गुरुवार, 21 जून 2018

कुड़ला मंे 299 किसानांे का 42.27 लाख का ऋण माफ


                बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले की कूड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति के 299 किसानांे का 42.27 लाख रूपए का ऋण माफ कर प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
                इस दौरान यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि ऋण माफी राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम है। इससे किसानांे को राहत मिलेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। कुड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए। प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान समिति अध्यक्ष हरीराम, ऋण पर्यवेक्षक दीपाराम, समिति प्रबंधक डालूराम उपस्थित रहे।





दीर्घकालीन कृषि ऋण चुकाने पर 50 प्रतिशत ब्याज माफ


एक मुश्त समझौता योजना मंे 30 जून तक मिलेगी छूट

                बाड़मेर, 21 जून। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने वाले किसानों को राहत देते हुए अवधिपार ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक की माफी की गई है। किसान 30 जून तक समय रहते अपने कृषि ऋणों का चुकारा करे, ताकि इस योजना से लाभान्वित हो सके।
                प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि किसानों की ओर से ऋण चुकारा करने में आ रही समस्याओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उनके मुताबिक उन सभी किसानों को फायदा दिया गया है, जिन्होंने 36 प्राथमिक भूमि विकास बैंकों एवं उनकी 133 शाखाओं से दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण लिया था। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का 1 जुलाई 2017 को ऋण अवधिपार हो चुका है ऐसे किसानों की ओर से 30 जून तक ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की माफी दी गई। ऐसे ऋणी किसानों को एक और राहत देते हुए उनके दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को भी शत प्रतिशत माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसानों की मृत्यु हो गई हैं, तो मृत्यु की दिनांक से संपूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज व वसूली खर्च को पूरा माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान समय पर ऋण चुकाए एवं छूट का लाभ लें।

मनरेगा कार्याें मंे अनियमितता, गडरारोड़ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज

                बाड़मेर, 21 जून। ग्राम पंचायत बालेवा मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें मंे अनियमितता सामने आने के बाद गडरारोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस संबंध मंे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने गडरारोड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को पुलिस थाने मंे मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।
                जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, गडरारोड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने बालेवा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की मौजूदगी मंे ग्रेवल सड़क फोगिया से डूंगर सयाणी खड़ीन तक एवं खेल मैदान राउमावि बालेवा का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रेवल सड़क फोगिया से डूंगर सयाणी खड़ीन के कार्य पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं मिला। जबकि इस कार्य के लिए 98 श्रमिकांे को नियोजित करने के लिए मस्टरोल जारी किए थे। कार्यस्थल पर मस्टरोल उपलब्ध नहीं होने के साथ मौके पर कार्य मशीनांे के करवाए जाने के निशान मिले। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेवा के खेल मैदान निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान केवल तीन श्रमिक मौके पर मिले। इसमंे से एक श्रमिक नाबालिग था। इस कार्य के लिए 43 श्रमिकांे को नियोजित करने के मस्टरोल जारी किए गए थे। इन दोनांे कार्याें के मस्टरोल ग्राम विकास अधिकारी के पास पाए गए। इस संबंध मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने सरपंच ग्राम पंचायत बालेवा, ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित मेट के खिलाफ विकास अधिकारी को मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस संबंध मंे गडरारोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ कर मुख्यालय जिला परिषद किया गया है

शुक्रवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 21 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आदर्श चवा, शिव उपखंड की गूंगा, बायतू उपखंड मंे पूनियों का तला, रामसर उपखंड में कंटक का पार के अटल सेवा केन्द्र ,धोरीमन्ना उपखण्ड में कोलियाणा ग्राम पंचायत के लिए रा.उ.प्रा.वि. कोलियाणा, सिवाना मंे रानीदेशीपुरा के अटल सेवा केन्द्र एवं समदडी में भलरो का बाडा ग्राम पंचायत, चौहटन मंे धनाऊ एवं सेड़वा मंे भंवरिया, बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा। 

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर चयन के लिए बाड़मेर मंे परीक्षा 22 जून को


                बाड़मेर, 21 जून। ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति स्तर पर परीक्षा का आयोजन होगा। इस दौरान रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक केम्पस शिविर का आयोजन होगा।
                एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ उसकी आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। गुरूवार को सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित शिविर मंे 123 लोगांे ने भाग लिया। इसमंे से 84 युवाआंे का चयन किया गया। 

