शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

शहीद दिवस कल, मौन के बाद होगा शांति मार्च

 बाड़मेर, 28 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘‘शहीद दिवस‘‘ के अवसर पर 30 जनवरी को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सचिव जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी (शहीद दिवस) के अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे स्थानीय अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल तक चयनित 75 युवाओं के साथ शांति मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सायं 4 बजे ‘‘विश्व के गांधी‘‘ विषयक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर के गांधीवादी विचारकों/समन्वयक आदि को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड/ओमिक्रोन गाईडलाईन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीसी के माध्यम से जोड़ा जाना है। उन्होने उक्त निर्धारित वर्चुअल कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों को भी सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल स्थित वी.सी. कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

हर हाल में हो शत फीसदी डबल डोज कोरोना टीकाकरण

 राजस्व अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर, 28 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफेंन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री कार्यालय समेत ऑनलाईन/ऑफलाईन प्राप्त प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में चारागाह एवं गोचर भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने राजस्व अधिकारियों को चारागाह आबादी भूमि नियमितीकरण के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए शत-प्रतिशत डबल डोज वेकशीनेशन के निर्देश दिए। वही चिरंजीवी योजना में पंजीयन से वंचितों के नाम जुड़ाने की हिदायत दी। उन्होंने जनाधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक कार्य को भी तत्परता से निपटने के निर्देश दिए। उन्होने आदान अनुदान का प्राथमिकता से वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह सहायता राशि भुगतान के बकाया प्रकरण शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बकाया राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री कार्यालय समेत उच्चाधिकारियों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त ऑन लाईन/ऑफलाईन प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने छः माह से अधिक लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर पैण्डेन्सी शून्य करने को कहा। उन्होने आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा प्रकोष्ठों का गठन करने तथा विधानसभा प्रश्नों के समय पर जवाब भिजवाने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार वीसी से जुड़े रहे।
-0-




इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने संबंधी बैठक 31 को

 बाडमेर, 28 जनवरी। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों तथा सूचना एवं प्रसारण में इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा व समन्वय बनाये रखने बाबत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलकटर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर वांछित सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 2 फरवरी को

 बाड़मेर, 28 जनवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रधान श्रीमती पवन कंवर की अध्यक्षता में पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सड़क संबंधी समस्याओं पर चर्चा, पंचायती राज को हस्तानान्तरित विभागों के कार्यो पर चर्चा, ग्रामीण विकास योजनाओं पर चर्चा, वर्ष 2022-23 की महात्मा गांधी नरेगा वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मौन धारण कार्यक्रम रविवार को

 बाड़मेर, 28 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम रविवार 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय अंहिसा चौराहा (रेलवे स्टेशन) पर आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 31

 बाड़मेर, 28 जनवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम पर्ष 2021-22 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह दिसम्बर, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक प्रगति सूचना ई मेल आईडी बचवण्इंत/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...