शनिवार, 16 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा

                बाड़मेर, 16 मार्च। बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने राजकीय महाविद्यालय में आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण, स्ट्रॉन्ग रूम के लिए कक्ष आवंटन, ईवीएम एवं वीवी पेट वितरण तथा मतगणना के दौरान की जाने वाली समुचित तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्मिकों के लिए अल्पाहार, भोजन एवं पेयजल, मतदान दलों के लिए काउंटर स्थापित करने, महाविद्यालय परिसर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 18 को

बाडमेर, 16 मार्च। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 18 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

चुनाव डयुटी में नियुक्त कार्मिक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

बाड़मेर, 16 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान चुनाव कार्य में नियुक्त, प्रतिनियुक्त समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं राजकीय तथा निजी अधिग्रहित वाहनों के ड्राईवर, क्लीनर्स, वीडियोंग्राफर, फोटोग्राफर को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है।  
डाक मतपत्र, ईडीसी प्रकोष्ठ के नोडल ऑफिसर ने बताया कि बाडमेर-जैसलमेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत चुनाव डयूटी पर नियुक्त मतदाताओं को ईडीसी के द्वारा तथा अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव डयूटी पर नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है। ईडीसी हेतु आवेदन प्रारूप 12 क में तथा डाक मतपत्र हेतु आवेदन प्रारूप 12 में भरकर प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ फोटोयु क्त मतदाता पहचान पत्र एवं चुनाव नियुक्ति आदेश की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करनी होगी। उन्होने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 25 मार्च से प्रारम्भ होगा। आवेदन प्रारूप 12 व 12 क प्रशिक्षण स्थल पर वितरण, संग्रहण किये जाएगें। सभी प्रशिक्षणार्थियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र एवं चुनाव नियुक्ति आदेश की छाया प्रतियां आवश्यक रूप से अपने साथ लानी होगी।

वोट करण सारूं, नुंतो देवे मारू शुभंकर का लोकार्पण

बाड़मेर जिले में मारू देगा मतदाता जागरूकता का संदेश

बाड़मेर, 16 मार्च। रेगिस्तान में आमजन के सुख दुःख का साथी ऊंट इस बार मारू के रूप में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदान के लिए प्रेरित करेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने शनिवार को बाड़मेर जिले के लिए शुभंकर वोट करण सारूं, नुंतो देवे मारू का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि यह शुभंकर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 29 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत मतदाता मतदान करें, इसको लेकर जिले में स्वीप मोबाइल वैन के जरिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। रंगोली, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रदर्शन से भी आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करें।
मारू शुभंकर क्यों: बाड़मेर जिले में रेगिस्तान का जहाज ऊंट आमजन की रोजमर्रा जिंदगी का अभिन्न अंग है। यह पेयजल एवं घरेलू सामान के परिवहन के साथ ग्रामीणों के आवाजाही में काम आता है। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहद पार से होने वाली तस्करी, घुसपैठ एवं संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए ऊंट पर गश्त करते है। बाड़मेर में काफी तादाद में उंठ है। ऐसे में इसको मतदाता जागरूकता के लिए शुभंकर के रूप के चयनित किया गया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...