मंगलवार, 3 अगस्त 2021

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं,उल्लंघन पर 15 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 03 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 2 अगस्त को जिले में 15 व्यक्तियों से कुल 1500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 15 व्यक्तियों से 1500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 85,096 व्यक्तियों से 1,42,32,376 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

विशाल सुकन्या समृद्धि कैम्प का आयोजन 5 को

 बाड़मेर, 03 अगस्त। भारतीय डाक विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं मिशन के तहत 5 अगस्त को उप डाकघर स्तर पर शिव, धोरीमना, सनावड़ा, बिशाला, चौहटन, रामसर, गडरारोड़, राणीगांव एवं प्रधान डाकघर बाडमेर में विशाल सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का कैम्प आयोजित किया जाएगा।

अधीक्षक डाकघर बाड़मेर मण्डल उदय शेजू ने बताया कि उक्त कैम्प में सुकन्या स्मृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री जन धन सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी एवं नये खाते खोले जायेगे। डाक विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं मिशन के तहत हर गांव में जन चेतना शिविर भी लगाये जा रहे है ताकि उक्त मिशन को आम जन तक पहुंचाया जा सके।
-0-

अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी-शाले मोहम्मद

 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत दी जाएगी स्कूटी

बाड़मेर, 03 अगस्त। राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देगी।
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विभाग ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी देने की क़वायद शुरू कर दी है। प्रदेश की 750 मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने जिले वार स्कूटी वितरण का विवरण जारी किया है, इसके तहत प्रदेश की अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने इसकी क़वायद शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है डूंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 1947 में अपने प्राणों का बलिदान करने वाली वीर बाला काली बाई भील की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना संचालित की जा रही है।
विभागीय अधिकारियों की बैठक में मंत्री ने दिए थे निर्देश
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की थी। बैठक में मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। मंत्री ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए प्रयासरत है। अधिकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित कराएं।
विभाग ने स्कूटी योजना के लिए जारी किए निर्देश
अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने प्रदेश के समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना काली बाई भील स्कूटी योजना का प्रचार-प्रसार कर जिले की छात्राओं को इस योजना के तहत लाभान्वित कराएं।
-0-

प्रभारी मंत्री ने की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 जन सेवाओं की समय पर अदायगी सर्वोपरि प्राथमिकता हो - विश्नोई

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में त्वरित राहत की हिदायत
बाड़मेर, 03 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा हैं कि संवेदनशीलता तथा पारदर्शिता के साथ आमजन की समस्या का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। वह मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान सम्बोधित कर रहे थे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि आधारभूत जनसेवाओं की अदायगी की विस्तृत समीक्षा की। वही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ तथा कल्याणकारी कार्यक्रमो की मॉनिटरिंग को परखा। बैठक के दौरान विधायक अमीन खान, मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप वन सरक्षक संजय भादु समेत प्रधान, जनप्रतिनिधि एव जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य रखते हुए जिले का सर्वांगीण विकास करावें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय योजनाओं में समय पर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसी भी योजना में नए कार्यों के प्रस्ताव लेने से पूर्व स्थानीय विधायक एवं प्रधान समेत जनप्रतिनिधियो की सहमति लेने के निर्देश दिए। वही पंचायत समितियों की बैठकों में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विश्नोई ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पश्चात् कहा कि आने वाले समय में सरकार दो बड़े अभियान प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवो के संग चलाने जा रही हैं, इनमे आमजन को बहुत बड़ी राहत पहुंचाने के लिए अभी से पर्याप्त तैयारी कर विस्तृत कार्ययोजना बना ली जाए, ताकि उस समय बड़े स्तर पर काम हो सके।
    इस मौके पर विश्नोई ने कहा कि जिले में पानी एवं बिजली की अबाध आपूर्ति के साथ चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए। उन्होने इसके लिए वर्ष भर की कार्ययोजना के साथ अधिकरियो को मुस्तेद रहने के निर्देश दिए। उन्होने अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को उनका लाभ मिल सकें।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे जिले में बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किसानों को सिंचाई के लिए दिन में विद्युत आपुर्ति कराने, बकाया कृषि विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता क्रम में जारी करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने जलदाय अधिकारियों को विभिन्न प्रोजेक्ट के कार्यों को समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय पर इन घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल आपूर्ति से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्टस के कार्य में तेजी लाने को जरूरी मानते हुए कहा कि प्रोजेक्टस के कार्य में अत्यंत विलंब से न केवल परियोजना की लागत बढ़ जाती है अपितु आमजन को भी समय पर लाभ नही मिल पाता।
  विधायक अमीन खान ने जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में महानरेगा में कार्य स्वीकृत करने पर जोर दिया ताकि जॉबकार्डधारी को 100 दिन का रोजगार मिले। वहीं जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने जल जीवन मिशन के कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे एवं इसकी प्रति सप्ताह समीक्षा भी की जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य फतेह खान के साथ ही प्रधान तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...