सोमवार, 29 अगस्त 2022

अल्पसंख्यकों को आबादी के अनुरूप योजनाओं से लाभान्वित करें

 पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा


बाडमेर, 29 अगस्त। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार सांय जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुपात में उनकी सभी विकास योजनाओ में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय को अनुपातः लाभान्वित करने के लिए माइक्रो मोनिटरिंग की जानी चाहिए। सरकार ने अल्प संख्यकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पृथक से अल्प संख्यक कल्याण मामलात विभाग का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है।
उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
    जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में लाभार्थियों के आंकडे निकाल कर उनमें अल्प संख्यक समुदाय के लाभान्वितों को भी सुचीबद्ध करने के निर्देश दिए। पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पश्चात् उन्होने कहा कि अल्प संख्यक समुदाय के बच्चों को उनकी आबादी के अनुपात में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित करने,अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराया जाएगा।
   उन्होने अल्प संख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू शिक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 जिला कलेक्टर ने अल्प संख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक अल्प संख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें।
  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खां ने विभाग के कार्यकलापों की जानकारी दी। इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-




आवंटित लक्ष्यों की मासिक उपलब्धि अनिवार्यता करें हासिल

बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा

बाडमेर, 29 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान भी मौजूद रहे।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वितीय वर्ष 2022-23 में अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की बिंदूवार एवं विभागवार विस्तृत समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने मासिक लक्ष्य निर्धारित कर मासिक उपलब्धि हर हाल में हासिल करने की हिदायत दी।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाने की दशा में कारण सहित अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खा ने कहा कि राजीविका परियोजना में स्वयं सहायता समूहों को अधिक प्रभावी बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए। उन्होंने कृषि श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
  इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी नखताराम ईसराम ने बीसूका कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में संबंधित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





भावी मतदाताओं का शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण होगा

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023

 बाड़मेर, 29 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान भावी मतदाता जो दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा करने वाले है, को वोटर हेल्पलाईन एप्प/एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना है। 
 जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को जिले की स्वीप कार्ययोजना भिजवाते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान नये मतदाताओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत ऑनलाईन पंजीकरण करने के संबंध में वोटर अवेयरनेस का प्रचार प्रसार करने, मतदाता सूची में जेण्डर गेप को कम करने, विशेष योग्यजन, सर्विस वोटर्स, अप्रवासी, श्रेमिक, सैक्स वर्कर्स, थर्ड जेण्डर, घुमन्तु मतदाताओं का डेटाबेस तैयार कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा मल्टीमीडिया/सोशल मीडिया कैम्पेन चलाने हेतु जिले की स्पीप कार्ययोजना की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 
-0-


वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी बुधवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 29 अगस्त। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार 31 अगस्त को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी बुधवार को जोधधुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर सांय 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सक्रिट हाउस में करेंगे। वे एक एवं 2 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात् चौधरी 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

खेलकूद बिना समेकित विकास संभव नहीं-विश्नोई

राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों का उदघाटन

689 पंचायतों में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ

 बाड़मेर, 29 अगस्त। जिले की 689 ग्राम पंचायतों में सोमवार को खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ। प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं करखाना मंत्री सुखराम विश्नोई ने बायतु में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधिवत रूप से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु भी उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनेगा। उन्होने कहा कि इन खेलों से गांवों में उत्सव जैसा वातावरण बनेगा क्योंकि इन खेलों में गांवों के हर आयु वर्ग के लोग एकजुट होकर उमंग एवं उत्साह से खेलेगे एवं विभिन्न खेल देखकर लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होने खेलों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा ग्रामीणजन से योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। 

   इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि बड़े पैमाने पर खेलों के इस आयोजन से जिले में खेल कूद का नया माहौल बनेगा एवं खिलाड़ियों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल प्रोत्साहन की जरूरत है।

 इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन आपसी भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है। उन्होने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की जनहेतिषी नीतियों एवं योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमोें का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा के समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन आज से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया मौजूद रहे।

  इससे पूर्व प्रभारी मंत्री विश्नोई ने झंडारोहण कर खेलों का विधिवत आगाज किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने बॉलीवाल मैच खेलकर खेलकूद प्रतियोगिताओ की शुरुआत की।

  इसी क्रम में सोमवार को जिले की 689 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...