मंगलवार, 18 जुलाई 2023

अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश 30 जुलाई तक

बाड़मेर, 18 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 की अवधि में कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं व पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थाएं व्यवसायिक संस्थाए आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यक मामलात विभाग कि ओर से कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं व पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थाएं व्यवसायिक संस्थाए आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 05 राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास इस शैक्षणिक सत्र 2023-24 से संचालन किये जा रहे है जिसमें राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास जिला मुख्यालय बाड़मेर, राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास जिला मुख्यालय बाड़मेर, राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास ग्राम कोनरा ब्लॉक चौहटन, राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास गडरारोड, राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास केशुम्बला भाटियान (गिड़ा) शामिल है। बाड़मेर में प्रत्येक छात्रावास में 50-50 बैड छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज सहित 30 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बाड़मेर में कार्यालय समय में जमा करवा सकते है।
-0-

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीखे बच्चो के विकास के आयाम

बाडमेर, 18 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधी चौक मे आंगनबाड़ी कार्यकताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 31 महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया उन्होंने 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा थीम बेस आधारित शिक्षा को किस तरह से आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रभावी तरीके से दे सके, इसकी जानकारी प्राप्त की। शर्मा ने बताया कि पोषण टेकर पर नित्य प्रति दिन किए जाने वाले कार्य को समय पर संपादित करें। सर्वप्रथम आधार वेरिफिकेशन और मोबाइल वेरीफिकेशन करना अति आवश्यक है। इसी के साथ पोषण टेकर पर एमसीएच अंडे का अंकन तथा सीबीआई इवेंट की गतिविधि को उसी दिन पोषण टेकर पर चढ़ाना साथ ही गर्भवती महिला गायत्री माता तथा 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को चंद्रपुर एकम राशन प्रत्येक माह की 1 तारीख और 15 तारीख को ही वितरण किया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं के कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु आयोजित किया गया है। इस प्रकार कार्यकर्ता अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाकर बच्चों के साथ साल्हापुर शिक्षा को बखूबी अच्छी तरह से संपादित कर सकेगी साथ ही उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन का वितरण कार्यकर्ताओं को फरवरी 2023 तक का करने के निर्देश दिए। जिसकी ऑनलाइन प्रविष्टि करना अति आवश्यक है। कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुसार कार्य को सही समय पर संपादित करें और 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को केंद्र पर ही गरम खाना देना सुनिश्चित करें।
अजीम प्रेमजी संस्थान से आए आसिमा गुप्ता आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधि आधारित परिचय सत्र लिया जिसमें बताया कि परिचय गतिविधि तीन प्रकार से होती है प्रथम तेज नाम बोलना, द्वितीय एक्शन के साथ नाम बोलना, तृतीय अपने नाम के साथ हाव भाव जोड़ना संख्या अंक ज्ञान संख्या के साथ हाव भाव से जोड़ने का कौन से विकास में जुड़ेगा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सारी गतिविधि स्वयं करके दिखाएं तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के साथ हम किस प्रकार परिचय सत्र आरंभ कर सकते हैं अवगत कराया। वही अजीम प्रेमजी से श्रुति ने भाषाई कौशल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कविता को भाषा के साथ कैसे जोड़ा जाता है इसी के साथ कार्यकर्ताओं से भी कुछ कविताएं अपने अनुभव के आधार पर बताई गई
प्रशिक्षण में सरिया ने टी.एल.एम. निर्माण के लिए कुछ सामग्री कार्यकर्ताओं के लिए जिससे कार्यकर्ता कुछ भाषाई कौशल हेतु दो कविताओं का निर्माण कर इस चार्ट पर अंकित करें। वही डीडी ऑफिस से चंद्रकांत जी कल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना का ऐप किस प्रकार डाउनलोड होता है समझाया गया।
-0-

हरित कृषि परियोजना की तकनीकी सहायता समूह की बैठक आयोजित

हरित कृषि परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बने कार्ययोजना - पुरोहित

बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता मे मंगलवार को हरित कृषि परियोजना की तकनीकी सहायता समूह (TSG) की बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक मे राष्ट्रीय मरू उद्यान मे आने वाले एवं समीपस्थ 72 गांवो मे प्लान ए की कार्य योजना एवं डीएनपी क्षेत्र के उच्च प्राथमिकता वाले 15 गांवो मे प्लान बी की कार्य योजना बनाये जाने संबंधी विभिन्न विभागो यथा वन, कृषि, पशुपालन, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण, कृषि विज्ञान केन्द्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभागों के जिला अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निर्देशित किया कि हरित कृषि परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागो द्वारा संचालित कार्यक्रमों का परियोजना क्षेत्र मे अधिकाधिक क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना बनाई जाये।
जिला परिषद कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि डीएनपी क्षेत्र मे जैव विविधता को संरक्षित रखते हुए विभिन्न विभागो द्वारा वर्तमान मे संचालित की जा रही योजनाओं का समयबद्ध कार्य योजना बनाई जानी है, साथ ही उच्च प्राथमिकता वाले 15 गांवों में परियोजना उद्देश्यों की पूर्ति के सापेक्ष आवश्यक गतिविधियां (जो वर्तमान मे संचालित कार्यक्रमो से बाहर हैं) की वर्ष 2023-24 में क्रियान्विति हेतु कार्य योजना तैयार की जानी है के संबंध मे प्रस्तुतीकरण दिया।
अन्त मे जिला कलक्टर द्वारा उपरोक्त कार्य योजना क्षेत्र भ्रमण कर आगामी शुक्रवार तक प्लान ए एवं बी की कार्य योजना पूर्ण रूप से तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
उक्त बैठक में वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मरूका, उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक बनवारीलाल, कृषि अधिकारी पदमसिंह भाटी, केवीके दाता के प्रभावी वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री उपस्थित रहे।
-0-

