बुधवार, 13 जनवरी 2021

को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा आयोजित

बाड़मेर, 13 जनवरी। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बाड़मेर की 59वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं बैंक प्रशासक की अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित आई.टी. सेवा केन्द्रों पर वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

आमसभा के प्रारम्भ में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों व बजट का अनुमोदन, सांविधिक ऑडिट अनुपालना की स्वीकृति, आगामी वर्ष हेतु सांविधिक अंकेक्षक की नियुक्ति का अनुमोदन, अधिकतम साख सीमा का अनुमोदन, विकास कार्य योजना को अपनाने सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की गई। आमसभा में बैंक से संबद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त जिलें में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, बुनकर सहकारी समितियों, महिला सहकारी समितियों एव अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैंक के प्रबंध निदेशक रामसुख ने सभी अध्यक्षगणों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं बैंक प्रशासन ने बैंक का 59वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में बैंक की अंश पूंजी व कोष क्रमशः 49.91 करोड व 75.72 करोड रहे, वर्ष में अमानतें 1029 करोड, ऋण वितरण 476.95 करोड एवं कार्यशील पूंजी 1785.34 करोड रही। वर्षान्त में बैंक का चालू वर्ष का शुद्ध लाभ 8.79 करोड व एकत्रित लाभ 58.07 करोड रहा। इस दौरान उन्होने कृषकों, अमानतदारों, नाबार्ड, पैक्स एवं जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बैंक प्रबंधक निदेशक द्वारा विषयवार एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2020-21 के लिए बैंक की 1750 करोड की अधिकतम साख सीमा व वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत बजट व वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। आमसभा में सेतराउ अध्यक्ष उगमसिंह, राखी अध्यक्ष अजातशत्रुसिंह, समदडी से मंगलाराम चौधरी, गुडामालानी से बाबूलाल मांजू, पायला से भैराराम गोदारा, हरसाणी से देवीसिंह, सणाउ से तनसिंह, बागावास से श्रीराम गोदारा, माडपूरा से आईदानराम चौधरी, मौखाब से अकबर खान, धारवी से गिरधरदान, लालसर से मूलाराम, पादरू से भोपालसिंह, कल्याणपुर से जेठाराम, असाडी से हन्वंतसिंह, जानपालिया से राजाराम भादू आदि ने विभिन्न समिति व बैंक हित के मुद्दों जैसे एन.पी.ए. व अवधिपार सदस्यों की वसूली व ऋण, नये सदस्यों को ऋण वितरण, किसानों हेतु नये कृषि व कम ब्याज की योजनाओं तथा पचपदरा, बाखासर, धनाउ व हरसाणी में बैंक शाखाएं खोलने आदि सुझाव प्रस्तुत किए जिन पर चर्चा की गई।
-0-






राजस्व मंत्री ने राजस्व कार्यों के आधुनिकीकरण की समीक्षा की, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के दुःख दर्द दूर करने को सरकार तत्पर - चौधरी

 पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में बाड़मेर में ऑनलाईन भूमि रूपान्तरण होगा

