बुधवार, 27 अप्रैल 2022

प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करे - डॉ शर्मा

 निदेशक एड्स ने ली चिकित्सा अधिकारियो की समीक्षा बैठक

बाड़मेर 27, अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग जयपुर (ग्रुप -2) के शासन सचिव द्वारा चिकित्सा अधिकारीयो, नर्सिंग, पेरामेडिकल एवं अराजपत्रित संवर्ग के कार्मिको के सेवा सम्बन्धी समस्याओ के निराकरण हेतु जिला स्तर पर केम्प लगाकर प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देश जारी किये गये।
जिला स्वास्थ्य भवन में बुधवार को बकाया प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन निदेशक एड्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान, जयपुर डा. रविप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि अधिकारियो एवं कर्मचारियों के अवकाश, असाधारण अवकाश के स्वीकृति आदेश, संतोषजनक प्रोबेशन कल पूर्ण होने पर नियमित वेतनमान हेतु आदेश जारी करना, कर्मचारियों के 9, 18 एवं 27 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एसीपी आदेश जारी करना, चिकित्सको कार्मिको के एसीआर सम्बधी कार्य, कर्मचारीयो के लंबित वेतन आदि प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला स्तर पर केम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. रविप्रकाश शर्मा निदेशक एड्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त कार्यक्रम एवं योजनाओं की लाईन लिस्ट बनाते हुए क्रियान्वयन करने हेतु निर्दशित किया। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इससे लाभान्वितों का डाटा, निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफ्टवेयर में अपडेट रखें। इसके लिए जिला स्तर, खण्ड एवं चिकित्सा संस्थान प्रभारी द्वारा नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक आमजन को लाभ दिया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. बिश्नोई ने कोविड टीकाकरण, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में आर.के. सोनी, सतवीर लाम्बा, दामोदर मीणा अति. प्रशासनिक अधिकारी राजपत्रित अनुभाग जयपुर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी.दीपन, जिला औषध भंडार प्रभारी डॉ. संजीव मितल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ बी.एस. गहलोत, एनएचएम के डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीपीएम एनएचयुएम् अरविंद सांगवा, नवरतन सोनी, भागवान सिंह, अजय कल्याण समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु. व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि उपस्थित रहे।
-0-





13 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 2504 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिले में बाड़मेर, गडरारोड़ एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 13 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, गडरारोड़ एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में कुल 13 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 2196 बड़े एवं 308 छोटे पशुओं सहित कुल 2504 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में ग्राम मीठड़ी खुर्द, परा, जसाई, असाडा की बेरी, सागनसेरी, जूनी आटी, इंडारा, रोहली, डाबला एवं आटी गडरारोड तहसील क्षेत्र में सगोरालिया तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र में रतेऊ में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

जिला निष्पादन समिति कीे बैठक

 सघन जागरूकता अभियान चलाकर नामांकन बढाने पर जोर

बाड़मेर, 27 अप्रेल। समग्र शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें सघन जागरूकता अभियान चलाकर सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की तथा विद्यालयों में निर्माण कार्य नये सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने सघन जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक पंचायत में अनुसूचित जाति, जन जाति, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में नामांकन बढाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले ब्लॉकों में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
जिले के सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम को चरणबद्ध रूप से कार्य करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने आईटी बेस नवाचार के लिए सभी स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा। बालिका शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जिला कलेक्टर बंधु ने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने को कहा। वही जिले में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने के लिए शेष प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।  
  बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक केशरदान रतनू, अति. जिला शिक्षा अधिकारी मा. जेतमालसिंह, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एडीपीएस तनुराम राठौड, एडी नरसिंग प्रसाद जांगिड़, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...