्शन
  सामूहिक लोकगायन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्ययंत्र, सितार, बाँसुरी, तबला, मृदंगम, वीणा, हारमोनियम, गिटार, चित्रकला, भरत नाट्यम, आशुभाषण, राजस्थान की लोक लोक कलाओं में फड, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, रावण्हत्था, भपंग आदि शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इस में भाग लेने के इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर संभाग स्तरीय  मारवाड़ युवा महोत्सव की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकते हैं।
-0-

सांगरानाडी, मदो की ढाणी और अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत पर 27 मई को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

लाभान्वितों को मिले योजनाओं का अधिकतम लाभ - पुरोहित
बाड़मेर, 26 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 27 मई को जिले में लंगेरा, गालाबेरी, वरिया वरेचा, छीतर का पार, राणासर कला, गोलिया जैतमाल, रोहिडाला, निम्बला, साता, जैसार, रामपुरा, धारणा और पनेला के साथ बोला, सांगरानाडी, मदो की ढाणी, चोचरा, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 27 मई को सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

दस वर्ष पुराने आधार में करने होेंगे पहचान और पते के दस्तावेज अपडेट

14 जून तक निःशुल्क ऑनलाईन करवा सकेते है अपडेट

बाड़मेर, 26 मई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार ऐसे निवासी जिनके आधार दस वर्ष पुर्व बने है एवं जिनमें आदिनांक तक आधार में पहचान और पते से संबंधित अपडेट व संशोधन नही करवाया है ऐसे व्यक्तियों के आधार में पहचान और पते के दस्तावेज अपडेट करवाना आवश्यक हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि दस्तावेज अपडेट करने के लिए किसी भी आधार नामांकन या अद्यतन केन्द्र पर जाकर अथवा व्यक्ति स्वयं द्वारा एमआधार पोर्टल व मोबाईल एप के माध्यम से करवा सकता है। व्यक्ति द्वारा आधार नामांकन या अद्यतन केन्द्र पर दस्तावेज अपडेट करवाने हेतु 50 रूपये का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति द्वारा एमआधार पोर्टल व मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन दस्तावेज अपडेट का कार्य 14 जून, 2023 तक निःशुल्क करवा सकता है। 14 जून, 2023 के पश्चात ऑनलाईन दस्तावेज  अपडेट हेतु नियमानुसार राशि का भुगतान ऑनलाईन करना होगा।
-0-

बाड़मेर सफलता की कहानी - शान्ति को मिली राहत, 125 दिन रोजगार के साथ 1000 रूपए पेंशन भी

बाडमेर, 26 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में हर वर्ग को राहत के साथ अनोखी सौगातें मिल रही है। पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत थुबंली में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में शान्ति देवी को आठ योजनाओं में लाभ मिलने की जानकारी देते हुए सभी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।

शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के साथ न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना का लाभ मिला। इन योजनाओं का लाभ पाकर वे बडी खुश नजर आई।
शान्ति देवी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाए आमजन के जीवन मे काफी मायने रखती है। इन योजनाओं ने आमजन में विश्वास भरा है। मुझे मिले लाभ के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद करता हुं।
-0-



बाड़मेर सफलता की कहानी - भुरी देवी को मिला आठ योजनाओं का लाभ

बाड़मेर, 26 मई। जिले में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान से कम नहीं है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चौहटन में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में भुरी देवी के लिए वरदान साबित हुआ।

शिविर प्रभारी ने बताया कि भुरी देवी को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के साथ न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना का लाभ मिला।
भुरी देवी को मिले लाभ से खुश होकर बोली कि योजनाओं से लाभान्वित होना इतना आसान कभी नही रहा। ये शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान से कम नहीं है। इस दौरान उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण घरेलु घर खर्च बढ गए लेकिन अब निःशुल्क राशन, बिजली और बडी पेंशन से काफी राहत मिलेगी।
इन सभी योजनाओं का लाभ पाकर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




आयोजन समिति की बैठक आयोजित

राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से

बाडमेर, 26 मई। जिले में 23 जुन से प्रारम्भ होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एंव शहरी ऑलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर द्वारा गठित आयोजन समिति की बैठक जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिला खेल प्रभारी अमित कुमार ने राजीव गांधी ग्रामीण एंव शहरी ऑलम्पिक खेलों के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने खेलों में पंजीकरण बढाने के निर्देश देने के साथ विद्यालय स्तर पर उपलब्ध खेल मैदान की सुची उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होने खेलों में पंजीकरण को बढाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र के युवा वॉलेटिंयर और राजीविका के सदस्यों को जोडने को कहा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खेलों में होने वाले विवाद से बचने के लिए पुर्व में ही खेलों के नियम तय करने तथा नियमों की जानकारी समय पर टीम को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने गर्मी को देखते हुए खेल मैदान में पर्याप्त छाया, पाने के पानी और मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में खेल मैदान में माइक व्यवस्था, टैण्ट व्यवस्था के साथ पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था करने के साथ भामाशाहों को आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।
-0-




जिला कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण

चखा इंदिरा रसोई का स्वाद, हुए सन्तुष्ट

बाडमेर, 26 मई। राज्य सरकार की संकल्पना ‘‘कोई भुखा ना सोये‘‘ को साकार करती राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा शुक्रवार को किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा रसोई में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने इंदिरा रसोई में लाभार्थी के पंजीकरण तथा रसोई में बने खाने का बड़ी बारीकी के साथ अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने लाभार्थी कमरूदीन, अमृत कुमार, गफूर खां, देवाराम, कंवराज और ओमकांर से बात कर मिल रहे भोजन के गुणवता की जांच की।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा इंदिरा रसोई में स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया। इस दौरान भोजन की गुणवता को लेकर सन्तुष्ट नजर आए। उन्होने नगर परिषद अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा रसोई के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य द्वार पर बैनर लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि निरीक्षण का मुल उदेश्य इंदिरा रसोई के तहत मिल रहे भोजन की गुणवता की जांच करने के साथ इसका प्रचार प्रसार करना है ताकि आमजन को इस योजना का अधिकतम लाभ मिले। इंदिरा रसोई संचालक भी इसके संचालन में उत्साह के साथ कार्या करे। उन्होने भामाशाह से अपील कि वे अपने सामाजिक उत्सवों के दौरान अपनी तरफ से भोजन करावें। अपनी खुशियों में इंदिरा रसोई को शामिल करते हुए मिष्टान वितरण करावें। इससे समाज में एक सुखद संदेश का संचार होगा। शहरों की तरह ग्रामीण स्तर पर भी इंदिरा रसोई योजना का संचालन किया जाएगा।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...