सोमवार, 6 अगस्त 2018

विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वन से आमजन को मिलेगी राहत


कालूराम ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

                बाड़मेर, 06 अगस्त। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जागरूकता गतिविधियांे के जरिए मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कालूराम ने सोमवार को बाड़मेर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से कार्यभार ग्रहण किया।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाआंे की क्रियान्विति उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए वास्तविक हकदार तक फायदा पहुंचाया जाएगा। इस दौरान उन्हांेने निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज विभाग के प्रशासनिक ढ़ाचे एवं विकास योजनाआंे के बारे मंे जानकारी ली। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कालूराम इससे पहले सहायक कलक्टर टोंक, प्रोजेक्ट मैनेजर डीपीआईपी झालावाड़, उपखंड अधिकारी पीपलू, सपोटरा, पबरतसर, फतेहपुर, सुरतगढ़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक नागौर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर, आरटीओ जोधपुर, उप शासन सचिव राजस्व विभाग, उप शासन सचिव गृह विभाग के रूप से सेवाएं दे चुके है।



जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को


                बाड़मेर, 06 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 09 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

निर्धारित समयावधि मंे ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर लगेगा जुर्माना


मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के मददेनजर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 06 अगस्त। निर्धारित समयावधि मंे विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर संबंधित फर्म पर जुर्माना लगाया जाएगा। बिजली संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर उपभोक्ताआंे को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली-पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करने के कार्य मंे तेजी लाई जाए। ढ़ीले तारांे को सही करने के लिए अभियान लगातार जारी रखा जाए। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे के मददेनजर सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जलदाय एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर डोम, स्टेज, विकास प्रदर्शनी स्थल के अलावा अन्य आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए कहा। समीक्षा बैठक के दौरान उन्हांेने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था दुरस्त करने, रोड़ लाइटें सहीं करवाने, नालांे पर फेरो कवर लगवाने एवं आरयूआईडी के सहायक अभियंता को 14 अगस्त तक आवश्यक रूप से फ्लो टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने टैंकरांे से पेयजल परिवहन संबंधित बिलांे का उपखंड अधिकारी स्तर से सत्यापन के उपरांत भुगतान के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...