सोमवार, 21 अगस्त 2017

पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश

बीएसएफ एवं वायुसेना की जवानांे के कैमल सफारी दल का ग्रामीणांे ने किया स्वागत
                बाड़मेर, 21 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के कैमल सफारी दल के सदस्यांे ने सोमवार को पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली मंे महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणांे ने कैमल सफारी दल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

                सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस की अगुवाई मंे कैमल सफारी दल सोमवार प्रातः 9.30 बजे अकली गांव पहुंचा। अकली गांव मंे आयोजित कार्यक्रम मंे 151वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, सरपंच श्रीमती इंद्रा देवी एवं गणमान्य लोगों ने महिला दल की अगवानी की। कैमल सफारी दल के विद्यालय प्रांगण मंे पहुंचने पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने पुष्प-वर्षा कर और  छात्राओं ने तिलक लगा कर इन महिला जवानांे का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकली के साथ केन्द्रीय विद्यालय, जैसिंदर के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।इस दौरान दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने परिवार और समाज में लड़कियों को समान अधिकार और पुरुषों के बराबर का हक दिलाने के लिए स्त्री-शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अभिभावकों से बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय नहीं छुड़ाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम के अंत में द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों को सहयोग और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा

                बाड़मेर, 21 अगस्त।  सीएससी के माध्यम से उभरते अवसरों पर राष्ट्रीय सम्मेलन 22 अगस्त को, सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर के 25 वीएलई का दल शामिल होगा।
                सीएससी ई-गवर्नेस व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला प्रबंधक बाड़मेर चेनाराम चौधरी ने बताया  कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर जिले के 25 सीएससी धारको का दल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। जिले के काम को देखते हुए सीएससी ई-गवर्नेस ने इस वीएलई को आमंत्रित किया है, जिससे जिले के समस्त सीएससी धारको का मनोबल बढ़ेगा है. व सीएससी वीएलई दल अपनी समस्याएं भी रखेंगे। इस दल मंे भेराराम साँई धारासर, हरलालराम नेतराड़, रिड़मलराम शिवकर,विशन दान सांता, भगाराम करमावास, अशोक कुमार सरवडी, सुभाष गोदारा समदड़ी, भेराराम धारणा ,खेताराम दानपुरा, रुघनाथ राम धोरीमना, अशोक कुमार मेहलू, क्रष्ण कुमार बाड़मेर ग्रामीण, धीराराम रोहिली, राणमल राम,धर्मा राम, बाबूराम, रेखाराम,रुघाराम, देवाराम जाखड़ आईदान की ढाणी , बजरंग गौड़ समेत 25 सीएससी धारक नेशनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली में हिस्सा लेंगे।



भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

                बाड़मेर, 21 अगस्त। समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी कोई भी सूचना देगा अथवा गिरफ्तारी के लिए मदद करेगा, उसको पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