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 21 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी आवश्यक रूप से जीयो टेगिंग करवाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाए। ताकि बारिश के पानी को संग्रहित किया जा सके। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए विकास कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग करें। उन्हांेने सिंचाई विभाग की ओर से स्वीकृत एक कार्य को लंबे समय तक प्रारंभ नहीं करने के मामले मंे संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आडिट पैरांे का निस्तारण करने, पेंशन के नए आवेदनांे, पेंशन प्रकरणांे का सत्यापन करने तथा बंद हो चुकी पेंशन के प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने पंचायत समितिवार मुख्य समस्याआंे, मांग तथा प्रस्तावित लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि परिसंपति हस्तांतरण संबंधित सूचना रजिस्टर मंे इन्द्राज की जाए। उन्हांेने विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने, उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने एमजेएसए के तहत आईईसी मंे हुए व्यय की सूचना भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने लंबित पेंशन प्रकरणांे,  बकाया पेंशन सत्यापन प्रकरणांे तथा बंद पेंशन के प्रकरणांे के बारे मंे पंचायत समितिवार जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें, भुगतान की स्थिति के बारे मंे बताया। उन्हांेने अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने की बात कही। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के विभागवार प्रगतिरत कार्याें की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर समेत विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2018


शहर से पश्चिमी सरहद तक दिखा योग का उत्साह

जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने किया योग

बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पश्चिमी सरहद से शहर तक योग का उत्साह दिखा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, श्रीगंगानगर विधायक कामिनी जिंदल, यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने योग किया। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना एवं सेना ने योग दिवस मनाया। बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय से अंतिम सीमावर्ती चौकियांे तक आयोजित समारोह के दौरान जवानांे ने योग किया।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य एवं हनुमान डउकिया ने हजारांे लोगांे को योग करवाया। योग दिवस समारोह को लेकर लोगांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से लोगांे का प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। समारोह के दौरान सीडी प्रदर्शन के जरिए योग के संदर्भ मंे डा.नरेन्द्र कुमार ने सामान्य जानकारी दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेरा के विद्यार्थियांे ने योग की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत राजस्व राज्य मंत्री चौधरी समेत अन्य अतिथियांे ने दीप प्रज्ज्वलन के जरिए योगाभ्यास की शुरूआत की। इस दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नोडल अधिकारी डा.रणवीर राजपुरोहित, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शिरकत की। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने आमजन को संकल्प दिलाते हुए योग को दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियमित रूप से योग के जरिए हम जीवन मंे आने वाली कई समस्याआंे का समाधान कर सकते है। इस अवसर पर दिलीप तिवाड़ी ने हास्य योग करवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
                इधर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस समारोह मंे कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट एस.एस.सहरावत, कमाडेंट डा.पी.के.राय, कमाडेंट शैलेष कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सी.बी.राम,डिप्टी कमाडेंट विवेक ठाकुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस दौरान कमाडेंट शाम कपूर ने कहा कि स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न बटालियन मुख्यालयांे पर योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। सीमा सुरक्षा बल की 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार के निर्देशन मंे मगरा कैम्प बाड़मेर एवं भारत-पाक सीमा स्थित सीमा चौकियांे पर योग दिवस का आयोजन किया गया। मुनाबाव सीमा चौकी पर सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित हुआ। इस योगाभ्यास मंे सीमा सुरक्षा के अधिकारियांे, जवानांे, आरपीएफ, रेलवे के कार्मिकांे के साथ सजनानी, अकली, पदमेड़ा, रोहिड़ी एवं सुंदरा के ग्रामीण शामिल हुए। वाहिनी मुख्यालय पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल सिंह रावत ने योग को अपने जीवन मंे आत्मसात करने की बात कही। साथ ही योग के प्रचार-प्रसार का प्रण लिया ताकि सबको योग के प्रति जागरूक किया जा सके।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासन: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए। इस दौरान प्रतिभागियांे को योग करने का संकल्प दिलाया गया।
आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण: आदर्श स्टेडियम मंे चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
समारोह स्थल पर दूध एवं काढ़े की व्यवस्था: आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह स्थल पर प्रतिभागियांे के लिए केयर्न इंडिया की ओर से दूध एवं पानी तथा आयुर्वेद विभाग की ओर से काढ़े की व्यवस्था की गई। 
विभिन्न संस्थाआंे ने निभाई भागीदारी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पंतजलि योगपीठ, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आरडीओ, धारा संस्थान समेत विभिन्न संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...