सोमवार, 23 नवंबर 2020

विवाह संबंधी आयोजनों पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

 100 से अधिक लोग एकत्रित होने पर लगेगा 25 हजार का जुर्माना

आयोजनकर्ता को विडियोग्रामी कराना अनिवार्य

बाड़मेर, 23 नवम्बर। विवाह संबंधी आयोजन हेतु आमंत्रित अतिथियों की संख्या को नियंत्रित करने एवं नवीन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बाड़मेर एवं बालोतरा शहर तथा जिले में विवाह संबंधी आयोजनों पर निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

बाड़मेर शहर के विवाह स्थलों की निगरानी के लिए नोडल अधिकरी

जिला मजिस्ट्रेट मीणा ने आदेश जारी कर राणी रूपादे संस्थान गेंहू रोड, बालारख भवन पनघट रोड़ पुष्करणा भवन, विश्वकर्मा सर्कल के पास सुनारों का नोहरा पुराने पावर हाउस के पास, सुथार समाज नोहरा विश्वकर्मा सर्कल के पास, प्रजापत सभा भवन इन्द्रा कॉलोनी, ढाढ महेश्वरी पंचायत भवन लक्ष्मीपुरा एवं गौड़ ब्राहमण छात्रावास विश्वकर्मा सर्कल के पास विवाह स्थलों के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि भास्कर भवन सोन नाडी, जैन भवन सोन नाडी, जैन न्याति नोहरा पीपली के पास ढाणी बाजार, सुनारों का नोहरा चिन्दरियों की जाल के पास एवं खत्री समाज नोहरा नरगासर के पास विवाह स्थलों के लिए तहसीलदार बाड़मेर, कल्याणपुरा ग्राउण्ड, हाटों वाला नोहरा तेलियों का वास वार्ड सं 3, गोलेच्छा ग्राउण्ड प्रताप जी की पोल, आराधना भवन प्रताप जी की पोल एवं महावीर चौक गर्ल्स स्कूल के पीछे के लिए विकास अधिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होने बताया कि महेश्वरी भवन हाई स्कूल रोड, अग्रवाल भवन हाई स्कूल के सामने, अग्रसेन भवन सुमेर गौशाला के पास, गौशाला ग्राउण्ड शिव कुटिया, हाई स्कूल ग्राउण्ड एवं सिंधी धर्मशाला गुरूद्वारा के पास रेल्वे स्टेशन के सामने के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास परियोजना बाड़मेर, सामुदायिक सभा भव 80 फीट रोड महावीर नगर, सिंधी पंचायत भवन आदर्श स्टेडियम के पास, अम्बेडकर भवन महावीर नगर, जीनगर मोहल्ला, सिंधी धर्मशाला महावीर नगर एवं आदर्श स्टेडियम मैरिज हॉल के लिए सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर, एम.आर. गार्डन, इंद्रप्रस्थ गार्डन महाबार रोड, संतोषी होटल के सामने ग्राउण्ड, रेलवे गोदाम के पास ग्राउण्ड गांधी नगर, राजपूत सभा भवन किशनपुरा एवं माली समाज भवन शास्त्री नगर के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बालोतरा के लिए नोडल अधिकारी

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार ब्रहम खत्री समाज भवन वार्ड नम्बर-18, खेतेश्वर भवन पचपदरा रोड, सेठ शम्भुमल सिंधी पंचायत भवन, सिंधी कलाल पंचायत भवन, परिहार सेवा सदन नेहरू कॉलोनी, होटल निलम इन, होटल महावीर इंटरनेशनल, होटल सिंटी स्कॉयर, श्री चारण समाज भवन मुगडा रोड़ एवं श्री राजपुत समाज मुगडा रोड के विवाह स्थलों के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लेक व्यू, जसोल इंडस्ट्रियल एरिया, रिषभ रिसोर्ट जसोल, पारस भवन, हिमाडा रिसोर्ट, रॉयल रेजिडेन्सी नोकोडा रोड हिमाडा, लेक व्यू, लाल बाग एवं गोल्डन विला नाकोडा के लिए उप तहसीलदार जसोल, अग्रवाल पंचायत भवन वृदावन बगेची, बलदेव जी की पोल, अग्रवाल समाज भवन वाई पास रोड, महावीर वाटीका, जैन छात्रावास वार्ड नम्बर 7, भैरव भवन वार्ड न. 9, मेलोडी गार्डन, ओसवाल समाज भैरू भवन, अग्रसेन सेवा समिति बालोतरा, फोर सीजन रिसोर्ट, किंग्स वीला बाईपास रोड रीजन के लिए विकास अधिकारी बालोतरा, अग्रवाल पंचायत बाबु भवन, हनुमंत भवन, माहेश्वरी समाज भवन बाडमेर कलेण्डर के पास, डूंगर भवन, वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर, ममता गार्डर खेड रोड, श्रीमाली समाज भवन खेड रोड एवं श्री देवासी समाज भवन के लिए आयुक्त नगर परिषद बालोतरा तथा श्री घांची समाज भवन गायत्री चौक, श्री प्रजापत समाज कुम्हारों का चौक, न्यू तैरा पंथी समाज भवन, ओसवाज समाज आदेश्वर भवन, ओसवाल समाज महावीर भवन, माली समाज बगेची उम्मेदपुरा, माली समाज भवन गांधीपुरा एवं चारण समाज भवन समदडी रोड के लिए तहसीलदार पचपदरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मैरिज गार्डन एवं स्थलों के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा उपखण्ड अधिकारी द्वारा नियुक्त किये अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होनें उक्त नियुक्त नोडल अधिकारियों को उनको आवंटित किये गए स्थलों पर सतत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होने उक्त स्थानों पर होने वाली शादी, पार्टी, कार्यक्रम आदि की प्रत्येक दिन की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी को देने तथा विवाह समारोह की अनिवार्य रूप से विडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए है।