नई कृषि कनेक्शन नीति से किसानों को मिलेगा फायदा, ऊर्जा की होगी बचत

                बाड़मेर, 21 अगस्त। प्रदेश के लाखों किसानों के हितांे को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कृषि कनेक्शन नीति 2017 का अनुमोदन किया है। इस नीति से न केवल किसानों को ही फायदा होगा, इनके साथ ही साथ ऊर्जा की भी बचत होगी।
                जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस नीति में बीपीएल लघु सीमांत किसानों को 5 एचपी तक के कृषि कनेक्शन के लिए डिमान्ड जारी करने में तीन साल तक की ओवर राइडिंग प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है। यही प्राथमिकता इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर की दूरी में 5 एचपी तक कृषि कनेक्शन का आवेदन करने वाले सेम की समस्या से प्रभावित किसानों को भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कोटे का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता अपने कृषि कनेक्शन में लोड का इजाफा उस क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता के बराबर सामान्य कृषि योजना के कनेक्शन जारी होने से अधिकतम तीन साल पूरे होने की तिथी जो भी पहले हो उसके बाद करवा सकेंगे। नई कृषि नीति मे उपभोक्ता के कटे कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने के मामले में देय राशि पर ब्याज की दर 16 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की गई हैै।
चलित पम्प सेट योजना के उपभोक्ताओं को दूसरा कनेक्शन अन्य योजना में : प्रबंध निदेशक ने बताया कि नीति लागू होने के बाद सौर ऊर्जा चलित पम्पसेट योजना के तहत राज्यसरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं केा दूसरा कृषि कनेक्शन सामान्य श्रेणी में देय नहीं होकर अन्य योजना में देय होगा। ऐसे आवेदकों को लाईन तथा सबस्टेशन की कीमत देनी होगी, परन्तु टैरिफ सामान्य योजना की देय होगी।
प्रमाणित 5 स्टाररेटेड पम्प सेट पर ही मिलेगा कनेक्शन : प्रमाणित नई कृषि नीति में किसानों में 20 हॉर्स पॉवर के भार का कृषि कनेक्शन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रमाणित 5 स्टार रेटेड पम्प सेट स्थापित करने पर ही दिया जाएगा। इसके अनुसार जो उपभोक्ता अपनी स्थापित साधारण मोटर के स्थान पर 5 स्टार रेटेड मोटर लगायेंगे उन्हें सहायक अभियंता द्वारा सत्यापन करने के बाद 750 रूपये प्रति हॉर्स पॉवर के अनुदान के आगामी बिजली बिलों मंे छूट दी जायेगी। वर्तमान में कृषि नीति में जो किसान ऐच्छिक रूप से 3 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट पंप लगाते है। उन्हें 750 रूपये प्रति एचपी की दर से अनुदान मिलता है।
शहीद कोटे में कनेक्शन की सीमा हटाई : वर्तमान कृषि नीति में शहीद कोटे के तहत कृषि कनेक्शन शहीद होने की तिथी से 12 वर्ष तक देने तथा आवेदक का सम्बन्धित कृषि भूमि पर मालिकाना हक न्यूनतम 2 वर्ष तक होने का प्रावधान था। नई नीति में इस प्रावधान को हटा दिया गया है। अब शहीद कोटे के तहत किसी भी समय आवेदन कर सकते है।
किसान करा सकेंगे निरस्त पत्रावलियों को पुनर्जीवित : नई नीति के तहत किसान डिमांड नोट निरस्त होने के बाद भी 500 रूपये जमा कराकर अपने कृषि कनेक्शन आवेदन को डिमांड नोट जारी होने की तिथि से 5 साल में पुनर्जीवित करा सकेंगें। मांग पत्र जमा होने के बाद निरस्त होने वाली पत्रावलियों को पुनर्जीवित करने का प्रावधान भी नई नीति में है।
किसान स्वयं खड़ी करा सकेंगे लाइन : अब डिमांड नोट जमा कराते समय विकल्प दिये जाने पर किसान स्वयं के कृषि कनेक्शन के लिए लाइन खड़ी कराने का काम करा सकेंगे। किसान यदि निगम द्वारा अनुमोदित संविदाकार या विद्युत निरीक्षक द्वारा अधिकृत लाइसेंस धारी के जरिए कराते है तो उन्हें 750 रूपए प्रति स्पान की दर से लाभ मिलेगा।
दूसरे कनेक्शन से बिजली का उपयोग चोरी की श्रेणी में : यदि कोई दूसरा व्यक्ति कृषि कनेक्शन उपभोक्ता के कनेक्शन वाले खसरे के अलावा अन्य खसरे, खेत, परिसर या मुरब्बा में उपयोग करते पाया जाता है तो इसे विद्युत चोरी का प्रकरण माना जाएगा।

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 22 अगस्त से

बाड़मेर, 21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2017-18 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 अगस्त से रखा गया है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 22 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 23 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में 11.00 पचपदरा, सिवाना, समदडी, गिडा एवं सिणधरी तहसील तथा 23 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारें : नकाते

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 21 अगस्त। नगर परिषद एवं रूडिप शहर के सीवरेज सिस्टम को एक सप्ताह की अवधि मंे सुधार सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे रोकथाम के लिए समुचित गतिविधियां संचालित कऱने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर शिविर लगाकर काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़कांे पर पेचवर्क का कार्य अथवा जरूरत होने की स्थिति मंे पूरी सड़कांे का नवीनीकरण कराया जाए। उन्हांेने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को नगर परिषद से सीवरजेट मशीन लेकर आगामी एक सप्ताह तक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को 16 करोड़ के कार्याें के प्राथमिकता से टंेडर करवाने को कहा। उन्हांेने कुड़ला की पानी की समस्या का स्थाई सधामान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...