स्वाधीनता दिवस समारोह-2023 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक 19 जुलाई को

बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त, 2023 को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण करने हेतु बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण करने हेतु बुधवार को
दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने उक्त बैठक में सभी अधिकारियों को निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्रीय पर्व के लिये कार्यक्रमों का निर्धारण किया जा सके।
-0-

 

ईवीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बाडमेर, 18 जुलाई। निर्वाचन विभाग तथा जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के दिशानिर्देशों की अनुपालना में सिवाना विधानसभा क्षेत्र में चुनावों में जगभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को ईवीएम प्रदर्शन वैन को स्वीप प्रभारी एवं विकास अधिकारी हनुमानराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सिवाना विकास अधिकरी हनुमानराम ने बताया कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र के चुनावों में जगभागीदारी को बढ़ावा देने एवं लोगों में ईवीएम एवं वीवीपेड जनजागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र सिवाना की ग्राम पंचायत मिठोड़ा से ईवीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मिठोड़ा में आमजन को जागरूक करने के लिए ईवीएम एवं वीवीपेड का प्रदर्शन कर जनता को वोट देने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान भू निरीक्षक तथा वैन प्रभारी सांवलाराम, व्याख्याता सुजाराम तथा समस्त बी.एल.ओ. उपस्थित रहें।
-0-

नगर परिक्रमा में आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु बैठक 19 जुलाई को

बाड़मेर, 18 जुलाई। नगर परिक्रमा के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में बुधवार को दोपहर 3 बजे  जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बैठक में नगर परिक्रमा के दौरान एवं विश्राम स्थल पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था एवं जन सुविधाएं उपलब्ध कराने व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी । उन्होंने उक्त बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की बैठक 19 जुलाई को

बाड़मेर, 18 जुलाई। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के संबंध में बुधवार को बैठक आयोजित की जाएगी।

बालोतरा के सहायक श्रम आयुक्त रामचंद्र गड़वीर ने बताया कि उक्त बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक के साथ जिला कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत जिले को आंवटित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के संबंधित अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे।
-0-

महिला समाधान समिति की बैठक 19 जुलाई को

बाड़मेर, 18 जुलाई। जिले के असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण हेतु जिला स्तर पर गठित महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को सायं 04.00 बजे आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता उपनिदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में  जिला कलक्टर चौम्बर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे।
-0-

राज्य महिला आयोग ने ली समीक्षा बैठक

महिला अधिकारों के लिए जागरूकता जरूरी - रियाज

बाड़मेर, 18 जुलाई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज ने महिला अधिकारो और उनसे जुड़ी योजनाओ के लिए व्यापक जागरूकता की आवयश्कता जताई है। वह मंगलवार को सर्किट हाउस में जिले में महिलाओ से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर रही थी। इस दौरान आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल भी मौजूद रही।
  इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष श्रीमती रियाज ने कहा कि महिला अधिकारों की रक्षा के लिए उनमें जागरूकता होना अत्यावश्यक है, महिलाएं शिक्षित होकर न केवल अपने अधिकारों की रक्षा कर सकती है अपितु अपने परिवार का भी बेहतर संरक्षण कर सकती है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारों की जागरूकता एवं महिला उत्पीड़न के मामलों की जानकारी के लिए आयोग स्वयं सभी जिलो में जा रहा है तथा वहां की विशेष परिस्थितियों का अध्ययन कर तदनूरूप रणनीति बना रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग के समक्ष आने वाले प्रकरणों का समयबद रूप से निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती रियाज ने कहा कि पुलिस के समक्ष जैसे ही कोई महिला फरियाद लेकर आती है तो उसे तुरन्त राहत प्रदान करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कड़ी तथा त्वरित कार्यवाही की जरूरत है ताकि समाज में महिला अत्याचार की रोकथाम का सन्देश जाए। उन्होने कहा कि महिलाएं उत्पीडन से राहत पाने के लिए घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 का सहारा लेकर बिना धन खर्च किए न्याय प्राप्त करे। उन्होंने इस अधिनियम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया ताकि प्रताडित महिलाएं इस अधिनियम के तहत संरक्षण प्राप्त कर सके।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे थानों में महिला डेस्क के माध्यम से महिलाओ से संबंधित कानूनों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि इसका पीड़ित महिलाएं अधिक उपयोग कर सके।
आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे शिक्षित होकर अधिक सशक्त बने। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे महिला उत्पीडन के मामलों को गम्भीरता से लेकर उसमें समय पर राहत दिलायें।
आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी महिला उत्पीडन के मामले में आयोग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दी ग त आनंद, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...