गुरुवार, 2 नवंबर 2017

सफाईगिरी के तहत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन

बाड़मेर, 02 नवंबर। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस की ओर से आयोजित सफाईगिरी सप्ताह के तहत गुरूवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न विद्यालयांे मंे स्वच्छता विषयक विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।
सफाईगिरी सप्ताह के तहत राजकीय माध्यमिक संस्कृत स्कूल तिलकनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर, राजकीय माध्यमिक अंतरीदेवी स्कूल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रानगर समेत विभिन्न स्कूलांे मंे स्वच्छता विषयक विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां आयोजित की गई। वेदांता केयर्न स्वच्छता कार्यक्रम समन्वयक सुश्री स्रोतोस्विनी शर्मा ने बताया कि विद्यालयांे को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का उददेश्य बच्चांे के जरिए जन समुदाय मंे वातावरण निर्माण के साथ जागरूक करना है। सफाईगिरी सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयांे के करीब 1500 विद्यार्थियांे ने चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता विषयक चर्चा एवं रैली के जरिए आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। केयर्न वेदांता के भुवनेश पाठक ने प्रतियोगिताआंे के विजेता प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान केयर्न सीएसआर प्रबंधक डा.यू.बी.द्विवेदी ने व्यैक्तिक स्वच्छता, ठोस एवं गीला कचरा नियंत्रण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम मंे केयर्न की सुश्री प्रज्ञा दीक्षिती, राजकीय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत दवे, महावीर नगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चेतन चौधरी, अंतरीदेवी विद्यालय की प्रधानाचार्य राजेश मेहरवाल, इन्द्रानगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र परमार समेत विभिन्न कार्मिकांे की सराहनीय सेवाएं रही।






मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा

बाडमेर, 02 नवम्बर। अध्यक्ष मदरसा बोर्ड जयपुर के निर्देशानुसार मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि मदरसे के सदर, सचिव एवं पैरीटीचर्स को निर्देशित किया गया है कि वे मदरसों के बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला संयोजको एवं जिला सदस्यों से समन्वय स्थापित कर अल्प समय में जिला स्तर पर मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

नवम्बर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 02 नवम्बर। नवम्बर माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे बागवानी विकास समिति (आत्मा), कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे जिला स्तरीय स्थायी विद्युत समिति, दोपहर 3.00 बजे नवजीवन योजना, पालनहार योजना, निःशक्त जन कल्याण शहरी/ग्रामीण समिति एवं सायं 4.30 बजे जिला लाइन स्टॉक मेंशन समिति, पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि नवम्बर माह के द्वितीय गुरूवार 9 नवम्बर को अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन होगा। इसी प्रकार जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 13 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी। इसी दिन सायं 4.30 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। 16 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योन्स समिति एवं सायं 4.00 बजे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित कीे जाएगी। 
उन्होने बताया कि 20 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, स्कूल सलाहकार समिति, निजी विद्यालयों में फीस निर्धारण, मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। आन्तरिक सुरक्षा संबंधी बैठक 23 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगी एवं इसी दिन दोपहर 3.00 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति तथा सायं 4.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। चतुर्थ सोमवार 27 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति (अनुजा प्रकोष्ठ) एवं सायं 4.30 बजे पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समिति की बैठक होगी। इसी प्रकार 30 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा दोपहर 3.00 बजे वन अधिकार अधिनियम समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...