विवाह आयेजन के संबंध में आवश्यक शर्ते

उन्होने बताया कि विवाह आयोजन के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देना अनिवार्य है। विवाह कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे फेस मास्क, सामाजिक दूरी, सेनेटाईजन की उपलब्धता, थर्मल स्कैनिंग आदि की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने बताया कि आमंत्रित किये गये मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी। नो-मास्क नो-एंट्री की पालना सुनिश्चित करनी होगी तथा विवाह समारोह के आयोजनकर्ता को आयोजन की अनिवार्य रूप से विडियोग्राफी कराना आवश्क होगा।

अवहेलना पर वसूला जाएगा जुर्माना

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत जारी नियमों की अवहेलना पर निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के प्रावधानानुसार विवाह समारोह का आयोजन बिना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना दिए करने, सामाजिक दूरी नहीं रखने, फेस मास्क नहीं पहनने, सेनेटाईजर की उपलब्धता नहीं रखने पर 5000 रूपये का जुर्माना तथा किसी भी विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों की भीड़ होने पर 25000 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए है।

-0-

मतदान दल में नियुक्त कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी

 बाड़मेर, 23 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दलों में नियुक्त दो कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण पर अनुपस्थित रहने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायत समिति चौहटन हेतु मतदान अधिकारी नियुक्त छगनलाल पैराटीचर रा.प्रा.वि. प्रेमानाणियों की ढाणी सेड़वा तथा पंचायत समिति रामसर हेतु मतदान अधिकारी नियुक्त मुश्ताक अली पैराटीचर रा.प्रा.वि. भीलों की ढाणी भंवार सेड़वा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 22 नवम्बर को अंतिम प्रशिक्षण के लिए राजकीय पीजी कॉलेज बाड़मेर में उपस्थित नहीं हुए जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्होने चुनाव ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक कार्य में लापरवाही पर उक्त कार्मिकों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सेड़वा के जरिये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एकतरफा कार्यवाही प्रारम्भ करने की चेतावनी दी है।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के प्रथम चरण का निर्वाचन

बाडमेर, 23 नवम्बर। जिले में प्रथम चरण के तहत सोमवार को चौहटन, धनाऊ, रामसर, गड़रारोड़ एवं फागलिया पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन हेतु मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रातः से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमडने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होने रामसर, गागरिया, हाथमा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान के दौरान मतदाताओं से एक साथ इकट्ठा न रहकर आपसी दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
-0-





चुनाव पर्यवेक्षक बुनकर ने लिया मतदान व्यवस्थाओं का जायजा

बाडमेर, 23 नवम्बर। जिले में प्रथम चरण के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के दौरान सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बुनकर निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर ने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक बुनकर ने फागलिया पंचायत समिति के पनोरिया और फागलिया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
-0-




व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला कलक्टर ने रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 रबी 2020-21 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

बाडमेर, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सोमवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले में रबी फसलों के फसल बीमा के प्रचार प्रसार हेतु रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ जिले के सभी गांवों में पहुंचकर फसल बीमा के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान उप निदेशक कृषि (वि.) डॉ. जे.आर. भाखर, सहायक निदेशक कृषि (वि.) विरेन्द्रसिंह राठौड एवं एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उप निदेशक कृषि (वि.) जे.आर. भाखर ने बताया कि जिले में रबी फसल 2020-21 के लिये जीरा, इसबगोल, सरसों, गेहॅू, चना आदि पांच फसले रबी 2020-21 में अधिसूचित की गई है जो तहसील/पटवार सर्किलवार अलग-अलग है। उन्होने बताया कि फसल बीमा की अन्तिम तिथी 15 दिसम्बर, 2020 है। जिले के लिए एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी इण्डिया लिमिटेड अधिकृत की गई है जिसका टोल फ्री नम्बर 1800116515 है तथा कम्पनी का जिला प्रतिनिधि कृषि विभाग बाडमेर के कार्यालय में उपस्थित है।
उन्होने बताया कि अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी किसान योजना के तहत कवर किये जाने वाले है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते है उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिए 8 दिसम्बर,2020 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिये स्वीकृत/नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण का अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा। इसी प्रकार अऋणी कृषक जिस बैंक शाखा में खाता हो, सीएससी, एआईसी के क्षेत्रीय, कार्यालय या एआईसी द्वारा अधिकृत बीमा मध्यस्थ से सम्पर्क कर बीमा करवा सकते है।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...