शनिवार, 26 दिसंबर 2020

जिला कलक्टर ने चिकित्सालयों का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं, जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं लीलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर ने व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान मीणा ने मरीजों से रूबरू होकर चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जाना।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं लीलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री नि शुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयों, कार्यरत स्टाफ, मौसमी बीमारियों के बारे में पूछा। जिला कलक्टर मीणा ने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के साथ जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने 108 एवं 104 के संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना जागरुकता के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मीणा ने अस्पताल परिसर में मरीजों से रूबरू होकर चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...