सोमवार, 11 सितंबर 2017

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे "ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम" के खतरों के प्रति जागरूक

                बाड़मेर, 11 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता अभियान चलाएं।

                राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वाट्स एप, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम  आदि को निर्देश देते हुए ब्लू व्हेल गेम को प्रतिबंधित कर दिया है। अतः इस गेम के खतरों से बच्चों को जागरूक करने के लिए सभी जिला सेवा प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे  पैरा लीगल वॉलंटियर, लीगल अवेयरनैस टीम, पैनल एडवोकेट्स, एनजीओ, एफटीएस सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं। जैन ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और स्कूल प्रबन्धन का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अवधिपार ऋण जमा कराने की योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

                बाड़मेर, 11 सितंबर। केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के ओवर ड्यू हुए ऋण को जमा कराने की तिथि 31 दिसंबर, 2017 तक बढ़ा दी गई है।

                सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस योजना से ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। ऐसे किसानों के लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की थी और यह योजना 30 जून तक लागू थी। अब ऐसे किसान जो 31 दिसम्बर तक ऋण का चुकारा करेंगे उन्हें दो से 9 प्रतिशत तक ब्याज दर में फायदा मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 30 जून के बाद ऐसे ऋणी जो अपने अवधिपार ऋण जमा करा चुके हैं तथा योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में ऋण के अवधिपार होने की दिनांक से राशि चुकाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग 1 लाख 65 हजार किसानों को फायदा होगा और 300 से 400 करोड़ रुपये की किसानों को राहत मिलेगी। उन्हांेने बताया कि इस योजना के तहत वे सभी कृषि एवं अकृषि ऋण सम्मिलित किए गए हैं, जो कि एक अप्रेल, 2013 या इससे पहले ही अवधिपार हो चुके हैं।

रिटनिंग अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों का उप चुनाव
                बाड़मेर, 11 सितंबर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्यों, उप सरपंचों एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 12 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रथम प्रशिक्षण वार्ड पंच के रिटनिंग ऑफिसर व प्रथम मतदान अधिकारी एवं नाम निर्देशन पत्र के लिए गन्तव्य स्थानों के लिए रवानगी होगी। इसी प्रकार 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मतदान दलों में नियुक्त समस्त कार्मिकों एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् वार्ड पंच के चुनाव के लिए गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी, 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् चुनाव हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 19 सितंबर को होगा।

                उन्होने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्ािाओं के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी उतरदायी रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना करेंगे एवं इसकी सूची उसी दिन दोपहर 3.00 बजे तक नियन्त्रण कक्ष को उपलब्ध करवाएगें।

विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

              बाड़मेर, 11 सितंबर। प्रगतिरत विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, बजट घोषणा समेत अन्य विकास योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ कार्याे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगतिरत कार्याे को आगामी दस दिवस मंे पूर्ण करवाए जाए। उन्हांेने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्रगतिरत कार्याे के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे जल संरक्षण के कार्याे को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि मंे इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए। कार्याे के समय पर पूरा नहीं होने एवं फोटो तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने को उच्च स्तर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय स्वीकृति जारी होने के तत्काल बाद कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता आर.बी.शर्मा, कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

                बाड़मेर, 11 सितंबर। भारत सरकार राष्ट्रीय सीएससी ई गवर्नेंस परियोजना के तहत बाड़मेर जिले में कॉमन सर्विस सेंटर धारकों की जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र मंे कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।
                इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कामन सर्विस सेंटर धारक सरकारी सेवाएं निर्धारित दरों पर दें। उन्हांेने कहा कि पीएमजी दिशा परियोजना में आ रही समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान में उन कक्षा नौ से बारहवीं के विद्यार्थियांे को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर लाभाविंत करें। सीएससी ई गवर्नेस जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले में प्रत्येक ग्राम पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर ग्राम स्तरीय उद्यमी डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ने के लिए डिजिटल भारत बनाने के लिए सीखो नारे के साथ पहल करे, ताकि केन्द्र सरकार की इस योजना का फायदा आमजन को मिले। 
                इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में गति लाने एवं समस्याओ से संबंध में विचार-विमर्श के साथ पीएमजी दिशा पोर्टल के बारे मंे सीएससी केंद्र धारको को प्रशिक्षण दिया गया।

सीएससी वीएलई सोसायटी का गठन : कॉमन सर्विस सेंटर धारको ने जिले में सीएससी वीएलई सोसायटी  का गठन किया गया है। जो प्रत्येक ग्राम तक सरकारी सेवाएं देने के साथ जन सेवा हित में कार्य करेगी। सीएससी ई गवर्नेस जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने बताया कि सोसायटी के सभी सदस्यों ने एक नई जन सेवा पहल करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सीएससी वीएलई की ओर से एक जरुरत मंद महिला को हर माह 500 रूपए सहयोग राशि देने का निर्णय लिया गया।

अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने और डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश

               बाड़मेर, 11 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को शहर मंे अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को स्टेशन रोड़ पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पर निर्माणाधीन गौरव पथ के डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि शहर मंे कहीं पर भी अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बाहर नहीं दिखनी चाहिए। साथ ही इसकी वजह से अगर कोई हादसा हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को निर्देशित किया कि वे स्टेशन रोड़ पर अहिंसा चौराहे से पेट्रोल पंप तक निर्माणाधीन गौरव पथ के डिवाइडर की चौड़ाई को सही करें। जिला कलक्टर ने मौजूदा समय मंे निर्माणाधीन डिवाइडर से हादसे होने की आश्ंाका जताते हुए विभागीय अधिकारियांे को मौका मुआयना करने एवं यातायात व्यवस्था के लिहाज से ही डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को पेचवर्क करवाने, गडडे भरवाने एवं सड़कांे के किनारे बबूल की झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियांे को जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने औद्योगिक क्षेत्र मंे विद्युत चोरी रोकने के साथ दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के लाभार्थियांे की सूची संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों मंे चस्पा करने के साथ सरपंच को भी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त भवन चिन्हित करने, मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं इन्द्रधनुष अभियान की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, ए.के.जैन, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


विकास कार्याे की प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करें : चौधरी

सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे बायतू भोपजी एवं लीलसर मंे होने वाले विकास कार्याें पर हुई चर्चा
                बाड़मेर, 11 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत लीलसर मंे कराए जाने वाले विकास कार्याे की संबंधित विभाग प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करवाकर भिजवाएं। ताकि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुरूप उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा सके। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, दूरसंचार, यायायात जैसी आधारभूत विकसित किए जाने के लिए संबंधित विभाग आवश्यक कार्याे का आंकलन कर विकास अधिकारी को सूचना उपलब्ध करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बायतू भोपजी आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याे मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याे मंे लापरवाही पर संबंधित अधिकारियांे की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बायतू भोपजी मंे रिक्शों के जरिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विलेज डवलपमेंट प्लान मंे हस्तशिल्प एवं उद्यानिकी के कार्याें को शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बायतू भोपजी मंे अंडरग्राडंड केबलिंग, टयूरिस्ट पैलेस विकसित करने एवं वाई फाई टावर लगाने समेत अन्य विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि बायतू भोपजी मंे दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत 21 सितंबर को कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याे के बारे मंे बिन्दूवार जानकारी दी। धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि लीलसर मंे 1245 परिवारांे का सर्वे कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, सुराराम चौधरी, नरसिंगाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...