 बाड़मेर, 13 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि राजस्व कार्यों को अधिकाधिक रूप से आधुनिक तकनीक के जरिए ऑनलाईन करवाया जाएगा ताकि आम कास्तकारों को सुविधा हो सके। इसी के अन्तर्गत बाडमेर जिले में पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में भूमि रूपान्तरण की पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन की जाएगी। जिसे बाद में पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। राजस्व मंत्री बुधवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
 इस मौके पर उन्होने कहा कि डी.एल.आर.सी. कार्यक्रम के तहत सभी तहसीलों को ऑनलाईन किया जा रहा है एवं बाड़मेर जिले में इस प्रक्रिया के तहत चार तहसीलों को पूर्णतः ऑनलाईन किया जा चुका है। सभी राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध होने से कास्तकारों के समय एवं धन की बचत हो सकेगी। इससे प्रत्येक कास्तकार को अपने खाते की ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसी कार्यक्रम के द्वितीय फेज में सर्वे तथा रि-सर्वे के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि राजस्व कार्यों में ऑनलाईन तकनीक का प्रयोग कर राजस्व अधिकारी अधिक कुशलता से कार्य कर सकते है। मौजूदा समय में गूगल अर्थ से सैटेलाईट इमेज के जरिए किसी भी सरकारी भूमि का अवलोकन राजस्व अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर कर सकते है। उन्होने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए उसे तुरंत बैदखल कर आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
 चौधरी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की कठिनाई को दूर करने के लिए राजस्व प्रशासन को तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होनें बताया कि आने वाले समय में प्रशासन गांव के संग अभियान चलाकर लोगों को मौके पर ही कार्य निपटाकर राहत पहंुचाई जाएगी। उन्होने बताया कि इस अभियान का नोडल राजस्व विभाग को बनाया जाएगा तथा इसमें जन सेवाओं से जुडे सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
राजस्व मंत्री ने बताया कि जिले में रिफाईनरी की स्थापना के बाद बडी तादाद में उद्योगों के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर जिले में सकारात्मक माहौल बनाया जाएगा तथा उद्योग लगाने के लिए भूमि रूपान्तरण के प्रकरणों को अधिक व्यवहारिक बनाया जाएगा तथा इसमें निचले स्तर पर आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लाल फीताशाही दूर कर निवेश अनुकूल माहौल बनाया जाएगा।
इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में भाग लिया। तथा उन्हें राजस्व विभाग के कार्यों की जानकारी दी एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुसार राजस्व विभाग के आधूनिकीकरण के कार्यों से अवगत कराया।
  इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सभी उपखण्ड अधिकारी समेत राजस्व विभाग तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-






पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 21 को

बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणोंकी त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 21 जनवरी को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर कार्यालय के लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सेवा निवृत होने वाले कार्मिकों से संबंधित वांछित सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर 15 जनवरी तक भिजवाने तथा निर्धारित तिथि को बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 को

बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, मनरेगा योजना वर्ष 2021-22 के प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति समीक्षा, जीपीडीपी प्लान एवं बीपीडीपी प्लान वर्ष 2021-22 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-

विद्युत करंट दुर्घटना में ंमृत्यु होने पर माडू देवी को राजस्व मंत्री चौधरी ने डिस्कॉम की ओर से सहायता राशि का चैक सुपुर्द किया

बाड़मेर, 13 जनवरी। विद्युत करंट दुर्घटना में मिठिया तला ग्राम पंचायत लीलाला निवासी स्वर्गीय देवाराम पुत्र जगमालराम की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती माडू देवी को जोधपुर डिस्कॉम बायतु की ओर से पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि का चैक राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के हाथों सुपुर्द किया गया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए श्रीमती माडू देवी पत्नी स्वर्गीय देवाराम को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
-0-



राजस्व मंत्री ने गंगासरा नाड़ी का औचक निरीक्षण किया

बाड़मेर, 13 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार सवेरे महानरेगा के तहत बनने जा रही बायतू पनजी की गंगासरा नाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने बायतू पंचायत समिति के लाधाणियों की ढाणी में गंगासरा नाड़ी पर चल रहे कार्य को देखा तथा इसके बारे में विकास अधिकारी अमित कुमार समेत पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों से बातचीत की और कार्य की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान विकास अधिकारी व ग्राम सचिव को दिशा निर्देश देते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि परम्परागत जल स्त्रोतों को सहेजने के लिए गंगासरा नाड़ी को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने के उदेृश्य से विकास कार्य हो। उन्होने फेसिंग के कार्य को जल्द पूरा करने एवं नाड़ी के चारों तरफ सड़क निर्माण का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कार्य पूर्ण होने के बाद गंगासरा नाड़ी के चारों तरफ वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी ने पहली बार जिला प्रमुख बनने के बाद पंचायतीराज विभाग के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि प्राचीन काल से ही परम्परागत जल स्त्रोत मानव सहित पशुधन के लिए उपयोगी रहे है, इनके उचित रख रखाव एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को नाड़ी निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...